राजसमंद-16 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-16 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयुपर टाइम्स पर

 
Rajsamand

News-बग्गड औद्योगिक क्षेत्र माना गया विकसित क्षेत्र

राजसमंद। बग्गड औद्योगिक क्षेत्र में सभी मूलभूत सुविधाये जैसे (रोड, बिजली की लाइन, वाटर सप्लाई एवं स्ट्रीट लाइट) प्रदान कर दी गई है। बग्गड औद्योगिक क्षेत्र को विकसित देखने के लिए सक्षम रीको मुख्यालय की कमेटी का दौरा किया गया एवं इसकी रिपोर्ट के आधार पर रीको प्रबंधन ने रीको औद्योगिक क्षेत्र बग्गड क्षेत्रफल 250.66 एकड को 1.04.2024 से विकसित माना गया है। रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आर. के. गुप्ता ने बताया कि इसमें विभिन्न माप के 134 औद्योगिक भूखण्ड 9 वाणिज्यिक भूखण्ड 80 दूकाने, 4 किओस्क एवं 1 धर्मकांटा के भूखण्ड शामिल है। अब सभी भूखण्डधारियों को 01.04.2024 से सर्विस चार्ज देना होगा एवं अपने भूखण्ड को 01.04.2024 से तीन साल के भीतर उत्पादन में लाना होगा।

News-पुलिस पर्यवेक्षक ने जनावद में पोलिंग बूथ का किया निरीक्षण

राजसमंद। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत राजसमंद संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक आईपीएस श्री प्रमोद मंडल ने कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनावद में हाई सेंसिटिव मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण कर उन्होंने पुलिस अधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सजग रहकर हर गतिविधि पर नजर रखने की बात कही, साथ ही क्षेत्र से संबंधित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। उनके साथ कुंभलगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal