News-महिला सम्मेलन: राज्य सरकार ने दी सौगातें, मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना का शुभारंभ
राजसमंद। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में जनकल्याणकारी राजस्थान सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का दौर जारी है। इसी कड़ी में जिला स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन अणुव्रत विश्वभारती सभागार में शनिवार को हुआ। कार्यक्रम में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक निदेशक आईएएस राजेन्द्र कुमार वर्मा, जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसीईओ सुमन अजमेरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उदयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का सीधा प्रसारण किया गया जिसे जिले की महिलाओं ने देखा।
राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में दूध वितरण हेतु मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 आंगनबाड़ी केंद्र, प्रत्येक ब्लॉक में एक आंगनबाड़ी को आदर्श आंगनबाड़ी बनाने, 45 लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए राज सखी पोर्टल, 10 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम का वितरण, आरएसआरटीसी का सुरक्षा कमाण्ड सेंटर एवं बसों में पैनिक बटन महिलाओं को 24x7 पुलिस सहायता के लिए एप, राज सखी राष्ट्रीय मेला 2024 आदि का शुभारंभ किया गया।
राज्यभर में 13.42 लाख महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर के लिए 48 करोड़ रुपये, लाडो प्रोत्साहन योजना में 1 लाख लाभार्थियों में प्रत्येक को प्रथम किस्त की 2500 रुपये, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में 70 हजार महिलाओं में प्रत्येक को 1500 रुपये, 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 करोड़ रुपये हस्तांतरित हुए। एक लाख नवीन लखपति दीदियों को सम्मानित किया गया।
राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- पहले कहा जाता था कि हर सफल पुरुष के पीछे महिला होती है। अब कहा जाना चाहिए कि हर सफल व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली महिला शक्ति होती है। इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें आई हैं उन्हें नमस्कार करता हूं। उन्होंने कहा जहां नारियों का सम्मान होता है वहां हमेशा देवताओं का निवास होता है।
News-शिक्षा समाज की उन्नति का मुख्य कारक है : विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी
राजसमंद के आत्मा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलिया ढाणी में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान ही विधायक ने पिपलिया ढाणी विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति समिति के सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद करके कहा कि शिक्षा ही समाज में उन्नति प्रदान कर सकती है। हमें अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमें अपने बच्चों को पढ़ाना है।
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि गांव का विकास तभी होगा जब गांव में शिक्षा की क्रांति आएगी। इस अवसर पर विधायक ने विद्यालय के बालको से रूबरू होकर उनसे उनकी दैनिक गतिविधियों पर भी सवाल पूछे। विद्यालय के विकास हेतु विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, स्थानीय कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीणों से सार्थक चर्चा की एवं जल्द ही विद्यालय से संबंधी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने क्षेत्र में प्रवास के दौरान ही आत्मा पंचायत के ब्राह्मणी तलाई में सामुदायिक भवन, चणकारा में सामुदायिक भवन, निचली ढाणी में सामुदायिक भवन, मोरिया तलाई में सामुदायिक भवन एवं चणकारा नर्सरी में टांका निर्माण का लोकार्पण व शिलान्यास किया। विधायक ने इस अवसर पर ग्रामीणों से विकास की योजना के निर्माण में ग्रामों की ग्राम पंचायत से जुड़कर ग्राम सभा तक अपनी बात को पहुंचाने तथा विकास में भागीदार बनने का आव्हान किया। कार्यक्रम में ग्रामवासी एवं पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal