Rajsamand-18 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-18 जुलाई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 
 
News from Rajsamand

News-जवाहर नवोदय विद्यालय में संभाग स्तरीय एथलेटिक्स जूडो प्रतियोगिता शुरू

राजसमंद। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय की संकुल संभाग स्तरीय एथलेटिक्स एवं जूडो का गीत प्रतियोगिता का शुभारंभ जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमंद में 18 जुलाई 2024 को हुआ। प्रतियोगिता 20 जुलाई 2024 तक आयोजित होगी। विद्यालय प्राचार्य गणेश मीणा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जयपुर संभाग के 22 विद्यालय के कुल 228 खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में भाग लेने हेतु उपस्थित हुए हैं उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय परिसर में किया गया है।

News-राजीविका समीक्षा बैठक में जिले की ब्लॉकवार रैंकिंग में प्रथम आने पर भीम ब्लॉक को किया सम्मानित

राजसमन्द। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा की अध्यक्षता में एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया। बैठक में वर्टिकल वार जिला प्रबंधकों द्वारा अपने-अपने वर्टिकल संस्थागत निर्माण एवं क्षमतावर्धन, वित्तीय समावेशन, लाईवलीहुड एवं गैर कृषि आधारित उद्यमों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। 

डॉ. अजमेरा ने बताया कि जून माह में विभिन्न इण्डिकेटर पर ब्लॉकवार एवं सीएलएफ वार रैंकिंग की गई जिसमें ब्लॉक स्तर से भीम ब्लॉक ने एवं सीएलएफ स्तर से गायत्री सीएलएफ, बरार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इनके अच्छे कार्य के चलते नवाचार करते हुए सम्मान स्वरूप ट्रॉफी प्रदान की गई जिसका नाम चल वैजन्ती रखा गया। यह ट्रॉफी प्रतिमाह जो भी ब्लॉक और सीएलएफ प्रथम स्थान पर रहेगा उसको रोटेट होती रहेगी। इससे जिले में संचालित राजीविका के कार्यों में स्टाफ की एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी जिससे जिला राज्य में बेहतर प्रगति प्रस्तुत कर पाएगा। 

बैठक में जिले से जिला प्रबंधक आई.बी. भेरुलाल बुनकर, एफ.आई. कमल कुमार मारू, डी.टी.ई.  मुकेश कुमार नवल, क्षैत्रीय प्रबंधक राजस्थान महिला निधि रणजीत नागर, अजय माली, लेखा शाखा से प्रबंधक वित्त कालूराम हींगड़ एवं हेमन्त छीपा सहित समस्त ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, एरिया कॉर्डिनेटर, पीए-एमआईएस, बी.टी.सी., सहायक प्रबंधक -महिला निधि स्टाफ ने भाग लिया।

News-जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का हुआ समाधान

राजसमंद। जिला कलक्टर के निर्देशन में गुरुवार को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर (एडीएम) श्री नरेश बुनकर ने उपस्थित होकर नागरिकों की समस्याएं सुनी और त्वरित समाधान प्रदान किया। इस जनसुनवाई में कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई। एडीएम ने तुरंत प्रभाव से मौके पर मौजूद अधिकारियों को निस्तारण के दिशा निर्देश दिए। जनसुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी वीसी कक्ष में तथा उपखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े।

एडीएम बुनकर ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का उचित निराकरण किया जाएगा और प्रशासन उनके हित में हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लें और शीघ्रता से निपटाएं। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे जिन्होंने समस्याओं के समाधान में सहयोग प्रदान किया। जनसुनवाई में नागरिकों ने अपने क्षेत्र से संबंधित मुद्दों को खुलकर साझा किया और समाधान की प्रक्रिया से संतुष्ट दिखे। इस जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। आगामी दिनों में भी इस प्रकार की जनसुनवाई का आयोजन जारी रहेगा ताकि जनसमस्याओं का समाधान समयबद्ध और प्रभावी तरीके से किया जा सके।

News-ग्राम लोक सुनवाई सहायता केंद्रों का औचक निरीक्षण

राजसमन्द। ग्राम पंचायत लोक सुनवाई केंद्रों पर आमजन से प्राप्त होने वाली शिकायतों, ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के निस्तारण की स्थिति, राजस्थान लोक सेवन के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त परिवादों एवं राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त होने वाले आवेदनों की वस्तुस्थिति के संबंध में डॉ प्रदीप नांगलिया, सहायक निदेषक, लोक सेवाएं जन अभियोग निराकरण विभाग, शासन सचिवालय जयपुर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

उन्होने राजसमन्द जिले की ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। वे शुक्रवार को पसून्द पंचायत में पहुंचे। वहां उपस्थित सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी से ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के निस्तारण की स्थिति का जायजा लिया गया। साथ ही राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम-2011 व राजस्थान सुनवाई का अधिकारी अधिनियम-2012 के अंतर्गत प्रदान की गई सेवाओं का निरीक्षण किया गया। शाम को केलवा पंचायत का निरीक्षण कर नियमित जनसुनवाई करने एवं आमजन के लिए स्वच्छ पानी की व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया गया। बडारडा ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया गया जिसमें सेवाओ का रजिस्टर संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया। सहायक निदेशक द्वारा गुंजोल, उपली ओडन, देलवाडा, रीछेड सहित 13 ग्राम पंचायतो का निरीक्षण कर नियमित जनसुनवाई करने व इन अधिनियमों के अंतर्गत सम्मिलित सेवाओ का बोर्ड लगवाने तथा आमजन के बैठने, स्वच्छ पानी की व्यवस्था करने हेतु निर्देषित किया गया। निरीक्षण के दौरान जगदीश जटिया सहायक विकास अधिकारी, मांगीदास, सहायक विकास अधिकारी, पंकज आचार्य सहायक विकास अधिकारी, ऋषिकेष मीना सूचना सहायक मौजूद रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal