News-राजकीय विद्यालयों के उन्नयन हेतु जिला प्रशासन का अभियान
राजसमंद जिले के राजकीय विद्यालयों को अधिक सुविधायुक्त और समृद्ध बनाने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक कार्ययोजना बनानी शुरू कर दी है। इस संबंध में मंगलवार सुबह जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकुट बिहारी शर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) नूतन प्रकाश जोशी सहित अन्य अधिकारियों के साथ अपने कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में सरकारी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं आवश्यक सुधारों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के समस्त सरकारी विद्यालयों की सूची तैयार की जाए और उसमें आवश्यक सुधार एवं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी जाए। इनमें हैंडपंप, आरओ, वाटर फिल्टर, वाटर कूलर, बाउंड्री वाल, शौचालय, फर्नीचर और अन्य बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का उल्लेख किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विद्यालयों की समस्याओं और आवश्यकताओं की वास्तविकता एवं प्राथमिकता को सुनिश्चित किया जाए, महज औपचारिकता न की जाए, ताकि सुधार कार्य प्रभावी ढंग से किया जा सके।
कलक्टर असावा ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी विद्यालय में सुविधाओं की कमी बच्चों की शिक्षा में बाधा न बने। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों की आवश्यकताओं को जिला प्रशासन के मिशन जनसहभागिता के तहत भामाशाहों के सहयोग एवं डीएमएफटी (जिला खनिज प्रतिष्ठान ट्रस्ट) के माध्यम से पूरा करने की दिशा में प्रयास किया जाएगा। कलक्टर ने कहा कि विद्यालयों की बेहतरी के लिए प्रत्येक विद्यालय की भौतिक स्थिति का गहन अध्ययन किया जाए और प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति की जाए। प्रशासन का लक्ष्य यह है कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं मूलभूत सुविधाएं मिलें।
कलक्टर असावा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों से संबंधित आवश्यक सुधारों का एक समग्र प्रस्ताव तैयार किया जाए और इसे 15 अप्रैल तक प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों के उन्नयन एवं सुधार हेतु प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा और बच्चों के शैक्षिक विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जिला प्रशासन की इस पहल से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बेहतर होगा और विद्यार्थियों को एक अच्छा शैक्षिक माहौल मिलेगा। इस बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि वे विद्यालयों के उन्नयन हेतु पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे।
News-ई-फाइलिंग के अनिवार्य उपयोग के निर्देश
राजसमंद जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देशानुसार ई-फाइलिंग प्रणाली का अनिवार्य उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे ऑफलाइन फाइलिंग की बजाय केवल ई-फाइलिंग प्रणाली को अपनाएं, जिससे कार्यों में गति आएगी और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
कलक्टर ने बताया कि यह कदम सरकारी प्रक्रियाओं को डिजिटल रूप देने और पेपरलेस कार्य प्रणाली को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण है। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से ई-फाइलिंग प्रणाली को अपनाएं और इसकी नियमित समीक्षा करें। कोई फाइल ऑफलाइन स्वीकार नहीं की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से ई-फाइलिंग प्रणाली के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। सभी विभागों को निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
News-3 को ग्राम, 9 को उपखंड और 17 को जिला स्तरीय जनसुनवाई
राजसमंद। आमजन की समस्याओं के निस्तारण हेतु ग्राम उपखंड एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम किया गया है। सहायक निदेशक लोक सेवाएं बृजेश गुप्ता ने बताया कि प्रथम गुरुवार 3 अप्रैल को ग्राम स्तरीय जनसुनवाई, द्वितीय गुरुवार को राजकीय अवकाश होने से बुधवार 9 अप्रैल को (अटल जन सेवा शिविर) उपखंड स्तरीय जनसुनवाई एवं 17 अप्रैल को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी । आमजन सुनवाई में अपनी समस्याएं लेकर उपस्थित हो सकते हैं।
News-जल जीवन मिशन की बैठक 3 अप्रैल गुरुवार को
राजसमन्द। जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वयन एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा जिला कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन तथा ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कल शाम 5:00 बजे रखा गया है।
News-हरियालो राजस्थान कार्यक्रम की बैठक 3 अप्रैल गुरुवार को
राजसमंद। हरियालो राजस्थान कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय की जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक का आयोजन 3 अप्रैल गुरुवार को दोपहर 3:30 बजे जिला कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में जिला कलक्टर सभागार में रखा गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal