Rajsamand:राज्य वित्त आयोग के कार्यों में प्रदेश में प्रथम स्थान पर


Rajsamand:राज्य वित्त आयोग के कार्यों में प्रदेश में प्रथम स्थान पर

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-राज्य वित्त आयोग के कार्यों में प्रदेश में राजसमंद जिला सर्वाधिक प्रगति के साथ पहुंचा प्रथम स्थान पर

राजसमंद। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के नेतृत्व तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा के निर्देशन में माह फरवरी 2025 की रैंकिंग में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने एफ़एफसी और एसएफसी फंड के कार्यों में प्रथम और द्वितीय स्थान हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है। 

पंद्रहवां वित्त आयोग के तहत जिले ने 151.72 प्रतिशत प्रगति अर्जित कर राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह राज्य वित्त आयोग षष्ठम के तहत 96.47 प्रतिशत प्रगति अर्जित कर राज्य में द्वितीय स्थान हासिल किया है। इसके तहत स्वच्छता, पेयजल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कराए जाते हैं।

उल्लेखनीय है कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा निरंतर उत्कृष्ट कार्य किए जाकर उदाहरण स्थापित किए हैं। इसके अलावा विशेष तौर पर प्लास्टिक मुक्ति और पर्यावरण संरक्षण को लेकर (4 पी) मॉडल के लिए भी राजसमंद ने प्रदेश में विशिष्ट छवि स्थापित की है।

News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने किया शैक्षिक किशोरी बाल मेला 2025 का उद्घाटन

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, देवतलाई में आयोजित शैक्षिक किशोरी बाल मेला 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान, गणित एवं विविध विषयों पर प्रदर्शित मॉडलों का अवलोकन किया और उनके नवाचार एवं रचनात्मकता की सराहना की।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत खेलकूद एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर उन्होंने हर्ष व्यक्त किया एवं प्रतिभाशाली छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेलों और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा निखारें। इस आयोजन में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।

कार्यक्रम के अंत में विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों, विद्यालय परिवार, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं ग्रामवासियों द्वारा दिए गए आतिथ्य एवं स्नेह सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags