News-जिले में सभी आयुक्त और ईओ अब सुबह-शाम करेंगे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
राजसमंद जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने नगर परिषद सहित जिले की समस्त नगर पालिकाओं की बैठक लेकर विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर जिले को और अधिक स्वच्छ और सुंदर बनाने के निर्देश दिए।
जिले के नगरीय क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था में खामियों को दूर कर व्यवस्था बेहतर करने की दिशा में उन्होंने सभी से लंबी चर्चा की और कई सुझाव लेकर निर्देश दिए। कलक्टर ने नगरीय निकाय की सभी डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहनों, बिन लिफ्टर एवं कॉम्पेक्टर पर जीपीएस लगा उनकी मॉनिटरिंग हेतु आइ.ए. को नियुक्त करने के निर्देश दिए। साथ ही प्राप्त रिपोर्ट का विश्लेषण कर 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण एवं सफाई को सुनिश्चित करने की बात कही।
उन्होंने प्रत्येक वाहन पर नगरीय निकायों में स्थापित कन्ट्रोल रूम के कंप्लेंट नम्बर को लिखने, नगरीय निकायों में स्थापित डस्टबिन की लिस्ट तैयार कर उन पर कचरा उठवाने का समय एवं कंप्लेंट नम्बर लिखने, आवश्यकता होने पर कचरा पात्र को दिन में दो या दो से अधिक बार उठाने, रात्रि 9 बजे से 11:30 बजे तक कचरा पात्रों को उठाने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने शहर में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कचरा पात्र (कम से कम 25 लीटर का) रखने की मुनादी कराने एवं सात दिन पश्चात चालान काटने के निर्देश दिए। शहर के सभी सीटी, पीटी एवं मूत्रालयों में से कम से कम 20 प्रतिशत की चेकिंग स्वयं आयुक्त, अधिशाषी अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता स्तर के अधिकारी करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शहर के सभी सीटी, पीटी एवं मूत्रालयों में आवश्यक मरम्मत एवं रंग-रोगन हेतु चेक लिस्ट तैयार कर 28 जनवरी तक निविदा आमंत्रित कर शीघ्र से शीघ्र मरम्मत कार्य कराने की बात कही। उन्होंने शहर के सभी सीटी, पीटी एवं मूत्रालयों की मरम्मत हेतु आयुक्त नगर परिषद को 10-10 लाख रुपये के जोन वाइज तीन निविदाएं आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने कहा कि शहर के ऐसे उद्यान जिसमें कम बजट से दिखने योग्य परिवर्तन हो सकता हो उन उद्यानों में आवश्यक मरम्मत, विद्युत लाईट बदलना एवं नरेगा श्रमिकों से गार्डन की सफाई एवं पुताई का कार्य प्राथमिकता पर करवाया जाए। कलक्टर ने कहा कि सभी नगरीय निकायों के आयुक्त एवं अधिशाषी अधिकारी प्रातः एवं सायं सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें।
कलक्टर ने नगरीय क्षेत्रों में खाली पडे भूखण्डों जहां कचरा पड़ा हुआ है को चिन्हित कर भूखण्ड मालिकों को नोटिस जारी कर सफाई करवाना एवं चार दिवारी की उंचाई बढ़ाने के लिए पाबन्द करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने 28 और 29 जनवरी को विशेष सफाई अभियान के साथ जुडकर सफाई अभियान एवं नगर पालिका नाथद्वारा 5000 बेग, नगर परिषद राजसमन्द 5000 बैग, नगर पालिका आमेट 2000 बैग एवं नगर पालिका देवगढ- 2000 बैग का वितरण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैग वितरण हेतु आयुक्त नगर पालिका नाथद्वारा जिले की समस्त नगरीय निकायों हेतु एकरूपता अनुरूप डिजाईन तैयार कर उपलब्ध कराने की बात कही।
कलक्टर असावा ने सरकारी स्कूलों में निर्माण कार्यों का किया औचक निरीक्षण
राजसमन्द 17 जनवरी। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने शुक्रवार को जिले के कई सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी। कलक्टर औचक निरीक्षण के दौरान सनवाड़, पूठोल, उमटी, जांजर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। चारों विद्यालयों में शौचालयों की हालत खराब और असंतोषजनक पाई गई जिस पर उन्होंने तुरंत प्रभाव से साफ-सफाई बेहतर कर व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। कलक्टर ने यहाँ डीएमएफटी फंड से स्वीकृति कक्षा-कक्षों के निर्माण कार्यों का भी निरिक्षण किया और गुणवत्ता पर संतोष जाहिर किया। एडीपीसी घनश्याम गौड़ ने बताया कि पूठोल, उमटी, जांजर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो-दो कक्षा-कक्षों तथा सनवाड़ में एक कक्षा-कक्ष और शौचालय के कार्य का जिला कलक्टर ने निरीक्षण किया और प्रगति देखी। कलक्टर ने समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
एडीपीसी घनश्याम गौड़ ने बताया कि सनवाड़ में 50 प्रतिशत, पूठोल में 80 प्रतिशत, उमटी में 40 प्रतिशत और जांजर में 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है जो निरंतर जारी है। कलक्टर ने निर्माण कार्य के मलबे को जेसीबी से तुरंत प्रभाव से हटाने के भी निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो और अधिकारी नियमित रूप से कार्यों का निरीक्षण करें। साथ ही विद्यालय परिसर में स्वच्छता पर पुरजोर ध्यान देते हुए स्वच्छता बनाए रखें।
News-आरएएस बैरवा कृत ‘हौंसलों की उड़ान’ पर पुस्तक परिचर्चा आयोजित
राजसमन्द 17 जनवरी। समाज और परिवार की अपेक्षाओं के बीच तनाव से जूझ रही युवा पीढ़ी को जीने की राह दिखाने के लिए वरिष्ठ आरएएस बृजमोहन बैरवा द्वारा लिखित पुस्तक “हौंसलों की उड़ान” पर पुस्तक परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन साकेत साहित्य संस्थान की ओर से सूचना केंद्र में हुआ। महासचिव कमल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में पुस्तक समीक्षा के साथ-साथ मानव जीवन में तनाव और उसके प्रबंधन पर विस्तार से साहित्यकारों ने चर्चा की। सभी ने अपने अनुभव साझा करने के साथ-साथ बताया कि किस तरह से यह पुस्तक मानव को तनाव से राहत देने में कारगर है।
पुस्तक के लेखक बैरवा ने कहा कि असफलता के बाद हो सकता है कि बड़ी सफलता आपका इंतजार कर रही हो, आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। कई बार माता पिता बच्चों पर अपनी महत्वाकांक्षाओं का अनावश्यक बोझ लाद देते हैं, और बच्चे उन अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए कई बार जंग हार जाने पर गलत कदम उठाते हैं, अभिभावकों को चाहिए कि वे ये समझें कि बच्चे क्या बनना चाहते हैं और उन्हें फिर वही बनने दें। युवाओं को भी चाहिए कि वे बुजुर्गों के साथ व्यक्त बिताऐं और उनके अनुभवों से सीख लेकर जीवन में आगे बढ़ें। बुजुर्ग हमारी अमूल्या धरोहर हैं, उनके पास अनुभवों से भंडार है, बुजुर्ग हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है।
परिचर्चा में साहित्यकार कुसुम अग्रवाल ने कहा कि यह पुस्तक आसान भाषा में लिखी गई है ताकि सभी इसे पढ़ सकें, यह बिल्कुल बोझिल न होकर रुचिकर प्रतीत होती है, लेखक ने सटीक अंदाज में तनाव से निकलने के उपायों को बताया है, हर अध्याय के अंत में सुंदर दोहे लिखे हैं। उन्होंने इस पुस्तक पर समीक्षा के रूप में अपनी कविता भी प्रस्तुत की। कमलेश जोशी ने कहा कि तनाव से जूझ रहे लोगों के लिए यह पुस्तक संजीवनी स्वरूप है, इसमें कई कहानियों के रूप में सरल उदाहरण हैं जो रुचिकर होने के साथ-साथ खुश रहने का मार्ग प्रशस्त करते हैं, यह पुस्तक युवा मन को उत्साहित करती है।
कमल अग्रवाल ने संस्थान द्वारा साहित्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों का परिचय दिया। उपाध्यक्ष नारायण सिंह ने पुस्तक की समीक्षा करते हुए सुंदर कविता प्रस्तुत की। उन्होंने इस पुस्तक को हताशा और निराशा से राहत देने वाली बताया। राजकुमार दक ने कहा की युवा पीढ़े में पुस्तक पढ़ने की आदत कम हो रही है, अच्छी पुस्तकें तनाव से मुक्ति देती है, सोशल मीडिया को छोड़ पुस्तक की ओर से बढ़ना चाहिए। आभार राधेश्याम राणा ने व्यक्त किया। वीणा वैष्णव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
समाज की अपेक्षाओं से घिरा हुआ है युवा:
सूचना केंद्र प्रभारी प्रवेश परदेशी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी तेजी से बदलते परिवेश में मानसिक तनाव से जूझ रही है। विभिन्न वजहों से युवाओं में आत्ममूल्य की भावना प्रतिकूल रूप से प्रभावित हुई है। जब युवा समाज के मानकों और अपेक्षाओं से दबाव महसूस करते हैं, तो वे अक्सर असफलता या अस्वीकृति को सहन नहीं कर पाते और उनके मन में आत्महत्या जैसी गंभीर सोच उत्पन्न होती है। न सिर्फ युवा बल्कि हर वर्ग इससे प्रभावित है। युवाओं के लिए यह मानसिक स्वास्थ्य की समस्या केवल व्यक्तिगत संकट नहीं है, बल्कि यह पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है। मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता और खुले तौर पर चर्चा की आवश्यकता है, ताकि युवा आत्महत्याओं और अन्य आत्म विनाशकारी प्रवृत्तियों से बच सकें। उन्हें यह समझने की जरूरत है कि जीवन में उतार-चढ़ाव स्वाभाविक हैं, और चुनौतियों का सामना करना कोई शर्म की बात नहीं है। समाज को चाहिए कि वह युवाओं को सहायक और सकारात्मक माहौल प्रदान करे, ताकि वे तनाव से निपटने के उपाय सीख सकें और जीवन के हर संघर्ष से उबर सकें।
25 अध्यायों में हर तकलीफ को समेटती है पुस्तक:
उन्होंने कहा कि बैरवा ने अपने संग्रह "हौंसलों की उड़ान" के माध्यम से युवाओं के तनाव को दूर करने के दृष्टिकोण से बेहद रोचक कहानियाँ और उनके अंत में आसान दोहे प्रस्तुत किए हैं। इस पुस्तक का उद्देश्य युवा पीढ़ी को मानसिक तनाव, उसकी कारणों और समाधान से परिचित कराना है, ताकि वे जीवन के विभिन्न उतार-चढ़ावों का सामना सशक्त तरीके से कर सकें। इस संग्रह में कुल 25 अध्याय हैं, जो तनाव के विभिन्न पहलुओं को छूते हुए युवा मन को प्रोत्साहित करने का प्रयास करते हैं।
News-माय ऑफिस-क्लीन ऑफिस अभियान
राजसमन्द 17 जनवरी। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में आज शनिवार को माय ऑफिस क्लीन ऑफिस अभियान का फिर से आयोजन होगा। इसके तहत जिला मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायत स्तर के सभी राजकीय कार्यालय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक खुले रहेंगे। इस बार कार्मिक अपने कार्यालय भवन के अंदर के साथ-साथ सम्पूर्ण परिसर और आस-पास के परिक्षेत्र में भी सफाई करेंगे। असावा ने निर्देश दिए है कि अभियान के दौरान सभी कार्मिक आवश्यक रूप से उपस्थित रह कर श्रमदान करें और अपने कार्यालयों को स्वच्छ और सुंदर बनाएं। निर्देश दिए है कि अभियान औपचारिकता न रहे और सभी पूरी कर्मठता से इसमें अपना योगदान दें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal