Rajsamand-19 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-19 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-दीपावली से पहले छोगालाल के घर आई खुशी, प्रशासन ने घर जाकर सौंपा बंटवारा नामांतरण पत्र

राजसमंद, जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एक प्रार्थी की बंटवारे संबंधी समस्या को न सिर्फ हल किया, बल्कि तहसीलदार को उसके घर भेज बटवारे का नामांतरण सुपुर्द करवाया। जो व्यक्ति तीन वर्ष से समस्या को लेकर परेशान था उसे राहत मिली। दरअसल कुंवारिया तहसील के भावा ग्राम पंचायत के बागपुरा खाखरमाला निवासी छोगालाल पिता हीरा बागरिया निवासी ने जिला कलक्टर के समक्ष उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई थी कि कुंवारिया तहसील कार्यालय में उसकी बंटवारा पत्रावली पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

शिकायत करते हुए उसने बताया था कि वह और उसका भाई कजोड बागरिया द्वारा ग्राम बागपुरा में कृषि भूमि के संबध में बंटवारा हेतु आवेदन किया गया था। पटवारी ने मौका पर्चा देख बंटवारे की फाईल बनाई जिसमें दोनों भाइयों की पूर्ण सहमति थी लेकिन अभी तक बंटवारा नहीं हुआ है और वे तीन वर्षों से चक्कर लगा रहे है लेकिन राहत नहीं मिल रही है। दोनों खातेदारों की पूर्ण सहमति के बावजूद विभाजन की कार्यवाही पूर्ण नहीं होने से भूमि को पृथक पृथक दर्ज नहीं किया जा रहा है।

यह शिकायत जनसुनवाई में प्राप्त होने पर जिला कलक्टर ने संबंधित तहसीलदार को प्रकरण निस्तारित करते हुए बटवारे का नामांतरण पत्र घर जाकर प्रार्थी को दीपावली से पूर्व ही देने के निर्देश दिए। निर्देशों की अनुपालना में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण पर तहसीलदार द्वारा छोगालाल पिता हीरा बागरिया को घर जाकर बटवारा सौंपा गया जिसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना न रहा। उसने कहा कि जिला कलक्टर की संवेदनशीलता से उसके परिवार को राहत मिली है जिसके लिए वह आभारी है।

News-आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की अनूठी पहल
आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने एक अनूठी पहल की है। शुक्रवार को उन्होंने अपना विशेष ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च (vishvarajsinghmewar.org) किया है जो सीधे तौर पर जनता की शिकायतों को विधायक तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। इस पोर्टल पर आमजन बड़ी आसानी से अपनी परिवेदनाएं दर्ज करा सकेंगे, जो अधिकारियों को पहुंचाई जाएगी। इसके पश्चात विधायक श्री मेवाड़ हाथों-हाथ संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देश प्रदान करेंगे। समस्या का निस्तारण होने के पश्चात परिवादी को पोर्टल पर ही सूचना प्राप्त हो जाएगी। इस तरह समस्या का समय पर समाधान हो सकेगा और आमजन को राहत मिलेगी।

इस तरह से दर्ज कराएं शिकायत

अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए आमजन को वेबसाइट vishvarajsinghmewar.org पर जाना होगा। अपने मोबाइल में कोई भी वेब ब्राउजर ओपन करें और यह लिंक (vishvarajsinghmewar.org) डालते ही पोर्टल ओपन हो जाएगा। यहाँ अपना नाम, मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज कर अकाउंट निर्माण करना होगा, जो तुरंत हो जाएगा। इसके बाद लोग-इन कर अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी। यह शिकायत सीधे विधायक तक पहुंचेगी और समस्या का समाधान हेतु कार्रवाई शुरू की जाएगी। यह अकाउंट परमानेंट होगा, भविष्य में किसी भी समस्या के निराकरण के लिए इस अकाउंट से लॉग इन कर शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

आमजन का बचेगा समय, कभी भी दे सकेंगे शिकायत

विधायक मेवाड़ ने बताया कि ऑनलाइन समस्या समाधान पोर्टल की शुरुआत से अब स्थानीयजन किसी भी समय अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे। किसान, महिलाएं, वृद्धजन, व्यवसायी, काम-काजी व्यक्ति आदि को अब शिकायतें देने के लिए समय कार्यालयों में भटकना नहीं पड़ेगा। वे अब किसी भी समय इस पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।

समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण है प्राथमिकता :विधायक

विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा, "यह पोर्टल हमारे प्रयासों का हिस्सा है कि हम लोगों की समस्याओं को बिना किसी देरी के हल करें। आमजन की शिकायतें सीधे मेरे पास पहुंचेंगी और मैं व्यक्तिगत रूप से सुनिश्चित करूंगा कि उनका समाधान समय पर हो।" इस पोर्टल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें शिकायत दर्ज करने से लेकर उसके निस्तारण तक की प्रक्रिया को डिजिटल माध्यम से पारदर्शी बनाया गया है। आमजन को अपनी शिकायतों की स्थिति की जानकारी भी इस पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। इस पहल से जनता और उनके प्रतिनिधि के बीच संवाद और सहयोग की एक नई दिशा का आरंभ होगा। विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा है कि यह पोर्टल आमजन को उनके मुद्दों और समस्याओं के समाधान के लिए एक सरल और प्रभावी मंच प्रदान करेगा, जिससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा मिलेगा।

आरटीडीसी गोकुल में हुआ शुभारंभ

इस ऑनलाइन पोर्टल के लॉन्च का कार्यक्रम का आयोजन नाथद्वारा स्थित आरटीडीसी गोकुल में शुक्रवार को हुआ, जिसमें उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, विकास अधिकारी सहित नाथद्वारा उपखंड क्षेत्र के अधिकारीगण उपस्थित मौजूद रहे। अधिकारियों को पोर्टल के संबंध में आवश्यक जानकारी साझा की गई और उनसे प्रतिक्रिया ली गई। सभी ने इस पहल को सराहा। विधायक श्री मेवाड़ ने इस कार्यक्रम में पोर्टल को आमजन को समर्पित किया।

पायलट प्रोजेक्ट के रूप में खमनोर तहसील के लिए लॉन्च

वर्तमान में इस ऑनलाइन समस्या समाधान पोर्टल को प्रथम चरण में सबसे पहले खमनोर तहसील के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लॉन्च किया गया है। यहाँ मिले फीडबैक के बाद दूसरे चरण में सम्पूर्ण नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में क्रियाशील किया जाएगा। आने वाले दिनों में यह पोर्टल एपलीशन के रूप में भी प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।

डाटाबेस, पारदर्शिता और पर्यावरण के लिए भी सहायक

शिकायतों की प्राप्ति और निस्तारण से एक डाटाबेस भी तैयार हो सकेगा जिसके माध्यम से यह ट्रेक कर पाना आसान होगा कि क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं किस प्रकार की है, अब तक कितनी समस्याओं का समाधान हुआ है, आदि। ऑनलाइन समस्या की निस्तारण प्रणाली से पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा। शिकायत दर्ज कराने वाले आम व्यक्ति के पास हमेशा इस बात का रिकॉर्ड होगा कि उसने अब तक क्या-क्या शिकायतें दर्ज कराई है और कब-कब उनका समाधान हुआ है। अनावश्यक पेपर प्रिंटिंग और ईंधन की बचत होने से यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी उपयोगी कदम होगा।

News-त्यौहारो के मध्येनजर खाद्य पदार्थो मिलावट पर कार्यवाही जारी
सरदारगढ़ एवं महासतियों की मादड़ी में खाद्य कारोबारीयों के यहां हुई कार्यवाही

त्यौहारो के मध्येनजर खाद्य पदार्थाे में मिलावट की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशो के तहत जिले के सरदारगढ़ कस्बे एवं महासतियों की मादड़ी में टीम ने कार्यवाही कर खाद्य पदार्थो के नमुने लिये तथा प्रथम दृष्टया मिलावटी पाये जाने एवं अवधीपार माल को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी।

उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव व टीम ने महासतियों की मादड़ी  में बालाजी स्वीट्स पर मिल्क केक के प्रथम दृष्टया मिलावटी पाये जाने पर नमुना लेकर बाकि के लगभग 12 किलो मिल्क केक को मौके पर नष्ट करवाया गया। वहीं सरदारगढ़ कस्बे में मातेश्वरी किराणा धनिया पाउडर, शिशोदा भैरूनाथ किराणा स्टोर से  मुंगफली तेल, देवनारायण किराणा से मुंगफली के तेल नमुना लेते हुए वहां 10 लीटर अवधीपार घी तथा टोमेटो सोस को मौके पर नष्ट करवा दिया गया।   

News-पीएमएसएमए एवं मौसमी बीमारियों को लेकर किया सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण
सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने संस्थान में व्यवस्थाओं को सराहा

राजसमंद सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुंवारिया का औचक निरीक्षण किया तथा वहां अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया। उन्होंने संस्थान पर  गर्भवती महिलाओं को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओ की व्यवस्थाओं को लेकर सराहना की।

उन्होंने बताया वहां प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को  दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओ की व्यवस्थाये बेहतर थी। साथ ही क्षेत्र की लक्षित गर्भवती महिलाओं की उपस्थिती एवं सभी आवश्यक जांचे अभियान के तहत की जा रही थी। सीएमएचओ ने वहां उपस्थित गर्भवती महिलाओं को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर फिड बैक लिया सभी ने संस्थान द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से मां वाउचर योजना को लेकर सभी गर्भवती महिलाओं को पूरी जानकारी देने तथा क्षेत्र की सभी लाभार्थी गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोेग्राफी शीघ्र करवाने के लिये निर्देशित किया।

सीएमएचओ ने मौसमी बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर क्षेत्र में विजिट की तथा चिकित्सा संस्थान के प्रभारी अधिकारी से विस्तार से समीक्षा की तथा डेंगू, मलेरिया, स्क्रबटाइफस की रोकथाम के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उनके द्वारा पॉजिटिव मरीजो का क्रॉस वेरीफिकेशन किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं उपस्थिती आशा सहयोगिनीयों से नियमित एन्टीलार्वा गतिविधियां सम्पादित करने तथा मच्छरो के अधिक घनत्व वाले क्षैत्रो का तत्काल चिन्हीकरण कर फोगिंग के लिये चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को अवगत कराने के लिये निर्देशित किया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal