Rajsamand-13 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-13 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
News from Rajsamand

News-नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित SGFI/राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ में जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमंद के खिलाड़ियों का चयन

राजमसन्द।भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 मे इस विद्यालय के खिलाड़ियों ने  School Games Federation Of India द्वारा आयोजित में इस विद्यालय मास्टर करण पाल कक्षा 12 एवं कुमारी पायल जोशी कक्षा 12 ने अंडर 19 में भाग लिया। 

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो 11 अगस्त से 13 अगस्त तक जनवि गुरदासपुर पंजाब में आयोजित होगी उसे इस विद्यालय के उक्त राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में (14,17 व 19 वर्ग) के कुल 16 खिलाड़ी भाग लेंगे। 

नवोदय विद्यालय राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता जो जवाहर नवोदय विद्यालय, उद्यम सिंह नगर उत्तराखंड में आयोजित होगी। जिसमें इस विद्यालय के 05 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। नवोदय विद्यालय राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में 03 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। साथ ही एथलेटिक्स राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 02 खिलाड़ियों का चयन हुआ है यह प्रतियोगिता जनवि राँची झारखण्ड में दिनांक 28 से 30 अगस्त 2024 को आयोज्य है। नवोदय विद्यालय राष्ट्रीय टी टी प्रतियोगिता में इस विद्यालय के एक खिलाड़ी का चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता जवाहर नवोदय विद्यालय पोरबंदर गुजरात में आयोजित होग।

News-जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक एवं स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम तैयारी बैठक आयोजित

राजसमन्द। जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  जिले की विभिन्न गतिविधियों, योजनाओं एवं स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी अर्चना बुगलिया आदि उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार के संपर्क पोर्टल पर दर्ज सभी शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निस्तारण किया जाए। शिकायतों के समाधान में किसी प्रकार की देरी या लापरवाही नहीं की जाए। उन्होंने शिकायतों को लंबित रखने वाले विभागों को तुरंत शिकायत निस्तारित करने की बात कही। कलक्टर ने सभी विभागों को तुरंत प्रभाव से ई फाइल पोर्टल पर लंबित फाइलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। कलकतर ने यह सभी विभागों से यह भी कहा कि कर्मयोगी एप पर अपना रजिस्ट्रेषन करेें एवं कोर्स को अच्छे से देखें।

इसके साथ ही बैठक में कलक्टर ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मंच व्यवस्था, संचालन, आगमन, प्रस्थान, पार्किंग, आमंत्रण पत्र, माइक व्यवस्था सहित विभिन्न कार्यक्रमों की पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया।

News-मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन

राजसमन्द। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए स्कुलों में सड़क सुरक्षा से सम्बधित जागरूक्ता कार्यक्रम किए जाए। इसमें सभी स्कुलों की प्रार्थना सभा में हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाने हेतु बच्चों को प्रेरित किया जाए। अध्यक्ष महोदय ने टोल नाकों को निर्देशित किया कि अभी मानसून में रोड़ पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे दुर्घटना की अत्यधिक सम्भावना रहती है। अतः एक वाहन द्वारा प्रभावी पेट्रोलिंग कर इन पशुओं को रोड़ से हटाया जाए एवं पशुओं के सींगों एव गले में रिफलेक्टर लगवाए जाए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड द्वारा गुड सेमेरिटन का व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने हेतु टोल नाकों पर बैनर एंव पोस्टर लागाए जाए जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने पर प्रोत्साहन राशि 10,000 कर दी है। अतः सभी को सड़क दुर्घटना में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचा कर मदद करनी चाहिए व्यक्तिगत जानकारी देना आवश्यक नहीं, अस्पताल में रूकने की आवश्यक नहीं है। जिन स्थानों पर पिछले तीन वर्ष में दुर्घटना बहुत अधिक हुई है वहां का सर्वे कर घुमावदार मोड़, ब्लेक स्पॉट को सही किया जाए, रोड़ साईन लगवाए जाए। सड़क किनारे झाड़िया काटने, रपट पर चेतावनी बोर्ड/फ्लड़ गेज लगवाने के लिए निर्देशित किया। 

देसुरी की नाल पर चर्चा में अधीक्षण अभियंता अमरचन्द द्वारा बताया गया कि देसुरी की नाल में दुर्घटना रोकने हेतु सुरक्षा दिवार व प्रोपर साईन बोर्ड लगवा दिये गए है। बैठक में द्वारकाधीश मंदिर तक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग पर विचार किया जाए। बैठक में पुलिस विभाग से राहुल जोशी, PWD अमरचन्द बकोलिया, परिवहन विभाग से डॉ. कल्पना शर्मा, NHAI से वीरेन्द्र जायसवाल, SUTPL आनन्द वाघेला एवं अन्य ने भाग लिया।
 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal