Rajsamand-20 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-20 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
Rajsamand

News-अनिवार्य और आपातकालीन सेवाएं बंद से रहेंगी मुक्त 
जिला कलक्टर ने की बंद दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील 
पुलिस द्वारा सुरक्षा के मध्यनजर किए गए व्यापक इंतजाम 

राजसमंद 20 अगस्त। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एससी/एसटी आरक्षण के संबंध में गत दिनों दिए गये निर्णय के संबंध में कुछ संगठनों द्वारा 21 अगस्त, बुधवार को आहूत भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था, शांति व यातायात की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए की गई व्यवस्था को लेकर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. भंवर लाल तथा जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। बंद को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं और पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

जिला कलक्टर ने बताया कि बंद को लेकर जिले में पुलिस-प्रशासन द्वारा आमजन की सुविधार्थ आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं ताकि किसी को परेशानी न हो, साथ ही आवश्यक सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहे। जनहित में समस्त आवश्यक एवं आपताकालीन सेवाएं जैसे- चिकित्सा, पेयजल, शिक्षण संस्थाए, सार्वजनिक परिवहन, रेल सेवा, पेट्रोल पम्प, विद्युत, बैंक आदि बंद से मुक्त रहेगें।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. भंवर लाल ने अपील कर कहा है कि है कि किसी प्रकार की ऐसी गतिविधि न करें जिससे सामाजिक एवं साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो। कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसपी मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में जिले में पुलिस द्वारा विशेष प्रबन्ध किए गए हैं ताकि अनिवार्य सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके और आमजन को असुविधा न हो।

News-विधायक दीप्ति ने रक्षा सूत्र बांध कर राज्यपाल कटारिया का स्वागत किया

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया का राजसमन्द आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। राखी के पावन पर्व पर रक्षा सूत्र बांध कर आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन लिया। कटारिया पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनने के बाद पहली बार राजसमन्द जिले के प्रवास पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ विधायक दीप्ति ने उनका भावभीना स्वागत किया। जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी स्वागत समारोह में उपस्थित थे। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि मेवाड़ परिक्षेत्र के विकास में माननीय गुलाब चंद कटारिया का बड़ा योगदान है।

News-देवराज के हत्यारे के विरूद्ध त्वरित प्रक्रिया में हो कार्यवाही

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिख कर देवराज के हत्यारे को त्वरित प्रक्रिया में कार्यवाई करवा कर शीघ्र सजा दिलवाने का आग्रह किया। यह हत्याकाण्ड अत्यंत क्रूर एवं विभत्स है। हत्यारे ने पूर्व योजना के साथ यह अपराध किया है। ऐसे में हत्या के अपराधी को किशोर न्यायालय प्रक्रिया का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए। उसके विरूद्ध सामान्य अपराध प्रक्रिया के अन्तर्गत कठोर सजा दिलवाने का प्रयास किया जाना चाहिए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal