News-32 वर्षों की समस्या का समाधान: अन्त्योदय संबल पखवाड़े ने बदल दी किशन लाल की जिंदगी
राजसमंद। नाथद्वारा उपखंड के राजस्व ग्राम सुरतपुरा निवासी किशन लाल पुत्र जयकिशन ब्राह्मण, जिनका नाम पिछले 32 वर्षों से राजस्व अभिलेखों में अशुद्ध रूप से 'बालू' अंकित था, को अन्ततः राज्य सरकार की अन्त्योदय संबल पखवाड़ा योजना के माध्यम से बड़ी राहत मिली है।
दरअसल, किशन लाल के सभी सरकारी दस्तावेजों जैसे- आधार कार्ड, पेन कार्ड, राशन कार्ड आदि में उनका नाम 'किशन लाल' दर्ज था, लेकिन राजस्व रिकार्ड में गलती से बचपन का पुकार नाम 'बालू' दर्ज हो गया था। इस त्रुटि के कारण उन्हें सरकारी योजनाओं, ऋण, नामांतरण और संपत्ति से जुड़े किसी भी लाभ से वंचित रहना पड़ रहा था।
किशन लाल ने बताया कि इस नाम शुद्धि के लिए उन्होंने वर्षों तक प्रयास किए, वकीलों से सलाह ली, लेकिन सभी ने इसे लंबी और महंगी न्यायालयीन प्रक्रिया बताया। 63 वर्ष की उम्र और सीमित आर्थिक संसाधनों के चलते वे निराश होकर बैठ गए थे।
राज्य सरकार द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा - 2025 की सूचना मिलने पर किशन लाल में एक बार फिर उम्मीद जगी। ग्राम पंचायत बामनहेड़ा में आयोजित शिविर में उन्होंने अपनी समस्या उपखंड अधिकारी, नाथद्वारा के समक्ष रखी। उन्होंने यह भी बताया कि वे कम पढ़े-लिखे हैं और न्यायालय की जटिल प्रक्रिया उनके लिए संभव नहीं है।
किशन लाल की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी ने तुरंत राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। शिविर में ही राजस्व विभाग की टीम सक्रिय हुई और नाम शुद्धि की समस्त प्रक्रिया जैसे-आवेदन, जांच, दस्तावेज सत्यापन, खाता नकल आदि शिविर में ही हाथों-हाथ पूरी कर दी गई। उपखंड अधिकारी द्वारा शिविर में ही नाम शुद्धि का आदेश जारी कर किशन लाल को प्रदान किया गया।
किशन लाल ने इस त्वरित समाधान के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कार्य जो वर्षों से लंबित था, वह बिना किसी खर्च और भागदौड़ के एक ही दिन में, वह भी अपने गांव में ही पूरा हो गया। यह वास्तव में राज्य सरकार की संवेदनशीलता और अन्त्योदय संबल पखवाड़ा की सार्थकता को सिद्ध करता है।
उन्होंने भावुक होकर कहा कि अब उन्हें अपनी जमीन पर मकान बनाने, नामांतरण कराने और ऋण जैसी सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने में कोई अड़चन नहीं आएगी। किशन लाल ने अपने अनुभव से यह संदेश दिया कि जब सरकार आमजन का भला करने का संकल्प लेती है, तो कठिन से कठिन कार्य भी सरलता से पूरे हो जाते हैं।
News-जमाबंदी में 44 साल बाद सही हुआ नाम तो अमर सिंह के छलक उठे आँसू
राजसमंद। राज्य सरकार द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा-2025 अनेक लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आया है। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के नेतृत्व में जिले में इन शिविरों का सफल संचालन सुनिश्चित हो रहा है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत पिपलांत्री ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में उमठी ग्राम निवासी अमर सिंह को बड़ी राहत मिली। अमर सिंह का नाम पिछले 44 वर्षों से जमाबंदी में गलत दर्ज था। जब अधिकारियों ने मौके पर ही जमाबंदी में नाम सही कर अमर सिंह को सौंपा तो उसकी खुशी का ठिकाना न रहा और उसके आँसू छलक उठे। उन्होंने तहे दिल से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का इन शिविरों के लिए आभार जताया।
उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने बताया कि अमर सिंह के पिता का निधन वर्ष 1980 में हो गया था। उस समय अमर सिंह की उम्र मात्र छह महीने थी। विरासत नामांतरण के समय गलती से अमर सिंह का नाम गुलाब सिंह दर्ज कर दिया गया। परिवार जनों ने विद्यालय में सही नाम अमर सिंह ही दर्ज कराया और आगे की सभी शैक्षणिक, पहचान एवं अन्य दस्तावेजों में अमर सिंह नाम से ही रिकॉर्ड रहा।
लेकिन जमाबंदी नकल में लगातार 44 साल तक गलत नाम ‘गुलाब सिंह’ दर्ज रहने के कारण उन्हें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। पिपलांत्री पंचायत के इस शिविर में प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत प्रकरण का त्वरित निस्तारण कर उनके नाम को शुद्ध कर ‘अमर सिंह’ किया गया। इस कार्रवाई से अमर सिंह को बड़ी राहत मिली।
अमर सिंह ने इस त्वरित समाधान के लिए राज्य सरकार का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 44 वर्षों से चली आ रही इस गलती को सुधारने में उन्हें अब तक कहीं से कोई सहायता नहीं मिल पाई थी। लेकिन राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत लगाए गए इस शिविर में उनकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान बहुत ही सरलता और तत्परता से कर दिया गया।
अमर सिंह ने कहा कि यह शिविर वास्तव में उन लोगों के लिए एक वरदान है जो वर्षों से अपनी समस्याओं को लेकर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका मौके पर समाधान कर रही है, जो एक सराहनीय पहल है। उन्होंने इस जनकल्याणकारी प्रयास के लिए मुख्यमंत्री, उपखंड अधिकारी, तहसीलदार एवं सभी प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार की यही संवेदनशीलता गरीब, वंचित और जरूरतमंद लोगों की सच्ची ताकत बनेगी।
शिविर में सरपंच अनीता पालीवाल, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, सहायक निदेशक लोक सेवाएं लतिका पालीवाल, तहसीलदार विजय रैगर, आइएलआर दीपिका, पटवारी नीरज आदि मौजूद रहे।
News-ऐजी बाई के जीवन में अनेक सौगातें लेकर आया पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सेवा पखवाड़ा
राजसमंद। राज्य सरकार द्वारा 9 जुलाई तक समस्त ग्राम पंचायतों में पंडित दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़ा आयोजित जा रहा है जहां ग्रामीणों को वर्षों पुरानी समस्याओं से मौके पर ही राहत मिल रही है। अभियान के तहत पंचायत समिति आमेट अंतर्गत ग्राम पंचायत पनोतिया में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ देने हेतु कैंप का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग की महत्त्वपूर्ण योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गाँव योजना के तहत लक्षित बीपीएल परिवार की ऐजी बाई पत्नी भोलु राम भील को ₹21,000 की डीबीटी प्रोत्साहन राशि के लिए चयनित किया गया।
शौचालय का निर्माण न होने की स्थिति में कैंप में ही स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना के तहत आवेदन लिया गया और तत्काल स्वीकृति जारी की गई। इसके अतिरिक्त, आवास पट्टे के लिए भी आवेदन तैयार किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ऐजी बाई का आवास इस वित्तीय वर्ष में स्वीकृत हो चुका है। इसके साथ ही वे पहले से ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन, नल कनेक्शन, आयुष्मान भारत योजना एवं खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त कर रही हैं।
ऐजी बाई ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि "सरकार गरीबों के कल्याण और सभी को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए ऐसे कैंपों का आयोजन कर रही है। इसके लिए मैं सरकार का हृदय से आभार प्रकट करती हूँ।"
News-पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिविर में विभागीय गतिविधियां मोनिटरींग के लिये पहुंचे सीएमएचओ
राजसमंद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडे़ के तहत आयोजित शिविरो में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की मोनिटरिंग के लिये सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल कुम्भलगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत रीछेड़ व थूरावड़ आयोजित शिविरो में पहुंचे तथा वहां दी जा रही सेवाओं एवं विभागीय योजनाओं की प्रगति को लेकर चिकित्सा अधिकारीयों से मिलकर समीक्षा की।
उन्होंने वहां शिविर में दिव्यांगजनो के लिये जारी किये गये यूनिक डिसेबिजिलटी आइडेंटिफिकेशकन कार्ड की संख्या, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वितरीत किये गये कार्ड, प्रधानमंत्री वयवंदन योजना के तहत पंजीकरण एवं कार्ड वितरण, संभावित टी.बी रोगियों की स्क्रीनिंग, टी.बी रोगियो को वितरीत किये गये निक्षय पोषण किट, गैर संचारी रोगो की रोकथाम के लिये पंजीकरण एवं स्क्रीनिंग के साथ ही संभावित पाये गये बी.पी व शुगर के रोगियो की संख्या के साथ ही गर्भवती महिलाओं को दी जाने सेवाओं को लेकर विस्तार से जानकारी ली तथा पेंडिंग कार्य को तत्काल पूरा करने के लिये निर्देशित किया।
सीएमएचओ ने पीएचसी रिछेड़ का किया निरीक्षण
सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केनद्र रीछेड़ का औचक निरीक्षण कर किया तथा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी को मौसमी बिमारीयों के नियंत्रण को लेकर विस्तार से समीक्षा की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal