News-16 जून से 31 अगस्त तक स्वच्छ जलाशयों में मछली विक्रय एवं वस्तु विनिमय पर रहेगा प्रतिबंध
राजसमंद 13 जून। राज्य सरकार के पशुपालन विभाग, जयपुर द्वारा जारी अधिसूचना के तहत राजस्थान मत्स्य क्षेत्र अधिनियम 1953 की धारा 7 एवं राजस्थान मत्स्य क्षेत्र नियम 1958 के नियम 11 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने सम्पूर्ण राजस्थान में आगामी 16 जून 2025 से 31 अगस्त 2025 तक स्वच्छ जलाशयों की मछलियों के विक्रय, वस्तु विनिमय हेतु प्रस्थापन अथवा अभिदर्शन पर प्रतिबंध लगाया है।
जिला मत्स्य विकास अधिकारी डॉ. शीतल नरुका ने बताया कि इस अवधि में किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा मछलियों का क्रय-विक्रय अथवा विनिमय करना कानूनन वर्जित होगा। उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
News-स्वंयसेवक बनने के लिये पूर्व सैनिक कर सकते है ऑनलाईन आवेदन
राजसमंद। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भीम ने पूर्व सैनिको से स्वंयसेवक बनने के लिये ऑनलाईन आवेदन मांगे है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सज्जन सिंह ने बताया केंद्र सरकार के निदेषालय जनरल फायर सिविल डिफेंस के लिये स्वंयसेवक बनने के लिये पूर्व सैनिको से आवेदन मांगे है। इसके लिये ऑनलाईन पोर्टल www.civildefencewarriors.gov.in या मोबाईल एप CD Warriors के माध्यम से पूर्व सैनिक स्वयंसेवक के रूप मे नियुक्ति के लिये पंजीकरण कर सकते है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सज्जन सिंह ने बताया कि पंजीकरण की प्रकिया पूर्ण होने के बाद पात्र पूर्व सैनिको की स्वयं सेवक के रूप मे नियुक्ति की जायेगी। पंजीकरण की प्रकिया के बाद सूचना जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मे दें।
News-वन्दे गंगा: पीएचईडी के जल जागरूकता रथों को किया रवाना
राजसमंद, 13 जून। जल संरक्षण और वर्षा जल संग्रहण के प्रति जनजागरूकता लाने के उद्देश्य से वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा तीन यात्रा रथ तैयार किए गए हैं। ये रथ खंड नाथद्वारा, खंड राजसमंद एवं खंड आमेट क्षेत्रों में भ्रमण कर ग्रामीण क्षेत्रों में जल बचत का संदेश देंगे।
जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में रवाना किए गए इन रथों के अवसर पर अधीक्षण अभियंता रामावतार सैनी, अधिशाषी अभियंता धर्मराज बैरवा, दीपक सिंघल तथा जिला सलाहकार शुभम बागोरा उपस्थित रहे।
यात्रा रथों के माध्यम से ग्रामीणों को जल संकट की गंभीरता, जल संचयन के पारंपरिक एवं वैज्ञानिक उपायों तथा वर्षा जल के अधिकतम उपयोग की जानकारी दी जाएगी। इन रथों में ऑडियो-विजुअल सामग्री, पोस्टर, फ्लेक्स और हैंडबिल के जरिए आमजन को प्रेरित किया जाएगा कि वे घरों, खेतों और सार्वजनिक स्थानों पर जल संरक्षण के उपाय अपनाएं। यह पहल जिले में जल प्रबंधन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे जन सहभागिता को प्रोत्साहन मिलेगा और स्थायी जल स्रोतों का विकास संभव हो सकेगा।
News-विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति को लेकर हुई समीक्षा बैठक
राजसमंद 13 जून। स्वास्थ्य भवन में ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयों एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारीयों के साथ सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल, आरसीएचओ डॉ सुरेश मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आर.के जिला चिकित्सालय डॉ रमेश रजक, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ नरेन्द्र यादव एवं डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ राजकुमार खोलिया ने विभिन्न विभागीय कार्यो को लेकर विस्तार से समीक्षा की।
सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्श अभियान के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 15 जून से 30 जून तक कुम्भलगढ़, राजसमंद, खमनोर, देलवाड़ा एवं भीम के 73 गांवो में ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरो का आयोजन होगा जिसमें जनजातिय वर्ग के लाभार्थियों का प्राथमिकता के साथ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ई-केवाईसी करना तथा कार्ड वितरण किया जाना है। इसके लिये सम्बन्धित ग्राम पंचायत की आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं सीएचओ को जानकारी देकर आवश्यक तैयारीयां पूरी कर लेंवे तथा शत प्रतिशत उपलब्धि हांसिल करने के लिये कार्ययोजना बनावें। सीएमएचओ ने फिल्ड विजिट के दौरान पाई गई कमियों को लेकर विस्तार से खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयों से चर्चा की तथा सपोर्टीव सूपरविजन के साथ पाई गई कमियों को दूर करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजना मां वाउचर योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये विशेष दिशा निर्देश दिये।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने मॉ वाउचर योजना को लेकर निर्देशित कि वाउचर काटे जाने के बाद निरंतर लाभार्थी गर्भवती महिलाओं की ट्रेकिंग करे तथा सभी गर्भवती महिलाओं को योजना से लाभ मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम में गुणवत्ता के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंन मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना की जानकारी दी तथा योजना में शामिल प्रमुख स्वास्थ्य सूचकांको के बारे में आमुखीकरण किया।
बैठक में डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ नरेन्द्र कुमार ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत की जा रही गतिविधियों को लेकर समीक्षा तथा तथा डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ राजकुमार खोलिया ने मौसमी बिमारीयों पर नियंत्रण को लेकर विस्तार जानकारी दी तथा फिल्ड स्तर पर की जा रही गतिविधियें में गुणवत्ता लाने के लिये निर्देशित किया। बैठक में सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, खंड कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थें।
News-जाजम पर बैठ सुनी समस्याएं, भीम उपखंड के खीमाखेड़ा गांव में रात्रि चौपाल आयोजित
राजसमंद 13 जून। विकास एवं जनसंवाद को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से भीम उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत खीमाखेड़ा में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी दूदाराम ने की। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने परंपरागत जाजम पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई शिकायतों का समाधान किया गया। ग्रामीणों ने जल आपूर्ति, सड़क मरम्मत, विद्युत आपूर्ति, पेंशन, कृषि, राजस्व रिकॉर्ड एवं सामाजिक कल्याण योजनाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।
उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्राप्त सभी शिकायतों पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी। रात्रि चौपाल में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए प्रशासन का आभार जताया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal