Rajsamand-12 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-12 नवंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने इस्तांबुल में हरित क्षेत्र निवेश वार्ता में लिया भाग

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने 08 से 10 नवम्बर तक इस्तांबुल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हरित क्षेत्र निवेश वार्ता में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस कार्यक्रम में 42 देशों के 400 सांसद एवं विधायकों के साथ 150 से अधिक वित्त विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। जलवायु संसद और संयुक्त राष्ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूएनआईडीओ) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस वार्ता का उद्देश्य जलवायु वित्त परियोजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हरित निवेश को प्रोत्साहित करना था।

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने जलवायु परिवर्तन पर भारत की प्रतिबद्धता और इस क्षेत्र में किए जा रहे निवेश पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य को लेकर पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। इस वार्ता में ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक समान भविष्य’ की अवधारणा पर आधारित सार्थक चर्चाएं हुईं। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा कि "राजस्थान में हरित ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। मानवता के उज्जवल भविष्य के लिए हमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक रूप से प्रतिबद्ध होना होगा।"

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने बताया कि भारतीय रेलवे ने वर्ष 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए देश भर में रेल मार्गों के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। 90% अधिक रेलमार्गों का विद्युतीकरण किया जा चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार इस परियोजना को प्राथमिकता दे रही है, जो भारत के हरित ऊर्जा प्रयासों के अनुरूप है।

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि भारतीय रेलवे के शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई पहल की जा रही हैं, जिनमें ऊर्जा उत्पादन में स्वच्छ और नवीकरणीय स्रोतों का उपयोग शामिल है। रेलवे विद्युतीकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी रेलवे परिसरों में ऊर्जा कुशल उपकरणों का प्रयोग किया जाए, जिससे कार्बन फुटप्रिंट में कमी लाई जा सके। 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य भारत को वैश्विक मंच पर जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक अग्रणी देश के रूप में स्थापित करेगा।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने इस अवसर पर विशेष रूप से हरित निवेश क्षेत्रों के महत्व पर जोर देते हुए वित्तीय प्रबंधन को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया। सम्मेलन के समापन उद्बोधन में उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए जलवायु परिवर्तन के समाधान में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया। एक समग्र दृष्टिकोण अपनाते हुए विश्व के सभी देश पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे सकते हैं।

News-सिर्फ सब्सिडी वितरण तक सीमित न रहें, अधिकाधिक किसानों को उद्यान विभाग की योजनाओं से लाभान्वित करें :जिला कलक्टर

राजसमंद 12 नवंबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट सोसायटी की बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हमारा काम सिर्फ सब्सिडी वितरण तक सीमित नहीं है, हमें लक्ष्य अनुसार कृषकों को अधिक से अधिक लाभान्वित करना है।जिला कलक्टर ने कहा कि जो किसान ने उद्यान विभाग की योजनाओं से लाभान्वित होकर आय वृद्धि करने में सक्षम हुए हैं उनकी कहानियाँ अन्य वंचित किसानों के सामने लाएं ताकि वे भी लाभ ले सकें। साथ ही जिन किसानों को योजनाओं से जोड़ें उन्हें अच्छा मार्केट प्रदान करने पर भी फोकस करें ताकि उनका उत्पादन आय में तब्दील हो। साथ ही हर योजना का गांवों में व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक किसानों को जोड़ें। 

बैठक में उद्यान विभाग के उपनिदेशक हरीओम सिंह राणा ने बताया कि जिले में कृषि योग्य क्षेत्रफल 94756 हेक्टेयर है, फल बगीचों के अंतर्गत 1570 हेक्टेयर क्षेत्रफल है जिसमें मुख्य फसल आंवला एवं अन्य आम, अमरूद, नींबू, बैर, पपीता आदि हैं। उन्होंने राजस्थान जल क्षेत्र आजीविका परियोजना अंतर्गत ड्रिप मिनी स्प्रिंकलर, फव्वारा संयंत्र, लॉटनल, प्लास्टिक मल्चिंग, वर्मी कंपोस्ट, सब्जी प्रदर्शन आदि की प्रगति से अवगत कराया। साथ ही अटल भूजल योजना के तहत उच्च उद्यानिकी गतिविधि के तहत शेडनेट हाउस, सौर ऊर्जा संयंत्र, मिनी स्प्रिंकलर, फार्म पॉण्ड, लॉटनल, प्लास्टिक मल्च आदि की प्रगति बताई।

ऐसे ही अटल भूजल योजना के तहत खेत की मेड पर फलदार पौधा वितरण कार्यक्रम की प्रगति बताते हुए प्रगतिशील किसानों से भी जिला कलक्टर को बैठक में मिलवाया। समीक्षा करते हुए कलक्टर ने लक्ष्य 500 के विरुद्ध 244 स्वीकृति होने पर शेष लक्ष्य 7 दिसंबर तक अर्जित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सुर ऊर्जा संयंत्र, विभिन्न फलदार पौधों जैसे आंवला, अनार, नींबू, अमरूद, बैर, आम आदि के क्षेत्रफल और स्थिति की समीक्षा की।जिला कलक्टर ने उद्यान विभाग के महत्वपूर्ण  कार्यों जैसे प्लास्टिक मलच गाँव ऑलनाखेड़ा आमेट, बगीचा स्थापना राजयावास, सौर ऊर्जा संयंत्र देवगढ़, ड्रिप सिंचाई संयत्र रेलमगरा, पैक हाउस ढीली रेलमगरा, प्लास्टिक लो टनल रूपाखेड़ा, फव्वारा संयत्र स्थापना देलवाड़ा, मिनी ट्रेक्टर माय रोटावेटर, गिलुंड में कम लागत प्याज भंडारण संरचना आदि की समीक्षा करते हुए अधिकाधिक कृषकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

बैठक में सहकारिता विभाग के उप रजिस्ट्रार लोकेश जोशी, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, नाबार्ड डीडीएम आशीष जैन, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक पुरुषोत्तम पत्की, सहायक निदेशक प्रवीण गुप्ता, सहायक निदेशक संतोष दूरिया, कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ पी सी रैगर आदि उपस्थित रहे।

शंकरलाल, नानालाल और गोकुल लाल ने बताई अपनी कहानी

बैठक में जिले के तीन प्रगतिशील किसानों ने जिला कलक्टर को उनकी सफलता की कहानियाँ बताई। इसमें शंकरलाल जाट ने बताया कि उसने उद्यान विभाग की योजना का लाभ लेकर खेत पर 100 आम के पौधे लगाए हैं। नानालाल बुनकर ने बताया कि उसने भामाखेड़ा में 150 आंवले के पौधे लगाए हैं जो अच्छे चल रहे हैं और शीघ्र ही आंवले आने शुरू होंगे और आय शुरू होगी। ओड़ा के गोकुललाल ने बताया कि उसने भी 600 आंवले के पौधे लगाए हैं जिसे लेकर वह उत्साहित है।

ये उपलब्धियां भी बताई

बैठक में उद्यान विभाग के उप निदेशक ने बताया कि संरक्षित खेती में अब तक ग्रीन हाउस, शेडनेट हाउस 199568 वर्ग मीटर में स्थापित किया गया, जिसमें मुख्य फसल खीरा है। सूक्ष्म सिंचाई (ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर, फव्वारा में अब तक 14225 हेक्टेयर क्षेत्र में सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र की स्थापना करवा कर कृषकों को योजना से लाभान्वित किया गया है। ऐसे ही सौर ऊर्जा पंप संयंत्र से जिले में अब तक 1059 संयंत्रों की स्थापना कर योजना से कृषकों को लाभान्वित किया गया है। साथ ही जिले में अब तक 4 सामुदायिक जल स्त्रोतों का निर्माण करवाया गया है।

News-जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा ने किया ग्राम पंचायतों का निरीक्षण

राजसमंद।12 नवंबर को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमंद बृजमोहन बैरवा ने ग्राम पंचायत मोही एवं राज्यावास में आकस्मिक निरीक्षण किया एवं ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज की योजनाओं के तहत चल चल रहे कार्यो की जानकारी ली एवं निर्धारित समयावधि में योजनाओं के लक्षित कार्य पूर्ण करवाये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।

ग्राम पंचायत मोही में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा ने पंचफल योजना एवं चारागाह विकास के कार्यों को देखा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से चर्चा की। मोही मे ही स्थित गौशाला के निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गौशाला संचालकों को सियाणा की तर्ज पर गोबर गैस संयंत्र लगाने के लिये प्रेरित किया एवं सियाणा में इस संयंत्र के लगने से गौशाला में प्रतिमाह होने वाली बचत व गैस के उपयोग से खाना इत्यादि बनाये जाने की विस्तार से जानकारी दी जिस पर गौशाला संचालकों ने इस दिशा में भी रणनीति बनाकर कार्य करने का आश्वासन दिया।ग्राम पंचायत राज्यावास में मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अमृत सरोवर एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का निरीक्षण किया गया एवं आवास योजना के लाभार्थियों से चर्चा की इस दौरान कार्यवाहक विकास अधिकारी महेश गर्ग भी उपस्थित रहें

News- निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार 

थानाधिकारी काकंरोली ने 1. खुशाल जैन पिता चन्द्रप्रकाश जैन उम्र 24 साल निवासी झाडौल थाना झाडौल जिला उदयपुर व 2. राजेश पिता नाहरसिह उम्र 28 साल निवासी तुसारी कठुमर थाना कठुमर जिला अलवर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी रेलमगरा ने 1 रतनलाल पिता कालुराम उम्र 19 साल निवासी पनौतिया पुलिस थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द 2 रवि पिता जगदीश चंद्र टांक निवासी मेला ग्राउण्ड रेलमगरा पुलिस थाना रेलमगरा जिला राजसमंद 3 गोपाल पिता नानुराम उम्र 28 साल निवासी सांवलपुरा पुलिस थाना रेलमगरा जिला राजसमंद को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया
थानाधिकारी देलवाड़ा ने आतिश पिता मांगीलाल सालवी उम्र 24 साल निवासी कराली थाना देलवाडा जिला राजसमन्द को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भीम ने किशनपाल उर्फ पिन्टू उम्र व्यस्क निवावी बली जस्सा खेडा थाना भीम जिला राजसमन्द को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

News-प्रकरणों में गिरफ्तार 

थानाधिकारी राजनगर ने सवाराम पिता देवाराम गरासिया भील उम्र 51 साल निवासी खीला थाना बेकरीया को प्रकरण संख्या 299/24 धारा 281, 125(ए), बीएनएस 2023 में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी राजनगर ने सोहन सिह उर्फ सोनु पिता नरेन्द्रसिहं चौहान निवासी मल्ला खेडी बडाया वाली थाना नाथूद्वारा जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 316/24 धारा 281,125(ए), बीएनएस 2023 में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी राजनगर ने गुलाम हुसैन पिता जाकिर हुसैन उम्र 30 साल निवासी संतोषी नगर चॉद पोल के बाहर माटा मौहल्ला थाना कांकरोली जिला राजसमन्द को प्रकरण संख्या 323/24 धारा 13 आरपीजीओ में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी राजनगर ने हरिओम पिता रूपसिहं निवासी पुलिस लाईन राजसमन्द को प्रकरण संख्या 563/22 धारा 138 एनआई एक्ट कोर्ट एनआई एक्ट राजसमंद में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी राजनगर ने संतोष वैष्णव पिता जगदीश निवासी माहेश्वरी मौहल्ला राजनगर को प्रकरण संख्या 187/22 धारा 138 एनआई एक्ट कोर्ट में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी राजनगर ने मनीष पिता शांति लाल यादव निवासी गुजरो का गुडा गायरियावास राजनगर को 754/17  सीजेएम कोर्ट राजसमन्द में गिरफ्तार किया। 
थानाधिकारी राजनगर ने भंवर लाल पिता खेमजी गुर्जर निवासी पुठोल को प्रकरण संख्या 651/23 धारा 138 एनआई एक्ट कोर्ट में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी राजनगर ने देवी लाल पिता रामलाल गुर्जर निवासी उमरीयो की भागल को प्रकरण संख्या 2395/21 धारा 138 एनआई एक्ट कोर्ट में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी राजनगर ने कमलेश पिता मदन रेगर निवासी रेगर मौहल्ला राजनगर को प्रकरण संख्या 234/21 धारा 138 एनआई एक्ट कोर्ट में गिरफ्तार किया।
महिला थानाधिकारी ने प्रदीप पिता मगनी राम को प्रकरण संख्या 35/2017 में जे एम कोर्ट से स्थाई वारंटी में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी चारभुजा ने दिनेश पिता भंवर लाल मेवाडा, उम्र 42 वर्ष निवासी कालागुमान हाल कितेला को प्रकरण संख्या 223/2024 में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भीम ने किशनसिंह पुत्र ढक्कल सिंह रावत उम्र 25 साल पेशा मजदूरी निवासी मील का खूंटा, जस्साकखेडा थाना भीम को स्थाई वारंटी होने से गिरफ्तार किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal