News-सीबीए में उत्साहपूर्वक मनाया ग्रेंडपेरेन्ट्स डे
‘‘दादा-दादी, नाना-नानी, हमारे जीवन की सबसे प्यारी कहानी’’
राजसमन्द । दी क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल में दादा-दादी और नाना-नानी के संग यादों का सफर कार्यक्रम का बड़े धूमधाम से आयोजन किया गया। इस खास मौके पर स्कूल ने अपने विद्यार्थियों के दादा-दादी और नाना-नानी को विशेष रूप से आमंत्रित किया था।बच्चों और उनके दादा-दादी और नाना-नानी के बीच प्यार और स्नेह का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
सीबीए की चेतना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक शिवहरि शर्मा, प्रशासिका शीतल गुर्जर व सहनिदेशक अभिदेव शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की गई। निदेशक शिवहरि शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि हमारे दादा-दादी और नाना-नानी हमारे जीवन के सबसे बड़े मार्गदर्शक होते हैं। उनके अनुभवों से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आज का यह कार्यक्रम उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए तथा उनकी बचपन की यादों को ताजा करने के लिए आयोजित किया गया है। स्कूल में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में बच्चों और उनके दादा-दादी और नाना-नानी ने साथ मिलकर भाग लिया। सबसे पहले, विद्यार्थी जीवन की यादें ताजा करने के लिए एक विशेष योगाभ्यास सत्र आयोजित किया गया जहाँ सभी ने एक साथ योग के साथ-साथ ताजगी का अनुभव किया तथा कई रोमांचक एक्टिविटीज जैसे हेण्ड प्रिन्ट, टनल रेस, हर्डल रेस, बेलेन्स द कॉन इत्यादि का लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम की अगली कडी में दादा-दादी और नाना-नानी ने अपनी बचपन की कहानियाँ तथा अपने बच्चों के साथ बिताये हुए यादगार लम्हों को साझा किया। साथ ही एक ओर कुछ दादा-दादी और नाना-नानी ने बच्चों के संग गीत, भजन इत्यादि प्रस्तुत किये वहीं दूसरी ओर बच्चों के संग बचपन के गीतों पर डांस भी किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी दादा-दादी और नाना-नानी को मुख्य अतिथि जिला परिषद् की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुमन अजमेरा, प्रशासिका शीतल गुर्जर द्वारा इस अवसर स्मृति चिह्न प्रदान किये गये। यह कार्यक्रम न केवल बच्चों और बुजुर्गों के बीच के रिश्ते को मज़बूत करने का एक अद्भुत अवसर बना, बल्कि उन्होंने साथ मिलकर पुराने दिनों की यादों को ताज़ा किया और एक दूसरे से बहुत कुछ सीखा। कार्यक्रम के अन्त में सीबीए के सह निदेशक अभिदेव शर्मा ने सभी आगन्तुक दादा-दादी और नाना-नानी को उन्हें अगली पीढी का मार्गदर्शक बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय के इस अनूठे आयोजन को लेकर बच्चों और उनके परिवारों में भी खुशी की लहर है। सभी ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए स्कूल प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
News-राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद राघवेन्द्र काछवाल एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद संतोष अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा गुरूवार को पीएमश्री महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), राजनगर में राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर विद्यार्थियों को विधिक अधिकारों व कानूनी जानकारी प्रदान की गई।
प्राधिकरण के कनिष्ठ सहायक हरदीप सिंह व मोहित दान द्वारा बाल दिवस मनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर देश के प्रथम प्रधानमंत्री प.जवाहरलाल नेहरू द्वारा आधुनिक भारत के निर्माण में योगदान, लोकतंत्र की सामान्य जानकारी, बाल विवाह रोकथाम अभियान के तहत बाल विवाह निषेध अधिनियम, निःशुल्क विधिक सहायता, विशेष योग्यजनों हेतु विभिन्न अधिकार, दहेज निषेध अधिनियम, नालसा हेल्पलाईन नम्बर, चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर आदि जानकारी प्रदान की गई।
प्राधिकरण के असिस्टेंट एलएडीसी प्रखर खण्डेलवाल द्वारा मौलिक अधिकारों- कर्त्तव्यों की जानकारी, शिक्षा के अधिकार हेतु संवैधानिक प्रावधान, नीति-निर्देशक तत्वों के बारें में बताया गया। असिस्टेंट एलएडीसी प्रभाव सिंह द्वारा बच्चों को पॉक्सो एक्ट के तहत कानूनी प्रावधान, गुड टच-बेड टच, घरेलू हिंसा से सम्बन्धित कानून, न्यायालय की सामान्य कार्यप्रणाली आदि जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर विद्यालय में बाल दिवस विशेष मेला आयोजित कर विभिन्न स्टॉल लगाई गई जिसमें बच्चों द्वारा तैयार विभिन्न सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में विद्यार्थियों हेतु निबंध प्रतियोगिता, चम्मच दौड़ प्रतियोगिता जैसे विभिन्न सांस्कृतिक खेल आयोजित कर बाल दिवस का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रिंसीपल कमलेश एवं अन्य अध्यापक उपस्थित रहें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal