News-राजस्थान उच्च न्यायालय की प्लेटिनम जुबली के उपलक्ष्य में आयोजित होगी दौड प्रतियोगिता
राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर च्संजपदनउ श्रनइसमम समारोह के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा एक दौड का आयोजन किया जा रहा है।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मनीष कुमार वैष्णव सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित करवायी जा रही दौड में बतौर प्रतिभागी न्यायिक अधिकारीगण, न्यायालय कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पीएलवी एवं उनके परिवारजन द्वारा भाग लिया जायेगा।
इस दौड के आयोजन का उद्देश्य विधिक सहायता के संबंध में आमजन को जागरूक करना है तथा ऐसे वंचित गरीब तबके के व्यक्ति जो विधिक सहायता प्राप्त करने की पात्रता रखते है उन तक विधिक सहायता पहुंच सके इसके लिए यह दौड आयोजित की जा रही हैं। उक्त दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 18.02.2024 को प्रातः 08ः30 बजे शहीद अमर जवान पार्क 100 फीट रोड़ से प्रारंभ होकर जे.के.गार्डन, 100 फीट रोड़, जल चक्की से जिला कारागृह के रास्ते होकर पारिवारिक न्यायालय के सामने से होते हुए न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन में समाप्त होगी। उक्त दौड प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले प्रतिभागी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal