राजसमंद-13 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-13 दिसंबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
News from Rajsamand

News-बालकों के सर्दी से बचाव हेतु उचित प्रबंध किया जावे - वैष्णव

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद श्री मनीष कुमार वैष्णव, द्वारा श्री द्वारकेश अक्षम सेवा संस्थान द्वारा संचालित जागृति विशेष आवासीय विद्यालय, राजसमंद का दिनांक 13.12.2023 को औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं शिक्षा के स्तर की जांच की। 

वक्त निरीक्षण बालकों को अध्ययन करवाया जा रहा था। बालकों के सर्दी से बचाव हेतु उचित प्रबंध करने तथा सफाई व्यवस्था में सुधार करने के लिए निर्देशित किया गया। विद्यालय प्रभारी ने बताया कि वर्तमान में बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं। बालकों का अंतिम स्वास्थ्य परीक्षण सितम्बर माह में करवाया जाना बताया जिस पर श्री वैष्णव ने बालकों का नियमित मासिक चिकित्सकीय स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय विद्य़ालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता उपस्थित मिली जिन्होंने निरीक्षण में सहयोग किया।

News-मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

श्री आलोक सुरोलिया अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमन्द के निर्देशानुसार वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र में मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में पैनल अधिवक्ताओं के नवीन पैनल के गठन पर विचार-विमर्श किया गया जिला मुख्यालय पर लीगल एड डिफेंस काउंसेल सिस्टम प्रणाली लागू होने के पश्चात् पैनल अधिवक्ता की संख्या में कमी करने के कारण आयोजित इस बैठक में पैनल अधिवक्ता के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों में से अधिवक्तागण के कार्यक्षेत्र मूलभूत योग्यता की गहनता से जांच कर नवीन पैनल का चयन कर अनुमोदनार्थ नाम राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रेषित किए गए हैं।

प्राधिकरण सचिव श्री मनीष कुमार वैष्णव ने बताया कि मॉनिटरिंग एवं मंेटरिंग कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में समिति के समक्ष ऐसे 82 प्रकरणों को रखा गया जिनमें प्रार्थीगण को निःशुल्क विधिक सहायता के तहत अधिवक्ता को निःशुल्क पैरवी करने हेतु नियुक्त किया गया। उक्त बैठक में विधिक सहायता प्रदत्त प्रकरणों में प्रभावी पैरवी करने तथा शीघ्र निस्तारण के लिये त्वरित कार्यवाही करने हेतु न्यायिक अधिकारीगण एवं अधिवक्तागण को प्रेरित किया।

उक्त बैठक में मॉनिटरिंग एवं मेंटरिंग कमेटी अध्यक्ष, श्री जितेन्द्र गोयल अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, श्री रामचन्द्र देवपुरा, सदस्य अधिवक्ता व श्री जयदेव कच्छावा, राजकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।

News-जिले में विभिन्न मामलों में दर्ज प्रकरण

पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी पंकज आमेटा उम्र 50 साल निवासी टेकरी उदयपुर हाल खनिज अभियन्ता राजसमन्द ने विरूद्व एक बजरी से भरे हुवे बिना नम्बरी डंपर का स्वामी द्वारा अवैध रूप से बजरी का परिवहन करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी हेमराम गुर्जर उम्र 82 निवासी रामी तलाई चारभुजा थाना चारभुजा ने विरूद्व गोपाल पिता लालाराम जाति गुर्जर उम्र 25 साल निवासी चारभुजा थाना चारभुजा द्वारा प्रार्थी का रास्ता रोककर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति

थानाधिकारी आमेट ने हिम्मत खटीक पिता सोहनलाल खटीक निवासी खटीक मोहल्ला, थाना आमेट को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। 
थानाधिकारी खमनोर ने रोशनलाल पिता भैरा रैगर उम्र 54 साल निवासी कुंठवा थाना खमनोर, लक्ष्मण पिता रोशनलाल रैगर उम्र 29 साल निवासी कुंठवा थाना खमनोर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। 
थानाधिकारी देवगढ ने श्रवणसिंह पिता सवाईसिंह, मदनसिंह पिता श्रवणसिंह, भगवानसिंह पिता गणपतसिंह, राजुसिंह पिता गणपतसिंह रावत निवासीयान ठिकरवास खुर्द थाना देवगढ को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।     

News-जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम

थानाधिकारी राजनगर ने विजय पिता नन्दराम भील उम्र 30 साल निवासी अमलोई थाना कांकरोली को प्रकरण संख्या 371/23 धारा 4/21 एमएमडीआर एक्ट व 379 भादस मे गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी राजनगर ने दिलीप पिता जालुराम ढोली उम्र 34 साल निवासी आमेटावास थाना केलवाडा जिला राजसमन्द हाल वरडा थाना नाई जिला उदयपुर को सीजेएम कोर्ट के मु.न.133/15 मे गिर. वारण्ट होने से गिरफ्तार किया।

 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal