राजसमंद -14 नवबंर 2023 की प्रमुख खबरे


राजसमंद -14 नवबंर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स

 
Rajsamand

News-निजी बस के यात्री से करीब साढ़े पाँच लाख रुपए नगदी और ढाई किलो चांदी जब्त

राजसमंद 14 नवंबर। विधानसभा चुनाव को लेकर अवैध नगदी एवं अन्य सामग्रियों की आवाजाही पर प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ मॉनिटरिंग कर रहा है। नाथद्वारा सहायक व्यय पर्यवेक्षक लक्ष्मीनारायण मीणा ने बताया कि जिला व्यय पर्यवेक्षक पलाश भोयर के निर्देशन में परावल तिराहे एसएसटी टीम ने निजी बस की तलाशी के दौरान खमनोर निवासी यात्री से 5 लाख 45 हजार 500 रुपए नगदी तथा 2524 ग्राम चांदी बरामद की। उन्होंने बताया कि प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
 

News-पुलिस पर्यवेक्षक श्रीमती पी रेणुका देवी ने भीम थाने में की जनसुनवाई

16 को राजनगर थाने तथा 17 नवंबर को नाथद्वारा थाने में करेंगी जनसुनवाई
 

राजसमंद, 14 नवंबर। सम्पूर्ण जिले के लिए नियुक्त पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस श्रीमती पी रेणुका देवी निरंतर आमजन से जनसुनवाई कर रही हैं। मंगलवार को उन्होंने भीम पुलिस थाने में आमजन से मुलाकात की और चर्चा कर उनकी शंकाओं का समाधान किया। इस दौरान शांतिपूर्ण चुनाव के मध्यनजर आमजन से कई सुझाव भी लिए। इसी कड़ी में अब वे 16 नवंबर को थाना राजनगर तथा 17 नवंबर को थाना नाथद्वारा में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जनसुनवाई करेंगी। इस दौरान आमजन उनसे मिल सकते हैं। साथ ही उनसे मोबाइल नंबर 8955450277 पर संपर्क भी किया जा सकता है।

News-चुनाव पर्यवेक्षकों ने किया मीडिया प्रकोष्ठ का निरीक्षण

राजसमंद, 14 नवंबर। विधानसभा चुनाव-2023 अंतर्गत नियुक्त राजसमंद विधानसभा क्षेत्र सामान्य पर्यवेक्षक कर्मा आर बोनपो, नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र सामान्य पर्यवेक्षक डी सी नेगी तथा भीम और कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र सामान्य पर्यवेक्षक डॉ विनोद कुमार तथा व्यय पर्यवेक्षक पलाश भोयर ने सूचना केंद्र में संचालित मीडिया प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर भी उपस्थित रहे।

मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी प्रवेश परदेशी ने उन्हें विभिन्न गतिविधियों जैसे प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समाचारों का संधारण, प्रचार-प्रसार गतिविधियों, विज्ञापन अधिप्रमाणन, पेड न्यूज़ मॉनिटरिंग सहित अन्य बिंदुओं पर नवीनतम प्रगति आदि से अवगत कराया। चुनाव पर्यवेक्षकों ने मीडिया मॉनिटरिंग का कार्य पूरी कर्मठता से करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सहायक प्रकोष्ठ प्रभारी पंकज साल्वी ने मीडिया प्रकोष्ठ में जारी अन्य गतिविधियों की जानकारी दी। दिनेश श्रीमाली ने मीडिया प्रकोष्ठ में संधारित रजिस्टर, डीएनएमएस पोर्टल पर समाचारों को अद्यतन करने, विज्ञापन अधिप्रमाणन समिति की नवीनतम प्रगति संबंधी जानकारी दी।

इस दौरान सहायक जनसंपर्क अधिकारी एवं मीडिया प्रकोष्ठ सह प्रभारी कल्पना यादव, प्रकोष्ठ स्टाफ पारितोष पालीवाल, किशन खत्री, दिनेश आचार्य, हरीश श्रीमाली, शेषनारायण पुरबिया, केसर साल्वी, सुरेन्द्र कुमार चरनाल, रामचन्द्र माली, बीना वैष्णव, उमेश गायरी, नीरजा राजपूत आदि उपस्थित रहे।

News-व्यय पर्यवेक्षक रोज सुबह 10 से 11 तक सर्किट हाउस में करेंगे जनसुनवाई

राजसमंद 14 नवंबर। विधानसभा चुनाव-2023 अंतर्गत जिले के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक श्री पलाश भोयर सर्किट हाउस में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 11 बजे तक चुनाव व्यय संबंधी शिकायतों की सुनवाई करेंगे। आमजन उनसे इस समय के दौरान मुलाकात कर सकते हैं। श्री भोयर के मोबाइल नंबर 9256153509 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal