News-सरकार ने MSP बढ़ाई, अब खूब करो बुआई
निगम के केन्द्रो पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के संबंध मे किसानों हेतु सुचना
भारत सरकार एवं भारतीय खाद्य निगम, मुख्यालय, नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार राजस्थान में इस वर्ष गेहूं की खरीद के लिए सरकारी मूल्य मे भारी बढ़ोतरी की गयी है, न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425/- रूपये प्रति क्विटल निर्धारित किया गया है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा किसानों को उनकी उपज के मूल्य का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटों में नियमानुसार कर दिया जायेगा ।
भारतीय खाद्य निगम, मण्डल कार्यालय, उदयपुर के अधीनस्थ राजस्व जिलों उदयपुर/ बांसवाड़ा/ चित्तोडगढ़/ प्रतापगढ़ /राजसमंद में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद अधिक से अधिक मात्रा में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस उद्देश्य हेतु थ्ब्प् द्वारा उक्त जिलों में 18 खरीद केन्द्र खोले जाने है जिसके अंतर्गत राजसमंद जिले में (कांकरोली, मदारा, कुरज), चित्तौड़गढ़ जिले में (डूंगला, भादसोड़ा, कनेरा, पहुना, निम्बाहेड़ा, बस्सी, जावदा, आकोला), उदयपुर जिले में वल्लभनगर, बांसवाड़ा जिले में (छींच, बड़ोदिया, गनोडा एवं तलवाड़ा), प्रतापगढ़ जिले मे (प्रतापगढ़ एवं छोटी सादडी) खरीद केंद्र खोले गए है जिससे की ज्यादा से ज्यादा किसानो को लाभान्वित किया जा सके।
भारतीय खाद्य निगम थ्ब्प् द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं की खरीद का कार्य https://mspproc.rajasthan.gov.in के माध्यम से किया जाएगा। किसान अपना पंजीकरण उक्त पोर्टल पर ई-मित्र, अटल सेवा केंद्र एवं अन्य माध्यम से करवा सकते है।
News-गेंहू पर एमएसपी बढ़ाई, 48 घंटों में होगा भुगतान
राजसमंद, 18 नवंबर। भारत सरकार एवं भारतीय खाद्य निगम, मुख्यालय, नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार राजस्थान में इस वर्ष गेहूं की खरीद के लिए सरकारी मूल्य मे भारी बढ़ोतरी की गयी है, न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425/- रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा किसानों को उनकी उपज के मूल्य का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटों में नियमानुसार कर दिया जायेगा ।
भारतीय खाद्य निगम, मण्डल कार्यालय, उदयपुर के अधीनस्थ राजस्व जिलों उदयपुर/ बांसवाड़ा/ चित्तोडगढ़/ प्रतापगढ़ /राजसमंद में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद अधिक से अधिक मात्रा में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस उद्देश्य हेतु इन जिलों में 18 खरीद केन्द्र खोले जाने है। जिसके अंतर्गत राजसमंद जिले में (कांकरोली, मदारा, कुरज), चित्तौड़गढ़ जिले में (डूंगला, भादसोड़ा, कनेरा, पहुना, निम्बाहेड़ा, बस्सी, जावदा, आकोला), उदयपुर जिले में वल्लभनगर, बांसवाड़ा जिले में (छींच, बड़ोदिया, गनोडा एवं तलवाड़ा), प्रतापगढ़ जिले मे (प्रतापगढ़ एवं छोटी सादडी) खरीद केंद्र खोले गए है जिससे की ज्यादा से ज्यादा किसानो को लाभान्वित किया जा सके।
भारतीय खाद्य निगम द्वारा रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं की खरीद का कार्य किया जाएगा। किसान अपना पंजीकरण पोर्टल पर ई-मित्र, ग्राम पंचायत कार्यालय एवं अन्य माध्यम से करवा सकते है।
News-सीईओ बैरवा ने नरेगा कार्यस्थल एवं आवास का किया औचक निरीक्षण
राजसमंद 18 नवंबर। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृज मोहन बैरवा ने पंचायत समिति रेलमगरा के ग्राम पंचायत कुरज के मनरेगा कार्य स्थल पंचफल विस्तार कार्य का निरीक्षण किया। कार्यरत श्रमिकों से टास्क अनुसार पूरा कार्य करने के निर्देश दिये जिससे कि पूरी मजदूरी मिल सके, साथ ही ग्राम पंचायत कुरज को अपूर्ण पडे़ नर्सरी विकास कार्य को भी पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये।
चारागाह में खादरा नाड़ी कार्य का भी निरीक्षण कर कनिष्ठ तकनिकी सहायक को विभागिय निर्देषानुसार ग्रुप अनुसार मजदूरी भुगतान हेतु निर्देषित किया। मेट को ग्रुप अनुसार कार्य देने एवं कार्य की मपती मस्ट्रोल में अंकित करने के लिए कहा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रगतिरत कार्य रामलाल भील, शान्ति भील, हीराबाई कालबेलिया, हेमराज यादव एवं बद्रीलाल जाट के आवासों का निरीक्षण कर लाभार्थियों से समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए बोला और ग्राम पंचायत व विकास अधिकारी को समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र तैयार कर किस्त जारी करने का निर्देश दिये। निरीक्षण में विकास अधिकारी गिरिराज आगाल कनिष्ठ तकनीकी सहायक गौरव उपाध्याय, कनिष्ठ सहायक माधव लाल सीरवी, भगवती लाल शर्मा साथ में थे।
News-22 गौशालाओ के लिए 4 करोड़ 7 लाख की सहायता वितरण का अनुमोदन
कलक्टर ने ली जिला गोपालन समिति की बैठक
राजसमंद 18 नवंबर। जिला कलक्टर एवं जिला गोपालन समिति अध्यक्ष बालमुकुंद असावा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला गोपालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुमन अजमेरा, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. पुरुषोत्तम पत्की, कोषाधिकारी विशाल अग्रवाल, संयुक्त निदेशक कृषि विनोद कुमार जैन उपस्थित रहे। बैठक में गोपालन विभाग द्वारा जिले की 22 पात्र गौशाला में संधारित 10187 गोवंश के भरण पोषण के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम चरण (अप्रैल, मई, जून एवं जुलाई 2024) कुल 120 दिन के लिए राशि रू 4 करोड़ 7 लाख 28 हजार रूपये की सहायता राशि वितरण करने हेतु प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।
गोपालन विभाग द्वारा जिले की 2 पात्र गौशालाऐ यथा श्री धेनु गोपाल गौशाला सेवा समिति सियाणा, आमेट एवं आदेश गोपालन एवं संरक्षण केन्द्र, राबचा, देलवाडा को अनुदानित दर पर गौ-काष्ठ मशीन वितरित किये जाने हेतु अनुमोदन किया गया। जिला कलक्टर ने जिले की गौशालाओं में गायों के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में चारे, पानी और चिकित्सा सुविधा का प्रबंध प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशालाओं का नियमित निरीक्षण किया जाए।
News-जागतिक स्मृति दिवस मनाया
राजसमंद 18 नवंबर। श्रीनाथजी उदयपुर टोल वे प्रा. लि. और भीलवाड़ा राजसमंद टोलवे प्रा. लि. की संयुक्त तत्वाधान से कल 17 नवंबर 2024 की जागतिक स्मृति दिन मनाया गया। जिसके तहत दोनों टोल प्रशासन की ओर से मुख्य प्रबंधक जय मिश्रा और जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा के मार्गदर्शन तहत विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया। जिसमें प्रथमतः सड़क दुर्घटनाओं में मृतको के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दोनो राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन करके वाहन चालकों को यातायात नियमोसे अवगत कराया गया तथा हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए अनुरोध किया गया।
News-वर्ल्ड रिमेंबरेंस डे मनाया, दोपहिया वाहनों पर लगवाए रेडियम
राजसमंद 18 नवंबर। नाथद्वारा स्थित चिकित्सालय एवं आर के चिकित्साल के ट्रॉमा सेंटर पर आज वर्ल्ड रिमेम्बरेंस डे पर परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा कुछ गतिविधियों का आयोजन किया गया।
सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को स्वयं सेवी संस्थान के सहयोग से एवं कार्यालय के उप परिवहन निरीक्षक अनीता पंवार द्वारा फल प्रदान कर उनके लिए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ भविष्य में उन्हें सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक जागरूकता एवं सतर्कता बरतने की सलाह भी दी गई। टोल प्लाजा के सहयोग से दुपहिया वाहनों पर रेडियम लगवाए, हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया, आवारा पशुओं पर भी रेडियम लगवाए एवं चौपहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाने के लिए भी वाहन चालकों को प्रेरित किया गया।
News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार
थानाधिकारी खमनोर ने 1.हमेर पिता पेमा भील उम्र 25 साल, 2. लाला पिता पेमा भील उम्र 27 साल, 3. दुर्गेष पिता मांगीलाल भील उम्र 21 साल, 4. लालुराम पिता मांगीलाल भील उम्र 19 साल निवासीयान बडा भाणुजा पुलिस थाना खमनोर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी दिवेर ने लक्ष्मणलाल पिता भंवरलाल भाट उम्र 34 साल व दिलीपलाल पिता भंवरलाल भाट उम्र 25 साल निवासीयान कालागुमान थाना दिेवर जिला राजसमन्द को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
News-प्रकरणों में गिरफ्तार
थानाधिकारी देवगढ़ ने 1. नारायणलाल पिता लक्ष्मीलाल सुथार उम्र 38 साल निवासी माण्डावाडा थाना देवगढ जिला राजसमन्द को प्रकरण संख्या 108/24 धारा 420,467, 468, 471, 120 बी भादस में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भीम ने कालुसिंह पिता बालुसिंह रावत उम्र 45 साल निवासी सदारण पुलिस थाना भीम जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 321/2024 में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भीम ने राजुलाल बलाई पिता दयाराम उम्र 42 साल निवासी अलगवास थाना करेडा जिला भीलवाडा को प्रकरण संख्या 200/2024 में गिरफ्तार किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal