geetanjali-udaipurtimes

Rajsamand: सांसद ने उठाया नवनिर्मित हाइवे NH-162-E की खामियों का मुद्दा

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 | 

News-सांसद ने उठाया नवनिर्मित हाइवे NH-162-E की खामियों का मुद्दा

नई दिल्ली। राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने लोकसभा में नियम 377 के तहत राजसमंद संसदीय क्षेत्र से जुड़े एक महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 162-ई पर हल्दीघाटी, खमनोर से निचली ओडन तक निर्मित सड़क में कई गंभीर खामियां सामने आई हैं, जिनके चलते आमजन को निरंतर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और सड़क हादसों की आशंका बनी हुई है।

सांसद ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान जहाँ पहाड़ियां काटी गई हैं, वहाँ पत्थरों और पहाड़ों के दरकने की समस्या उत्पन्न हो रही है, साथ ही आवश्यक सुरक्षा उपायों का भी अभाव दिखाई दे रहा है। सड़क के किनारे रेलिंग जैसी मूलभूत सुरक्षा व्यवस्थाएं भी पर्याप्त रूप से नहीं की गई हैं।

उन्होंने बताया कि इस राजमार्ग पर निचली ओडन से हल्दीघाटी तक लगभग 13 किलोमीटर लंबे टू-लेन मार्ग में करीब 25 अत्यधिक घुमावदार मोड़ हैं। विशेषकर सरसूनिया क्षेत्र में पिछले एक माह में कई सड़क हादसे हो चुके हैं जिनमें जनहानि भी हुई है। नियमों के अनुसार सड़क किनारे पौधारोपण कार्य भी नहीं किया गया है, जिससे पर्यावरणीय और सुरक्षा दोनों दृष्टियों से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

महिमा कुमारी मेवाड़ ने सरकार से मांग की कि इस सड़क पर सुरक्षा मानकों की तत्काल समीक्षा की जाए। घुमावदार मोड़ों को सुधारने, पर्याप्त रेलिंग लगाने, दरकते पत्थरों से बचाव हेतु युक्तियुक्त उपाय सुनिश्चित करने तथा सड़क किनारे पौधारोपण कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूरा किया जाए। साथ ही, लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम तत्काल प्रभाव से उठाए जाएं ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

News-संपर्क पोर्टल पर राजसमंद ने अर्जित किया प्रदेश में तृतीय स्थान 

राजसमंद 18 अगस्त। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को लेकर पूरी तरह गंभीर है और जिले में हर समस्या पर त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। कलक्टर की सतत मॉनिटरिंग से अगस्त माह की रैंकिंग में राजसमंद जिला प्रदेश में तृतीय स्थान पर रहा है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में फलेगशिप योजनाओं में भी राजसमंद ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। 

कलक्टर हसीजा ने सोमवार शाम समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक लेकर संपर्क पोर्टल की समीक्षा की। एडीएम नरेश बुनकर, सीईओ बृजमोहन बैरवा सहित जिला स्तरीय अधिकारी कलेक्ट्रेट के बैठक कक्ष में मौजूद रहे। वहीं समस्त उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नगर पालिकाओं के ईओ, बीडीओ आदि अपने उपखंड से वीसी के माध्यम से कनेक्ट हुए।

संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण कर परिवादी को राहत पहुंचाएं, कोई भी शिकायत अनावश्यक लंबित न रहे। उन्होंने सहायक निदेशक लोक सेवाएं को निर्देश दिए कि 30 दिन से अधिक शिकायत लंबित रखने वाले विभागों की सूची रोज सुबह शेयर करें ताकि उन्हें ऐसा न करने के लिए पाबंद किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरण, शिकायतों का निस्तारण संतुष्टि प्रतिशत आदि को लेकर भी विभागवार समीक्षा की। विभागों से कहा कि आपसी समन्वय से शिकायतों का समयबद्ध निराकरण करें एवं हर सप्ताह अपने अधीनस्थ कार्मिकों के साथ विभाग के प्रकरणों की समीक्षा कर निस्तारण करें। 

News-ग्राम धनेरियागढ़ में कार्मिकों ने स्वयं के खर्च से लगाए 2100 पौधे, जिले में इस तरह कार्मिकों द्वारा 10 हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके 

राजसमंद। जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा की पहल पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय कदम निरंतर उठाए जा रहे हैं। सीईओ के निर्देशन में ग्राम पंचायत धनेरिया स्थित चारागाह भूमि पर सघन वृक्षारोपण किया। विशेष बात यह रही कि विभागीय कार्मिकों ने अपने निजी खर्च से पौधे खरीदकर वृक्षारोपण कर समाज में एक अनुकरणीय संदेश दिया है।

इस अभियान के तहत लगभग 16 बीघा भूमि में 2100 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा के साथ रेलमंगरा उपखंड अधिकारी राकेश न्योल, जिला कोषाधिकारी विशाल अग्रवाल, विकास अधिकारी ममराज मीना, तहसीलदार कालू सिंह राणा, सहायक अभियंता भवानी रैगर सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक श्रमदान कर पौधारोपण कार्य में भागीदारी निभाई।

सीईओ बृजमोहन बैरवा ने इस अवसर पर कहा कि “प्रकृति और पर्यावरण का संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। पेड़-पौधे न केवल ऑक्सीजन देते हैं बल्कि भूमि, जल एवं वायु को शुद्ध करने में भी सहायक होते हैं। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने स्तर पर एक पौधा भी लगाए और उसकी देखभाल करें, तो आने वाली पीढ़ियों के लिए यह बड़ा वरदान सिद्ध होगा।”

उन्होंने यह भी बताया कि विभाग के कार्मिकों ने पूर्व में भी मोही, केलवा सहित कई अन्य स्थानों पर वृक्षारोपण अभियान चलाए हैं। अब तक विभाग के कर्मचारियों द्वारा अपने निजी खर्च से 10 हजार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं, जिनकी नियमित देखभाल की जा रही है।

कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी राकेश न्योल ने कहा कि यह पहल समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणादायी है। सरकारी सेवाओं के साथ-साथ यदि कर्मचारी समाज और पर्यावरण हित के लिए भी कदम उठाएं तो निश्चित रूप से इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा।

विकास अधिकारी ममराज मीना ने भी सभी से अपील की कि वे पौधे लगाकर उन्हें जीवित रखने की जिम्मेदारी भी निभाएं। ग्राम पंचायत धनेरिया के ग्रामीणों ने भी इस अवसर पर यह संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की सुरक्षा और संवर्धन सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर विभागीय कार्मिकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और युवा भी उपस्थित रहे।

News-उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किए कुंभलगढ़ दुर्ग स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन, पर्यटकों से की आत्मीय मुलाकात

राजसमंद, 18 अगस्त। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को कुंभलगढ़ दुर्ग परिसर में महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट की समीक्षा बैठक लेने के पश्चात प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन किए। इस अवसर पर उन्होंने शिवलिंग पर जल अर्पित कर प्रदेश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की।

दर्शन उपरांत उप मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आए पर्यटकों से आत्मीय संवाद किया। इस दौरान एक नन्हीं बच्ची से उन्होंने स्नेहपूर्वक पूछा कि क्या वह महाराणा प्रताप के बारे में जानती है? बच्ची ने उत्साहपूर्वक उत्तर देते हुए बताया कि यही वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जन्मस्थली है। उप मुख्यमंत्री ने बच्ची को स्नेहिल दुलार दिया तथा उपस्थित अन्य पर्यटकों से भी मुलाकात कर पर्यटन को लेकर उनके सुझाव लिए।

उप मुख्यमंत्री की सहजता और आत्मीय व्यवहार से उपस्थित जनमानस प्रभावित हुआ। पर्यटकों ने कहा कि उनका यह मिलनसार और सौम्य स्वभाव राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहरों के प्रति उनकी गहरी आस्था और संवेदनशीलता को दर्शाता है।

News-उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया 'म्यूजियम ऑफ ग्रेस' का अवलोकन

राजसमंद। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा कृष्णा सर्किट अंतर्गत 23 करोड़ 42 लाख रुपए की लागत से निर्मित 'म्यूजियम ऑफ ग्रेस, नाथद्वारा' का रविवार शाम अवलोकन किया। इस दौरान नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, समाजसेवी माधव जाट आदि मौजूद रहे।

अवलोकन के दौरान पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय के इतिहास और माहात्म्य आदि को विस्तृत रूप से भव्य चित्रों, श्रव्य एवं दृश्य माध्यमों से प्रस्तुत किया गया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस म्यूजियम का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करें ताकि आमजन यहां आकर गौरवमई इतिहास को समझ सकें।

उप निदेशक (पर्यटन) शिखा सक्सेना ने बताया गया कि प्रेजेंटेशन ने उपमुख्यमंत्री को बताया गया कि पुष्टिमार्ग की विरासत को प्रदर्शित करते हुए आगंतुकों को एक अनुभवात्मक और गहन यात्रा पर ले जाना हमारा प्रमुख उद्देश्य है। हम उन श्रद्धालुओं के भक्ति अनुभव को और समृद्ध करना चाहते हैं, जो प्रतिदिन नाथद्वारा आकर आध्यात्मिक पवित्रता और भगवान श्रीकृष्ण के कृपालु हाथों की तलाश करते हैं। इन प्रतिष्ठानों में पुष्टिमार्ग की कथा को उसकी स्थापना से लेकर वल्लभ-कुल, सेवा और उत्सवों तक क्रमबद्ध ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है।

ये प्रतिष्ठान श्रीनाथजी की सेवा की विशद उदारता को मूर्त रूप देते हैं और दर्शकों को श्री वल्लभाचार्य की पुष्टिमार्गीय शिक्षाओं से मिलने वाले परमानंद और उल्लास में लीन करते हैं। साथ ही, पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हमारा लक्ष्य विशेष रूप से युवा पीढ़ी तक पहुँचना है, साथ ही आध्यात्मिक दर्शन में अर्थ की उनकी खोज का उत्तर देना है। 

छात्रा माद्री सिंह ने 'नारी' विषय पर सुनाई कविता:  

म्यूजियम ऑफ ग्रेस के अवलोकन के दौरान स्थानीय निजी विद्यालय (गुरुकुल कंसेप्ट एजुकेशन स्कूल) की कक्षा 7वीं की छात्रा माद्री सिंह ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के समक्ष अपनी कविता “मैं स्त्री हूं, मैं नारी हूं” का भावपूर्ण पाठ किया। कविता के माध्यम से छात्रा ने स्त्री की शक्ति, त्याग और समाज में उसकी अहम भूमिका को सरल किन्तु प्रभावशाली शब्दों में प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुतिकरण शैली और आत्मविश्वास ने उपस्थित सभी लोगों को भावविभोर कर दिया।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने छात्रा की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि नई पीढ़ी में इस प्रकार की रचनात्मकता और आत्मविश्वास समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने छात्रा को सराहा और जीवन में खूब आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया।

News-उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया भोपजी की भागल आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण

राजसमंद। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सोमवार सुबह कुंभलगढ़ उपखंड क्षेत्र के भोपजी की भागल ग्राम स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचीं। यहां उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद किया और भोजन एवं दूध की गुणवत्ता की जांच की। बच्चों के प्रति अपने स्नेह और सरल स्वभाव का परिचय देते हुए उपमुख्यमंत्री स्वयं उनके साथ जमीन पर बैठीं और उत्साह से भरे पल साझा किए।

बच्चों ने कविताएं, कहानियां सुनाकर उपमुख्यमंत्री का मन मोह लिया। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बच्चों को दुलारते हुए उनके ज्ञान का स्तर भी परखा और जीवन में सफलता के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों की नींव मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं और राज्य सरकार उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी, जिस पर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ आत्मीयता से बातचीत की और उन्हें उपलब्ध कराए जा रहे भोजन और खेल-कूद की सुविधाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ कुछ पल बिताए और बड़े ही आनंद से उनसे कविताएं सुनी और बात की। बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक अपनी कविताएं सुनाईं। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि बच्चों को पोषण युक्त भोजन दिया जा रहा है और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने केंद्र के कामकाज की सराहना की और कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बच्चों के समग्र विकास के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि हर बच्चे को प्रारंभिक शिक्षा और पोषण युक्त वातावरण मिलना चाहिए, क्योंकि यही उनके उज्ज्वल और सशक्त भविष्य की नींव रखता है।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि बच्चों को शुरुआती वर्षों में ही ऐसा वातावरण मिले, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास सर्वोत्तम हो सके। इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, उपखंड अधिकारी साक्षी पुरी, समेकित बाल विकास सेवाएं उपनिदेशक दीपेंद्र सिंह राठौड़, समाजसेवी माधव जाट, पूर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक रांका सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। 

News-उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रभु श्रीचारभुजानाथ जी के किए दर्शन

राजसमंद, 18 अगस्त। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोमवार को ग्राम गढ़बोर स्थित प्रभु श्रीचारभुजानाथ जी के दर्शन किए। इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, उपखंड अधिकारी साक्षी पूरी, समाजसेवी माधव जाट सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। मंदिर पदाधिकारियों द्वारा उप मुख्यमंत्री का मंदिर परंपरा अनुसार स्वागत किया गया। उप मुख्यमंत्री यहाँ दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से भी आत्मीयता से मिली। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal