Rajsamand-17 मई 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-17 मई 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां

थानाधिकारी रेलमगरा ने ;बंशीलाल पिता कालुराम कुमावत उम्र 35 साल निवासी खेडिया ओडा थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द द्वारा टैक्टर पर टेप मय स्पीकर लगा जोर से जोर से बजाना तथा छात्रावास के छात्रो के अध्ययन मे व्यवधान उत्पन्न करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।

News-जिले में अन्य मामलों में दर्ज प्रकरण

  • पुलिस थाना पर राजनगर पर प्रार्थी सुनिल प्रजापत निवासी कुम्हार वाडा राजनगर थाना राजनगर जिला राजसमन्द ने अज्ञात मुल्ज़िम द्वारा प्रार्थी की मोटर साईकील न.आरजे 30 एसएक्स 2993 को चुरा ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी धीरीसिहं प्रजापत निवासी प्रजापत बस्ती राजपुरा थाना रूदावल जिला भरतपुर हाल आवरी माता मन्दिर आईडीबीआई बैंक के पीछे ने अज्ञात द्वारा प्रार्थी की मोटर साईकील न आरजे 05 जेएस 8631 को चुरा ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी भगवतसिंह चुण्डावत निवासी चन्द्रदीप कॉलोनी कांकरोली थाना कांकरोली जिला राजमसंद ने विरूद्व महेन्द्र जोगी निवासी चुन्गी नाका पिपरडा, धमु बंजारा निवासी धोईन्दा एवं मुकेश कुका, साहिल सोडा, कालु गंधा, समीर जगली वगैराह द्वारा एक राय हम सलाह होकर प्रार्थी के साथ मारपीट कर पत्थर फेंकने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी दिनेश कुमार जैन निवासी भूडान हाल हाउसिंग बोर्ड धोइन्दा थाना कांकरोली जिला राजसमंद ने विरूद्व ख्याली लाल पिता मूलचन्द मेहता निवासी बडापाडा राजनगर हाल निवासी कावडिया हॉस्पीटल के पीछे राजनगर पुलिस थाना राजनगर द्वारा प्रार्थी के साथ वाहन की लेन देन मे धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी ने विरूद्व उदयलाल पिता अमरा गाडरी आयु 65 वर्ष निवासी देवपुरिया पुलिस थान राजनगर जिला राजसमन्द वगैराह आठ अन्य द्वारा हम सलाह होकर प्रार्थी के घर मे अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर प्रार्थी के साथ मारपीट कर प्रार्थी की पत्नी की लज्जा भंग करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना काकंरोली पर प्रार्थी कमल जोशी प्रोपराईटर अमरनाथ एक्पोर्टस, पंचवटी धोईन्दा, तहसील व जिला राजसमन्द ने विरूद्व रमेश राठवा, चित्राल स्कूल, अध्यापक, निवासी गांव चित्राल, पादरा, मुवाल, चित्राल स्कूल, जिला बड़ौदा  द्वारा परिवादी को मार्बल एवं ग्रेनाईट स्लेब्स व टाईल्स इत्यादि माल की सप्लाई का ऑर्डर देकर माल क्रय कर राजस्थान से गुजरात में स्थित अपने गोडाउन पर मंगवाने के बाद रूपया हड़पने की नियत से परिवादी को उसके द्वारा विक्रय किये गये माल की कीमत अदा नहीं कर सुनियोजित ढंग से षड्यन्त्रपूर्वक धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थीया ने विरूद्व इन्दजीत निवासी हाल अध्यापक राजकिय स्कूल दोवडा थाना आमेट जिला राजसमंद द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ शारीरिक छेडछाड करना अश्लील हरकते कर धमकियां देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी मोहन सिह चारण निवासी डिगरोल थाना आमेट जिला राजसमंद ने अज्ञात चोरो द्वारा रात के समय प्रार्थी के सेठजी की माईंस से कॉपर कि केबल व पानी की मोटर चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी सुखदेव रंगास्वामी निवासी भादला थाना आमेट जिला राजसमंद ने विरूद्व पारस पिता भुरा पुर्विया गाडरी निवासी भादला थाना आमेट जिला राजसमंद द्वारा मारपीट कर  सिर मे चोट कारित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थी जोगेन्द्र जुनेजा निवासी फ्लेट नम्बर 807 युनिक सांधी अपार्टमेन्ट, दुर्गापुरा, महावीर नगर जयपुर हाल निवासी उदयपुर ने विरूद्व 1. अनिल बडोला पिता भंवरलाल बडोला, उम्र वयस्क 2. दिपक बडोला पिता सत्यनारायण बडोला, उम्र वयस्क, निवासीयान् राजनगर 3. अरुण पिता मदनमोहन वर्मा उम्र वयस्क,4. वरुण पिता मदनमोहन वर्मा, निवासी कांकरोली द्वारा किराये पर ली गयी जमीन पर मुल्जिमानो द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर अवैध रूप से चोरी कर खनन कर नुकसान पहुचाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना श्रीनाथजी पर प्रार्थी पुष्कर कुमावत निवासी फोज मोहल्ला नाथद्वारा ने अज्ञात अभियुक्त द्वारा प्रार्थी की बाइक चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना देलवाड़ा पर प्रार्थी ने विरूद्व 1 गिरधारी लाल पिता जगन्नाथ वैरागी निवासी उदयपुर 2 प्रकाश पिता डालचन्द कुम्हार निवासी केसुली 3 मनोज पिता वैधप्रकाश जोशी निवासी उदयपुर द्वारा अनाधिकृत प्रवेश कर प्रार्थी की तारबन्दी व दिवार को तोड कर नुकसान कर जाति सुचक गाली गलोच करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थीया ने विरूद्व 1 किसन खोखर पिता बाबुलाल खोखर निवासी अठवाल देवगढ 2. राकेश बिहारी निवासी ब्यावर 3. गटु गुजराती निवासी ब्यावर 4. कालु खोखर पिता बाबुलाल खोखर निवासी देवगढ व 8-10 अन्य व्यक्ति द्वारा रात्री के समय हमसालाह हमराय हो प्रार्थीया के घर में अनाधीक्रत रूप से प्रवेश कर मारपीट करना व मोटसाईकिल को आग में जला देना व घर का सामान तोडफोड कर नुकसान कारीत करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना कुंवारिया पर प्रार्थीया ने विरूद्व राधेश्याम दास पिता नन्ददास वैष्णव निवासी केलवा तलाई थाना केलवा जिला राजसमंद द्वारा प्रार्थीया के साथ गाली गलौच करना व लज्जा भंग करने की धमकियां देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • महीला पुलिस थाना पर प्रार्थीया श्रीमती टिसु पत्नि किशन भील निवासी सियाणा थाना केलवा जिला राजसमन्द ने विरूद्व किशनलाल पिता भोलीराम भील निवासी सियाणा थाना केलवा जिला राजसमन्द द्वारा दहेज की माग कर शारिरीक व मानसिक रुप से प्रताडीत कर स्त्रीधन हडपकर व व धोका देकर घर से निकाल देना एव दुसरा विवाह कर लेने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी पुष्कर पिता भवानी शंकर मुण्डकोसिया ने विरूद्व 1 महीपाल सिह 2. किशन जैन 3. विक्रान्त पाण्डया द्वारा प्रार्थी के साथ पैसो को लेकर ब्लेकमेल करना व धमकी देने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना देलवाड़ा पर प्रार्थीया ने विरूद्व 1 अर्जुन पिता उकार गमेती 2 उंकारलाल 2 श्रीमति तुलसी पत्नि अर्जुनलाल गमेती निवासीयान बिलावास द्वारा प्रार्थीया के आडेफिर रास्ता रोक मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना श्रीनाथजी पर प्रार्थी नेमीचन्द सेन निवासी मोलेला हाल सिंहाड नाथद्वारा ने अपनी पुत्री द्वारा घर के किचन में फांसी लगा आत्महत्या कर देने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थी किशन लाल वाल्मिकी उम्र 39 साल निवासी डाक बंगला ,शास्त्रीनगर थाना देवगढ जिला राजसमन्द ने विरूद्व 1. रोहित पिता सुरेश वाल्मिकी निवासी देवगढ थाना देवगढ व 4 अन्य द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट कर चोट पहुचाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।

News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति

  • थानाधिकारी राजनगर ने साकीर खान पिता मेहबुब खान उम्र 36 साल निवासी संतोषीनगर पुलिस थाना कांकरोली जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी रेलमगरा ने 1. गजेन्द्र सिह पिता राणु सिह राठौड उम्र 20 साल निवासी साई थाना शेरगढ जिला जोधपुर हाल दरिबा थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द 2. आर्यन पिता अशोक वेष्णव उम्र 20 साल निवासी कुरज थाना कुवारिया जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।  
  • थानाधिकारी देलवाड़ा ने हरीश पिता शान्तीलाल वेेद उम्र 40 साल निवासी देलवाडा को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।  

News-जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम

थानाधिकारी राजनगर ने 1. विक्रमसिंह पिता फतहसिह कितावत निवासी वाडावावडी थाना घासा जिला उदयपुर 2. गोवर्धनसिंह पिता गोपालसिंह कितावत निवासी सरवानिया थाना घासा जिला उदयपुर 3. राजेन्द्रसिंह पिता किशनसिंह निवासी केसुली थाना खमनोर जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 140/2024 धारा 379 भादस में शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal