Rajsamand-13 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-13 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Rajsamand

News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने गणेश उत्सव मंडलों के समारोह में की पूजा अर्चना, महा आरती में हुई सम्मिलित

राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति किरण माहेश्वरी ने नगरीय क्षेत्र में विभिन्न गणेश उत्सव मंडलों द्वारा आयोजित उत्सव समारोहों में भाग लिया। इन आयोजनों में विध्न विनाशक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के साथ महा आरती में सम्मिलित होकर उन्होंने उत्सव का आनंद लिया।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने इस अवसर पर कहा, "गणपति उत्सव आयोजनों में आकर मुझे अत्यंत शांति और संतोष की अनुभूति होती है। ये उत्सव बच्चों और युवाओं में भक्ति भाव जगाने के साथ-साथ धार्मिक अभिरुचि बढ़ाने का महत्वपूर्ण माध्यम बन गए हैं।"

उन्होंने समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं से संवाद किया और उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि गणपति उत्सव आयोजनों का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भी अहम योगदान रहा है, और आज ये उत्सव समाज में राष्ट्रवाद और एकता की भावना को मजबूती प्रदान करते हैं।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने विशेष रूप से राजसमंद के गणपति उत्सव आयोजनों में महिलाओं एवं बच्चों की उत्साह पूर्ण भागीदारी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों से पूरे क्षेत्र में भक्ति एवं उल्लास का वातावरण बन गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal