Rajsamand-13 जून 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-13 जून 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
Rajsamand

News-खेल संघों को नेशनल स्पोर्ट्स डवलपमेंट कोड 2011 की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश

राजसमंद। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के निर्देशानुसार समस्त खेल संघो को नेशनल स्पोर्ट्स डवलपमेंट कोड 2011 की अक्षरशः पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला खेल अधिकारी धर्म देव सिंह ने बताया कि भारत सरकार के युवा मामले व खेल मंत्रालय की ओर से 31 जनवरी 2011 से संपूर्ण भारत में नेशनल स्पोर्ट्स डवलपमेंट कोड 2011 को लागू किया गया है। देश भर में यह कोड लागू है। इस कोड के माध्यम से देश भर के नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन, राज्य व जिला खेल संघ को समस्त गतिविधियों को सुव्यवस्थित, पारदर्शी, खेल हितेषी बनाने, खेलों को बढ़ावा देने, खेल संघ के चुनाव, सदस्यों का निर्वाचन, सदस्यता अवधि, एंटी डोपिंग नियम, आयु फ्रॉड को रोकना, खेल संघ का प्रबंधन, खेल संघ की गतिविधियों में पारदर्शिता, खेल संघो की वित्तीय मदद, खेल संघो का आयोजन आदि समस्त खेल गतिविधियों के संबंध में विस्तृत प्रावधान व सुझाव हैं और साथ ही इसमें राज्य की गाइडलाइन को भी समायोजित किया गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने, खेलों का स्वस्थ वातावरण तैयार करने के लिए यह अति आवश्यक है कि (समस्त स्तर के खेल संघ, क्लब व जिला खेल संघ आदि) कोड के नियमो की अक्षरशः पालना करें। समस्त खेल संघो को निर्देशित किया गया है कि नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड 2011 की पालना दो माह में करना सुनिश्चित करें। किसी खेल संघ की ओर से नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड 2011 की पालना नहीं होती है तो उस खेल संघ की मान्यता, संबद्धता समाप्त कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गूगल पर जाकर नेशनल स्पोर्ट्स डवलपमेंट कोड ऑफ़ इंडिया 2011 लिखने पर नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड 2011 की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी जिसे डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने समस्त खेल संघो से कोड को का गंभीरता से अध्ययन कर पालन करने की अपील की है।

News-जिला न्यायाधीश ने किया जिला कारागृह में 'सीड बॉल्स' प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

राजसमंद। जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री राघवेन्द्र काछवाल ने जिला कारागृह में सीड बॉल्स प्रशिक्षण का उद्घाटन कर कारागृह में निरुद्ध बंदियों तथा उपस्थित जिला कारागृह कार्मिकों को सीड बॉल्स के महत्व बताते हुए बंदियों को सीड बॉल्स बनाने व इसके प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बंदियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और इस कार्य के प्रति उत्साहित हुए।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती गीता पाठक ने बताया कि सीड बॉल्स कारागृह में निरुद्ध बंदियों द्वारा तैयार करवाई जायेगी। बॉल्स को मानसून के दौरान  पहाड़ी क्षेत्रों में न्यायिक कर्मचारियों द्वारा अंकुरित होने हेतु बिखेरे जायेंगे, जो भविष्य में वृक्ष का रूप धारण करेंगे।

सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम व उद्घाटन में जेलर श्री हेमन्त सालवी, आयुक्त नगर परिषद ब्रजेश राय, डीएफओ सुदर्शन शर्मा सहित जिला न्यायालय प्रबंधक श्री दीपक शर्मा का सहयोग रहा।

News-बालश्रम के विरुद्ध कार्रवाई 

  • थानाधिकारी काकंरोली ने पप्पु कीर पिता केसुलाल कीर उम्र 30 साल निवासी पीपली आचार्यान थाना कांकरोली जिला राजसमंद द्वारा द्वारा नाबालिग बालक को अपनी दुकान मैजिक कुल्हड कैफे पर बाल श्रम करवाया जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  • थानाधिकारी चारभुजा ने किशनसिंह पिता उदयसिंह निवासी सेमा, खमनोर द्वारा जेजेएम एक्ट 2015 में बालक द्वारा होटल पर काम करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  • थानाधिकारी देलवाड़ा ने मुकेश पिता गंगा राम गायरी निवासी शीशवी थाना देलवाडा द्वारा नाबालिग बालक से बालश्रम कराने पर प्रकरण दर्ज किया गया।

News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति 

  • थानाधिकारी देलवाड़ा ने 1 हेमराज पिता खुमाणजी उम्र 27 साल  2 जीवनलाल पिता खुमाणजी उम्र 29 साल निवासीयान बेरण थाना देलवाडा 3 खीमा पिता उदा जी 4 दलीचन्द पिता जालु जी उम्र 50 साल 5 दिपलाल पिता खीमा गाडरी उम्र 65 साल निवासीयान शिशवी थाना देलवाडा को लोक शांती भग के आरोप में गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी भीम ने दिलीपसिंह पिता अमरसिंह रावत उम्र 35 साल निवासी बालातों की गुआंर थाना भीम जिला राजसमंद को लोक शांती भग के आरोप में गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी देवगढ़ ने मदनसिंह पिता गुलाबसिंह रावत निवासी कीटो का बाडया देवगड को लोक शांती भग के आरोप में गिरफ्तार किया।

News-जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम

  • थानाधिकारी भीम ने हुकम सिह पिता तारू सिह रावत उम्र 22 साल निवासी पेलाडोल थाना भीम को प्रकरण संख्या 252/23 में गिरफ्तार किया गया।

News-शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 15 जून को राजसमंद में 
विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे शिक्षा मंत्री

राजसमंद। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर राजसमंद जिले के दौरे पर रहेंगे। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार वे 14 जून शुक्रवार को देर रात राजसमंद पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। 15 जून शनिवार को सुबह 11 बजे पिपलांत्री में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे भीलवाड़ा रोड भावा स्थित नोबल पब्लिक स्कूल में आयोजित मेधावी छात्र-छात्राओं के प्रतिभा सम्मान समारोह, स्कूल शिक्षा परिवार द्वारा अभिनंदन समारोह, अमृत पर्यावरण समारोह के अंतर्गत 'एक पेड़ देश के नाम' विषय पर परिचर्चा करेंगे। वे शाम 4:30 बजे पिपलांत्री राजसमंद में एनिकट तथा विद्यालय कक्ष का शिलान्यास करेंगे। पर्यावरण संरक्षण जल संचयन एवं आदर्श ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ अमृत पर्यावरण महोत्सव पर संवाद करेंगे। वे पिपलांत्री में ही रात्रि विश्राम करेंगे तथा 16 जून रविवार को सुबह 8 बजे पाली के लिए प्रस्थान करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal