News-नाथद्वारा पुलिस द्वारा थाने के टॉप टेन वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार
राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसमंद महेन्द्र कुमार पारीक ने वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु प्राप्त आदेश व निर्देशो की पालना एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत नाथद्वारा दिनेश सुखवाल के निर्देशन व थानाधिकारी लीलाधर मालवीय के निकटतम सुपरविजन में टीम का गठन कर एसीजेएम न्यायालय नाथद्वारा के मुकदमा नम्बर 456/2011 रेफौ बनाम धर्मेन्द्र उर्फ धर्मेश धारा 420, 406 भादस में वाछित टॉप टेन अपराधी धर्मेन्द्र उर्फ धर्मेश वैष्णव पिता हीरादास जाति वैष्णव उम्र 40 साल निवासी डिप्टी थाना राजनगर जिला राजसमन्द को गिरफ्तार कर एसीजेएम न्यायालय नाथद्वारा में पेश किया गया।
गिरफ्तार टॉप टेन अपराधी का नाम पता:-
1. धर्मेन्द्र उर्फ धर्मेश वैष्णव पिता हीरादास जाति वैष्णव उम्र 40 साल निवासी डिप्टी थाना नाथद्वारा जिला राजसमन्द
पुलिस टीम-लीलाधर मालवीय पु नि थानाधिकारी थाना नाथद्वारा, भंवरलाल हैड कानि थाना नाथद्वारा, मोहनलाल कानि थाना नाथद्वारा
News-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां
- थानाधिकारी राजनगर ने शिवनारायणसिह पिता किशनसिंह निवासी पीपरडा थाना राजनगर जिला राजसमन्द द्वारा स्कुल समय मे स्कुल के पास धुम्रपान सामग्री बिना परमिशन के बैचता पाया जाने से धारा 9/11 के अपराध करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
- थानाधिकारी राजनगर ने राकेश पिता कालुराम खारोल निवासी किशोर नगर मण्डा थाना राजनगर जिला राजसमन्द द्वारा राजकीय चिकित्सालय राजनगर चालु समय मे चिकित्सालय के पास धुम्रपान सामग्री बिना परमिशन के बैचता पाया जाने से धारा 9/11 के अपराध पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
- थानाधिकारी राजनगर ने रोहित पिता कैलाशचन्द्र पूर्बिया निवासी नांदोली थाना कांकरोली जिला राजसमंद द्वारा महात्मा गांधी स्कूल सदर बाजार राजनगर से 100 मीटर की परिधि में अवैध रूप से धुम्रपान व गुटखा रख विक्रय करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
News-जिले में अन्य मामलों में दर्ज प्रकरण
- पुलिस थाना पर काकंरोली पर प्रार्थी रतिराम मीणा निवासी पहाडी थाना निवाई जिला टोंक हाल कानि 1052 चौकी कोठारिया थाना नाथद्वारा ने विरूद्व कमल कुमार शर्मा निवासी कांकरोली द्वारा प्रार्थी कानि के साथ अभद्र व्यवहार गाली गलीगलौच कर जान से मारने की नियत से अपनी कार बेलोनो कार से टक्कर मार कर घायल करना एवं राजकार्य मे बाधा पहुचाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थी किशनलाल टेलर निवासी देवियो की मेहडा थाना केलवा जिला राजसमन्द ने विरूद्व 1.रतन सिह पिता मोहन सिह खरवड उम्र 33 साल निवासी शोभावतो की भागल अण्टालिया थाना चारभुजा जिला राजसमन्द 2. ललित प्रजापत पिता देवी लाल उम्र 22 साल निवासी दर्जियो का बन्धा अण्टालिया थाना चारभुजा जिला राजसमन्द द्वारा कुए मे लगी पानी की मोटर को चुराकर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी ने विरूद्व सोहनलाल पिता नारायण लाल कीर निवासी वगतपुरा थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द द्वारा प्रार्थी की खातेदारी जमीन अनाधिकृत रूप से प्रवेश हो जेसीबी चलाना एवं प्रार्थी के साथ जातिगत गाली गलोच कर अपमानीत करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थीया श्रीमति गटूदेवी पत्नि नानालाल निवासी जीतावास पुलिस थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द ने अपने पति जो खेत पर बैलो से काम करने हेतु गया जो बैलो को पानी पिलाने हेतु ले जा रहा था की अचानक बैल ने मेरे पति को पटक दिया व सिग से वार कर मारा जो जैर ईलाज मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना श्रीनाथजी पर प्रार्थी राजेन्द्र सिह निवासी उलपुरा मगरा थाना नाथद्वारा जिला राजसमन्द ने विरूद्व किशन सिह पिता कालु सिह खरवड निवासी सांगडकला राजसमन्द द्वारा प्रार्थी के साथ पैसो की लेनदेन को लेकर धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी की नाबालिग पुत्री बिना बताये घर से कही चली जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी मोहनसिंह रावत निवासी केसरपुरा तितरी पुलिस थाना भीम जिला राजसमन्द ने अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार कर भाग जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी कालुराम यादव निवासी एसआरएफ माईक्रो फाउडेशन फाईनेन्स लिमिटेड कंम्पनी बरतु भीम जिला राजसमन्द ने अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी भुपेन्दसिंह रावत निवासी गावं गुजरगम्मा टाडगढ तहसील टाडगढ थाना ब्यावर ने आर जे 35 सीए 2668 के चालक द्वारा लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक्सीडेन्ट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थीया ने विरूद्व 1 नारायणसिंह पिता देवीसिंह 2 संजयसिंह पिता भेरूसिंह 3 मदनसिंह पिता नोलसिंह 4 मूलसिंह पिता दीपसिंह 5 नरेन्द्र सिंह पिता गोप सिंह 6 प्रकाश सिंह पिता मोहन सिंह रावत निवासी बडावास बगग्ड थाना देवगड जिला राजासमन्द द्वारा प्रार्थिया के धर मे अनाधिक्रत रूप से प्रवेश कर गालीगलोज मारपीट व पत्थर बाजी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थी चर्तुर्भुज गुर्जर निवासी सोेलकिया का गुडा थाना दिवेर जिला राजसमन्द ने विरूद्व 1 श्री प्रकाशसिंह पिता गोकनसिंह रावत निवासी टेगी थाना दिवेर 2 गणपतसिंह पिता भैरूसिंह रावत निवासी जीरण थाना दिवेर जिला राजसमन्द व 6-7 अज्ञात व्यक्ति द्वारा होटल में अनाधिकत प्रवेश कर तोडफोड करना व मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी प्रेमसिंह निवासी अभयसिंह का खेडा, नांदोडा थाना राजनगर जिला राजसमंद ने हीरासिंह द्वारा बबुल पेड पर निवार से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना केलवाड़ा पर प्रार्थी कन्नाराम निवासी सन्दुका का गुडा थाना केलवाडा जिला राजसमन्द ने बाबुराम पिता चौखाराम भील द्वारा गले में फन्दा लगा कर पखे के हुक पर लटक कर आत्म हत्या करने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी गंगाराम चारण निवासी चावण्डिया थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द ने विरूद्व मोहनदान पिता रूपादान चारण निवासी चावण्डिया थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द द्वारा प्रार्थी के प्लॉट में केलू डालना व मना करने पर प्रार्थी की पत्नी के साथ मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी मनीष कुमार ने विरूद्व हाइवे निर्माण कंपनी का ठेकेदार दलपत सिह द्वारा बिना सूरक्षा उपकरण का प्रयोग किये बिना पहाडी काटने के लिए अवेध रूप से बलास्ट करना जिससे कंपनी मे करोडो का नूकसान होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
- पुलिस थाना दिवेर पर प्रार्थी किशनसिह रावत निवासी डेडबारा दिवेर ने विरूद्व 1 मनोहरसिह पिता लाल सिह 2. सुरेशसिह 3. ईश्वरसिह 4. कुलदीपसिह निवासी छापली दिवेर द्वारा प्रार्थीया के साथ घर मेे घुस कर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति
- थानाधिकारी रेलमगरा ने 1. नारायणलाल यादव पिता दुडीराम यादव निवासी अरडकिया थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द 2. सुनिता पत्नी नारायण लाल यादव निवासी अरडकिया थाना रेलमगरा जिला राजसमंद को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
- थानाधिकारी श्रीनाथजी ने राजकुमार पिता लालारात गुर्जर उम्र 78 वर्ष निवासी नाथुवास नाथद्वारा, 02 किशनलाल उर्फ सुरज पिता राजकुमार गुर्जर उम्र 25 वर्ष निवासी नाथुवास नाथद्वारा जिला राजसमन्द 03 रमेश पिता सोहनलाल नाई एम्र 32 वर्ष 04 बन्टी पिता रमेश नाई उम्र 18 वर्ष निवासियान मचिन्द थाना खमनौर हाल नाथुवास नाथद्वारा जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
- थानाधिकारी भीम ने 1. मनमोहन पिता योगेन्द्र सिेह रावत उम्र 22 साल निवासी देवजी का देवरा नन्दावट थाना भीम जिला राजसमन्द 2. जालमसिंह पिता केशरसिंह उम्र 27साल निवासी लसाडिया थाना भीम जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
- थानाधिकारी देवगढ़ ने लादुसिंह पिता चिमन सिंह रावत उम्र 28 साल निवासी हमातो की गवार थाना देवगड जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
News-जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम
थानाधिकारी काकंरोली ने हिमांशु कुमावत पिता लक्ष्मीलाल कुमावत उम्र 23 साल निवासी डागलियो की मंगरी भुवाणा थाना सुकेर जिला उदयपुर को प्रकरण संख्या 154/24 धारा 363,366,376,376(3) भादस 5,6,11,12, पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया।