Rajsamand-14 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-14 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के आवेदन पत्रों के अभिवृद्धि हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम का सफल आयोजन

राजसमन्द। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ हो चुका है। तथा समिति द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2024 निर्धारित है। ऑनलाइन आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की www.navodaya.gov.in वेबसाइट के माध्यम से भरे जा सकते हैं। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार तोमर की अध्यक्षता में 13 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे पुस्तकालय में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक एवं प्राथमिक व समस्त मुख्य खंड शिक्षा अधिकारी भीम, देवगढ, आमेट, कुंभलगढ, राजसमंद, रेलमगरा, खमनोर, दिलवाड़ा उपस्थित थे। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य घनश्याम मीणा ने उक्त सभी अधिकारियों स्वागत करते हुए सभी अधिकारियों से प्रवेश प्रक्रिया के मुख्य बिंदुओं के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा गत सत्र के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए सत्र के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु निवेदन किया।

News-महिला सशक्तिकरण के लिए विधिक साक्षरता शिविर

राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राघवेन्द्र काछवाल (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमंद के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद व जन विकास संस्थान, राजसमंद के संयुक्त तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष अग्रवाल (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमंद ने बताया कि आज के समय में महिलाओं को अपने कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है, ताकि वे अपनी सुरक्षा और सम्मान की रक्षा कर सकें। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं के लिए मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए और यदि उनके साथ कोई अन्याय होता है, तो वे कानूनी सहायता के लिए प्राधिकरण से संपर्क कर सकती हैं। साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत, मध्यस्थता प्रणाली, स्थायी लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकर व अन्य विधिक जानकारी प्रदान की।

असिस्टेंट लीगल ऐड डिफेंस काउंसिल श्रीमती ऋतु शर्मा द्वारा महिलाओं के लिए मुफ्त कानूनी सहायता, महिला हेल्पलाईन, दहेज निषेध अधिनियम, 1961, यौन उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और सुधार) अधिनियम, 2013, घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005, पॉक्सों एक्ट, समान पारिश्रमिक अधिनियम, 1976, प्रजनन अधिकार और मातृत्व लाभ अधिनियम, 1961 के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में संस्थान की संयोजिका श्रीमती शकुंतला पामेचा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को कानूनी सहायता और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में कठिनाई होती है। इस पर प्राधिकरण सचिव अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि मोबाईल वैन के माध्यम से ग्रामीणों व महिलाओं को सहायता प्रदान की जायेगी।

कार्यक्रम के अंत में अग्रवाल ने उपस्थित महिलाओं व किशोरियों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देकर जिज्ञासा को शांत करते हुए उन्हें उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में संस्थान कार्मिक अनिता वैरागी, सीता रेगर व मूमल कुंवर उपस्थित रहे।

News-प्रकरणों में गिरफ्तार 

थानाधिकारी कांकरोली ने किशनलाल पिता मोहनलाल गमेती उम्र 24 साल निवासी खानो का रास्ता धोईन्दा थाना कांकरोली, शंकरलाल पिता बाबुलाल गमेती उम्र 22 साल निवासी जावद थाना कांकरोली, लक्ष्मीनारायण पिता शंकरलाल गमेती उम्र 29 साल निवासी खानो का रास्ता धोईन्दा थाना कांकरोली को प्रकरण संख्या 278/2024 धारा 305(ए) 341 (4) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया।

थानाधिकारी चारभुजा ने मिश्रीलाल उर्फ प्रहलाद पिता रामचन्द्र उर्फ रायचन्द कंजर उम्र 40 वर्ष निवासी रायता हाल रायती के पास कंजर बस्ती सालेटियां थाना बैगु जिला चित्तोडगढ एवं मुकेश पिता रामस्वरूप सोनी निवासी सुनारो की गली बडे मंदिर के पास बडलियास थाना बडलियास जिला भीलवाडा को प्रकरण संख्या 42/2024 धारा 457,380 भादस में गिरफ्तार किया।

News-स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे विधिक जागरूकता शिविर 

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमन्द संतोष अग्रवाल एवं अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा के निर्देशासार स्वतंत्रता दिवस दिनांक 15 अगस्त 2024 के उपलक्ष्य में कनिष्ठ सहायक गिर्राज प्रसाद मीणा के द्वारा न्यायालय परिसर नाथद्वारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर में कनिष्ठ सहायक गिर्राज प्रसाद मीणा के द्वारा स्वतंत्रता दिवस का महत्व, संविधान का पालन करने, राष्ट्रिय  ध्वज और प्रतीक का सम्मान करने, भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 सहित आगामी राष्ट्रिय लोक अदालत, मध्यस्थता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर न्यायालय कर्मचारीगण एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal