राजसमंद-18 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-18 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
News from Rajsamand

News-दिव्यांगों के लिए मददगार बन रही सक्षम एप

चुनाव संबंधी किसी भी शिकायत या सुविधा हेतु दिव्यांग कंट्रोल रूम से 02952 221169 पर कर सकते हैं संपर्क

राजसमंद। लोकसभा चुनाव 2024 में दिव्यांगों हेतु मतदान कार्य को सुगम बनाने के लिए सक्षम मोबाईल एप लॉन्च किया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जे पी चारण ने बताया कि इस एप की मदद से दिव्यांग विभिन्न सेवाओं हेतु आवेदन कर सकते हैं। सक्षम एप पर रजिस्ट्रेशन हेतु मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से रजिस्ट्रेशन कार्य किया जाएगा। 

मतदाता को पहचान हेतु वोटर कार्ड, पासपोर्ट, पेनकार्ड आदि पहचान पत्र रजिस्ट्रेशन सक्षम एप पर अपलोड करना होगा। एप के माध्यम से नवीन रजिस्ट्रेशन, दिव्यांगमतदाता के रूप में स्वयं को चिन्हित करने, मतदान स्थल के लिये वाहन सुविधा, ईपिक कार्ड मे सुधार हेतु, मतदाता सुची से नाम हटाने/जोड़ने हेतु, चुनावी आधार प्रमाणीकरण हेतु, सुविधाओं की जानकारी, मतदान केन्द्र पर व्हीलचेयर व अन्य सुविधाओ के लिये आवेदन मतदाता सूची मे नाम खोजने का विकल्प, पोलिंग बूथ का विवरण देखें, बूथ की जगह की सूचना आदि सुविधाएं उपलब्ध है।
लोकतंत्र के इस महापर्व में इस लोकसभा चुनाव मे शत प्रतिशत दिव्यांगों का मतदान सुनिश्चित करवाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार विशेष योग्यजन प्रकोष्ठ का गठन कार्यालय उपनिदेशक सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग, राजसमंद में किया गया है जिसमें विशेष योग्यजन के सुगम मतदान एवं उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसके फोन नंबर  02952-221169 है। अधिक जानकारी के लिये हेल्पलाइन नंबर (टोल फ्री) 1950 पर  भी संपर्क किया जा सकता है।
राजसमन्द जिले की चारों विधानसभा वार दिव्यांगों के सुगम मतदान हेतु समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु व्हाट्सएप नंबर से दिव्यांग हेल्पलाइन भी शुरू की गई है। विधानसभा क्षेत्र भीम में संदीप कुमार से  6376270281, विधानसभा क्षेत्र कुंभलगढ़ में अनिल कुमार से 9672133185, विधानसभा क्षेत्र नाथद्वारा में राजपाल सिंह से 8696523614, विधानसभा क्षेत्र राजसमन्द में दिनेश चन्द्र से 8949551866 पर संपर्क कर सकते हैं।

News-राष्ट्रिय लोक अदालत दिनांक 11.05.2024 के सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक अधिकारी के साथ बैठक

सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार इस वर्ष की द्वितीय राष्ट्रिय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 11.05.2024 को किया जा रहा है। राष्ट्रिय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारी (पुलिस) विभाग के साथ बैठक का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र) राजसमन्द में किया गया।

मनीष कुमार वैष्णव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द ने बैठक में उपस्थित पुलिस विभाग के प्रतिनिधि से वर्ष 2024 की द्वितीय राष्ट्रिय लोक अदालत 11.05.2024 के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु विस्तृत चर्चा की गई। राजसमन्द न्यायक्षेत्र के समस्त थाना स्तर पर अन्तिम प्रतिवेदन में अनुसंधान स्तर पर राजीनामा होने वाले अन्तिम प्रतिवेदनों को लोक अदालत से पूर्व न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु समस्त थानाधिकारीयों को दिशा निर्देश जारी करने तथा राष्ट्रिय लोक अदालत में जारी होने वाले नोटिस/वारण्ट/सम्मन को विशेष तामील प्रकोष्ठ से तामील किये जाने, जिला स्तर एवं तालुका स्तर पर विशेष तामील कुनींदा की सूची प्रेषित करने के सम्बन्ध में आवश्यक वार्ता की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार पारीक उपस्थित रहे।

News-ट्रेलर में 40 टन क्वार्टस फैल्सफार, ट्रेक्टर  ट्रोली में 27 टन गिली लकड़ियां,  चाकू सहित एक गिरफ्तार

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता के मध्यनजर स्वतन्त्र एंव निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, एवं महेन्द्र कुमार पारीक के निर्देशानुसार जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 भय मुक्त, स्वतन्त्र, निष्पक्ष शांतिपुर्ण मतदान सम्पन्न कराने एंव चुनाव के दोरान अवैध रूप से रूपयो का लेनदेन करने या शराब वितरण या मतदाताओ प्रलोभन देकर प्रभावित करने जेसा सामान वितरण करने आदि पर निगरानी/ सीज की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। 

थानाधिकारी एवं एफएसटी टीम द्वारा जिले में निम्न कार्यवाहीयां की गई है जो इस प्रकार है:-

  • थानाधिकारी रेलमगरा ने गश्त एवं लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दोरान रमेश पिता गोवर्धन भील निवासी गादरोला थाना आमेट द्वारा ट्रक ट्रेलर नम्बर आरजे 51 जीए 8800 में क्वार्टस फैल्सफार अवैध रूप से 40 टन भर कर परिवहन करने पर ट्रेलर मय सामग्री जब्त कर खनन विभाग को सूचना दी।
  • थानाधिकारी चारभुजा ने गश्त एवं लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दोरान अलसम पिता हमीद शाह निवासी कुवांरियां जिला राजसमन्द द्वारा ट्रक नम्बर आरजे 05 जीए 3889 में गिली लकड़ियां अवैध रूप से 27 टन भर कर परिवहन करने पर ट्रक मय सामग्री जब्त कर खनन विभाग को सूचना दी।
  • थानाधिकारी कुवांरिया ने गश्त एवं लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दोरान इरफान हुसैन उर्फ भयु पिता अयुब हुसैन उम्र 32 निवासी रेल्वे स्टेशन कुवांरिया थाना कुवांरिया जिला राजसमन्द को अवेध रूप से अपने पास एक चाकू रख लोगो मे भय उत्पन्न करने पर प्रकरण दर्ज कर जब्त किया चाकू।

News-सीएमएचओ ने किया मातृ शिशु स्वास्थ्य और पोषण दिवस का निरीक्षण

राजसमंद , 18 अप्रेल। घर के पास ही मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने के उदे्श्य से  आयोजित किये जा रहे मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का सीएमएचओ डॉ हेमन्त बिन्दल ने औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

सीएमएचओ ने आमेट ब्लॉक के हकियावास आंगनवाड़ी पर आयोजित मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का औचक निरीक्षण किया तथा वहां गर्भवती महिलाओं, प्रसुता महिलाओ, बच्चो एवं किशोर - किशोरीयो को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया। उन्होंने वहां जांच उपकरणो की क्रियाशीलता को जांचा तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने कुम्भलगढ़ ब्लॉक के सैक्टर ओड़ा के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र पर आयोजित मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का औचक निरीक्षण किया तथा सेवाओं में गुणवत्ता के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने पीएचसी ओड़ा का भी निरीक्षण किया तथा वैक्सीनेशन के लिये आवश्यक शीत श्रृंखला प्रबंधन को जांचा।

उन्होंने बताया कि जिलेभर में तीसरे गुरूवार को जिलेभर में 242 स्थानो पर सत्र आयोजित किये गये जिसमें से 226 आंगनबाड़ी केन्द्रो, 10 स्वास्थ्य केन्द्रो तथा 6 अन्य सामुदायिक स्थानो पर आयोजित हुए। जिसमें 705 गर्भवती महिलाओं, 2072 बच्चो को लाभान्वित किया गया।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal