विधायक निधि से 72 लाख के कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी
राजसमन्द 13 जुलाई राजसमन्द विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी की पूर्व में की गई अनुंशषा पर जिला परिषद ने विधायक निधि से 72 लाख की विभिन्न विकास कार्यो की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। राजसमन्द विधायक कार्यालय प्रभारी महेशचन्द्र आचार्य ने बताया की राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी की अनुशंषा पर विभिन्न ग्राम पंचायतो में 72 लाख की सी.सी रोड़, सामुदायिक भवनों की वित्तीय स्वीकृतिया जिला परिषद द्वारा जारी की गई।
आचार्य ने बताया की उक्त स्वीकृतियों में नाली निर्माण भील बस्ती से तलाई तक वार्ड सं.-08 ग्रा. पं. तासोल के लिए 3 लाख, सामुदायिक भवन विस्तार आश्रम के पास वणाई के लिए 10 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण देवनारायण मंदिर के पास घाटी 3 लाख, सामुदायिक भवन विस्तार कुमावत मोहल्ला नौगामा 5 लाख, सामुदायिक भवन विस्तार पालीवाल मोहल्ला के पास बागड़ोला ग्रा.पं. भाणा 6 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण चारभुजा मन्दिर के पास रघुनाथपुरा ग्रां.प. धांयला 5 लाख, सामुदायिक भवन विस्तार माताजी के पास पाण्डोलाई ग्रा.पं. मोही 5 लाख, सामुदायिक भवन विस्तार रावला ग्रा.पं. साकरोदा 5 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण नाईयो का मोहल्ला ग्रा.पं. साकरोदा 3 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण भील बस्ती केरिंग जी का खेड़ा ग्रा.पं. पड़ासली 5 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण जाट मोहल्ला आकोदिया का खेड़ा ग्रा.पं. फियावड़ी 7 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण बुनकर बस्ती ग्रा.पं. खटामला 5 लाख, सी.सी. मय नाली निर्माण मुख्य सड़क से प्राथमिक विद्यालय तक ग्रा.पं. फरारा 10 लाख, की वित्तीय स्वीकृतिया जारी की गई है। इन विकास कार्यो से गांवों में आधारभूत संरचना सुदृढ़ बनेगी।
News-भाटोली में उपखंड स्तरीय रात्रि चौपाल आयोजित, एसडीएम बुगालिया ने सुनी समस्याएं
राजसमंद। गुरुवार को ग्राम पंचायत भाटोली में उपखंड स्तरीय रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। अर्चना बुगालिया उपखंड अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत भाटोली में जनसुनवाई की गई जिसमें 19 प्रकरण प्राप्त हुए। ज्यादातर प्रकरणों का उपस्थित अन्य विभागों के पदाधिकारियों को समस्या से अवगत कराते हुए मौके पर ही निस्तारण किया गया।
रात्रि चौपाल में विकास अधिकारी महेश गर्ग, तहसीलदार राजसमन्द विजय कुमार, सीबीईईओ नरोत्तम दाधीच, पीडब्ल्यूडी से जगदीश कुमार जेईएन, पीएचईडी से ज्योति जेईएन, एवीवीएनएल से एईएन कैलाश खींची, बीसीएमओ राजकुमार खोलिया, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी किशन सिंह, प्रवर्तन निरीक्षक चक्षु पंडिया, हॉर्टिकल्चर से मनोहर आचार्य, भू अभिलेख निरीक्षक विनोद शर्मा, पटवारी देशराज, भाटोली सरपंच यशवंत देराश्री, ग्राम विकास अधिकारी बालूराम सैनी व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
News-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2024-25 की अधिसूचना जारी, खरीफ फसल हेतु 31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन
राजसमन्द। वर्ष 2024-25 हेतु भारत सरकार के द्वारा जिले में खरीफ एवं रबी फसलों के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इस वर्ष भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड कम्पनी कार्य करेगी। ऋणी एवं गैर ऋणी कृषक अपनी-अपनी भू स्वामित्व हेतु खरीफ मौसम का फसल बीमा 31 जुलाई 2024 एवं रबी फसलों हेतु 31 दिसम्बर 2024 तक करा सकते है। ऋणी किसानों का बीमा संबंधित बैंक शाखा में किया जायेगा जो पूर्णतः स्वैच्छिक रहेगा किन्तु ऋणी कृषकों को योजना से पृथक रहने के लिए सात दिवस पूर्व खरीफ हेतु 24 जुलाई एवं रबी हेतु 24 दिसम्बर 2024 तक घोषणा पत्र प्रस्तुत करना पडेगा। जिले में इस वर्ष खरीफ मौसम हेतु मक्का ,ग्वार, कपास एवं ज्वार फसल एवं रबी मौसम हेतु जौ, चना, सरसों, गेहूं फसल अधिसूचित की गई है। खरीफ, रबी एवं वाणिज्यिक/बागवानी फसलों हेतु बीमित राशि का क्रमशः 2 प्रतिशत एवं 1.5 प्रतिशत एवं 05 प्रतिशत प्रीमियम कृषकों द्वारा वहन किया जायेगा। गैर ऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा अपने निकट के केन्द्रीय सहकारी बैंक/क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक/वाणिज्यिक बैंक की शाखाओं, डाकघर एवं सी. एस.सी के माध्यम से करा सकेंगे साथ ही इसके अतिरिक्त फसल बीमा के अधिकृत बीमा एजेंट/मध्यस्थी, प्राधिकृत प्रतिनिधि अथवा राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल (एन.सी.आई.पी.) द्वारा भी करवा सकेगें। जिले में खरीफ मौसम हेतु तहसील आमेट, भीम, देलवाड़ा, देवगढ. गढबोर, खमनोर कुम्भलगढ., कुंवारिया, राजसमन्द, सरदारगढ़ एवं नाथद्वारा हेतु मक्का फसल एवं रेलमगरा तहसील हेतु मक्का एवं ज्वार फसल पटवार स्तर पर अधिसूचित एवं तहसील आमेट, कुंवारिया हेतु कपास एवं ज्वार, तहसील रेलमगरा हेतु कपास एवं ग्वार, तहसील राजसमन्द हेतु कपास फसल तहसील स्तर पर अधिसूचित की गई है। वर्ष 2024-25 हेतु जिले में पुनर्गठित मौसम आधारीत फसल बीमा योजना अन्तर्गत रबी मौसम में फुल गोभी एवं आम फसल हेतु एग्रीकल्चर बीमा कंपनी ऑफ इडिया लिमिटेड के माध्यम से ऋणी एवं गैर ऋणी कृषकों बीमित होंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal