News-पेंशनर्स की शिकायतों के निवारण हेतु शिविर का आयोजन
राजसमन्द, 17 जून। पेंशनर्स की विभिन्न प्रकार की समस्याओं जैसे जन्मतिथि निर्धारण, नाम संशोधन, पेंशन संशोधन, बकाया एरियर आदि के त्वरित समाधान हेतु दिनांक 25 जून 2025 को प्रातः 10.00 बजे से कोष कार्यालय, राजसमन्द में एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला कोषाधिकारी विशाल अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर क्षेत्रीय कार्यालय, अतिरिक्त निदेशक पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग, उदयपुर द्वारा जिला कोष कार्यालय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य पेंशनधारकों की लंबित परिवेदनाओं का मौके पर ही समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना है।
जिला कोषाधिकारी, राजसमन्द ने जिले के समस्त पेंशनर्स से अनुरोध किया है कि वे आवश्यक दस्तावेजों सहित शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का आवेदन प्रस्तुत करें, जिससे उनका समाधान शीघ्रता से किया जा सके।शिविर में उपस्थित अधिकारीगण द्वारा पेंशनर्स की समस्याओं का त्वरित एवं संतोषजनक निस्तारण किया जायेगा।
News-प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में राजसमंद ने प्राप्त किया प्रदेश में द्वितीय स्थान
राजसमंद 17 जून। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में शिल्पकारों और कारीगरों के जीवनस्तर को सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में राजसमंद जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित करते हुए प्रदेशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि पर जिला कलक्टर बालमुकुन्द असावा ने जिले की टीम और योजना से जुड़े सभी विभागों एवं अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी के समन्वित प्रयासों और समयबद्ध कार्ययोजना के परिणामस्वरूप संभव हो सकी है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि भविष्य में भी इसी तरह योजना की गाइडलाइंस का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए और अधिक पात्र लाभार्थियों को इससे जोड़ा जाए।
जिले में योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रभावी रूप से चिन्हित कर उन्हें प्रशिक्षण और वित्तीय लाभ से जोड़ा गया है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विशेष शिविरों, प्रचार-प्रसार और विभागीय समन्वय के माध्यम से योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई है।
News-श्रमदान: कलक्टर और सीईओ ने तगारी, गेती और फावड़े उठाकर किया श्रमदान
राजसमंद 17 जून। सोमवार सुबह वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बृजमोहन बैरवा द्वारा ग्राम पंचायत सुंदरचा की भेरुनाथ नर्सरी, देवथड़ी का दौरा किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने तगारी, गेती और फावड़े उठाया कर स्वयं श्रमदान कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा पौधारोपण, साफ-सफाई, तालाब गहरीकरण जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। उन्होंने जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनसमुदाय को प्रेरित किया।
कलेक्टर एवं सीईओ द्वारा दिए गए मार्गदर्शन से क्षेत्रवासियों में जल संरक्षण को लेकर नई ऊर्जा का संचार हुआ। ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने आभार व्यक्त किया और अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
जल संरक्षण जन अभियान की यह पहल भविष्य की पीढ़ियों के लिए अमूल्य धरोहर सिद्ध होगी। इस दौरान विकास अधिकारी महेश गर्ग सहित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
News-मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू
राजसमंद 17 जून। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की 18 जून बुधवार को प्रस्तावित राजसमंद यात्रा को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस की ओर से आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है। सोमवार को जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने अपने कक्ष में बैठक लेने के पश्चात हेलीपेड एवं प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का दौरा कर व्यवस्थाओं को देखा और मौके पर ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसपी मनीष त्रिपाठी, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक एवं रजत विश्नोई, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल, तहसीलदार विजय रैगर सहित पुलिस, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, डब्ल्यूआरडी, राजस्व, नगर परिषद आदि विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal