Rajsamand:उपकर जमा नहीं कराने पर लगेगा ब्याज और शास्ति


Rajsamand:उपकर जमा नहीं कराने पर लगेगा ब्याज और शास्ति 

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-उपकर जमा नहीं कराने पर लगेगा ब्याज और शास्ति 

राजसमंद। जिले के भवन निर्माताओं, नियोजकों एवं संबंधित एजेंसियों द्वारा संपादित कराए गए आवासीय, व्यावसायिक, सांस्थानिक एवं सामाजिक भवनों के निर्माण कार्य पर भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार (रोजगार विनियमन एवं सेवा शर्त) अधिनियम, 1996 के अंतर्गत कुल निर्माण लागत की 01 प्रतिशत राशि उपकर के रूप में भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, राजस्थान में जमा कराना अनिवार्य है।

श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राईका ने बताया कि यह उपकर निर्माण श्रमिकों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं हेतु संग्रहित किया जाता है। यदि निर्धारित समय पर यह राशि जमा नहीं कराई जाती है तो ब्याज एवं शास्ति अधिरोपित किए जाने का प्रावधान है। ऐसे में सभी संबंधित निर्माणकर्ता एवं एजेंसियां उपकर राशि की समयबद्ध अदायगी सुनिश्चित करें एवं उसे कार्यालय श्रम कल्याण अधिकारी, राजसमंद में जमा कराएं।

उन्होंने बताया कि कार्यालय के संज्ञान में आया है कि कुछ अवांछित तत्व विभाग का नाम लेकर आमजन को उपकर संबंधी भ्रामक जानकारी देकर गुमराह कर रहे हैं। आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार के भ्रम या बहकावे में न आएं।

उपकर जमा करने की प्रक्रिया अथवा अन्य जानकारी के लिए कार्यालय श्रम कल्याण अधिकारी, कमरा नंबर 302, जिला कलेक्ट्रेट परिसर, राजसमंद में कार्यालय समय में कार्य दिवसों पर अथवा फोन नंबर 02952-222522 पर संपर्क किया जा सकता है।

News-वंदे गंगा में अग्रणी रहने पर जल संसाधन मंत्री ने अग्रणी रहने पर राजसमंद को सराहा

राजसमंद। राज्य सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वंदे गंगा (जल संरक्षण–जन अभियान) की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, समाजसेवी माधव जाट आदि मौजूद रहे।

बैठक में जिला कलक्टर असावा ने जिले में अभियान अंतर्गत हुए विभिन्न कार्यों जैसे अभियान के अंतर्गत रैली, रन फॉर एनवायरनमेंट, पौधारोपण, जल स्रोतों की सफाई, नेचर वॉक, तुलसी पौधा वितरण, श्रमदान, प्याऊ स्थापना, रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग की सफाई, निबंध, भाषण प्रतियोगिताएं, महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई, जल संरचनाओं का लोकार्पण और गाद निकासी, महिला समूहों की सहभागिता, अधिकाधिक फार्म पौण्ड की स्वीकृति और "कर्मभूमि से मातृभूमि" आदि पर प्रकाश डाला।

जल संसाधन मंत्री रावत ने एक-एक कर समस्त अधिकारियों जैसे जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय, जल संसाधन अधिशाषी अभियंता मान सिंह जोरवाल, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता राम अवतार सैनी, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता मगनी राम रैगर आदि से विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की।

उन्होंने वंदे गंगा अभियान में हाल ही में जारी हुई रैंकिंग में राजसमंद जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहने को लेकर बधाई दी और कहा कि इस जिले में वंदे गंगा अभियान के तहत अच्छा कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत अधिकतम पौधारोपण हो और यह सुनिश्चित करें कि लगाए जाने वाले पौधे जीवित रहें। उन्होंने कहा कि वंदे गंगा अब महज 15 दिन का अभियान नहीं है, हमें निरंतर जल संरक्षण गतिविधियां करनी है, क्योंकि जल है तो कल है।

जल संसाधन मंत्री रावत ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि जिलेभर में नदी, नालों, तालाबों आदि पर अतिक्रमण हटाए जाएं। बैठक के अंत में जिला कलक्टर मुकुन्द असावा ने जल संसाधन मंत्री रावत को जिले में हुए विभिन्न नवाचारों और अभियानों जैसे स्वच्छ राजसमंद, स्वस्थ राजसमंद, माय ऑफिस क्लीन ऑफिस, माय हॉस्पिटल क्लीन हॉस्पिटल, माय स्कूल क्लीन स्कूल, मेरा विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय, दिव्यांग सारथी, प्रोजेक्ट सक्षम सखी, मिशन सहभागिता आदि पर प्रकाशित बुकलेट एवं वंदे गंगा अभियान के तहत जिले में हुई गतिविधियों पर प्रकाशित बुकलेट भेंट की जिसका मंत्री द्वारा अवलोकन कर गतिविधियों को सराहा गया। बैठक में विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने भी मंत्री के समक्ष अपने क्षेत्र के लिए विभिन्न मांगें रखी जिस पर मंत्री श्री रावत ने शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।

जल संसाधन मंत्री रावत ने बैठक के अंत में कहा कि 5 जून को वंदे गंगा अभियान शुरू किया गया था जिसके अपेक्षित परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों, तालाबों, बावड़ियों, कुओ आदि के रखरखाव और संरक्षण को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। जल जीवन का अभिन्न अंग है, इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते, इसे बचाना जरूरी है। सरकार कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान के तहत प्रवासी राजस्थानियों को इसमें जोड़ने में सफल रही है, प्रवासी भाइयों ने बड़ी संख्या में सरकार को इस अभियान में सहयोग प्रदान किया है, कई जगहों पर प्रवासियों ने वाटर स्ट्रक्चर बनवाए हैं।

News-सफलता की कहानी : कलक्टर के निर्देश पर हाथों-हाथ दर्ज हुआ सही नामांतरण

राजसमंद । राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक माह जिला स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई वर्षों से भटक रहे लोगों के लिए राहत लेकर आ रही है।  गुरुवार को राजसमंद डीओआईटी वीसी कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में गोपीलाल पिता ओंकार लाल गुर्जर परिवाद लेकर उपस्थित हुआ कि उसकी जमाबंदी में दो नाम आ रहे हैं जिसको एक किया जाना है। इस पर कलक्टर बालमुकुंद असावा ने परिवेदना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही राजसमंद तहसीलदार विजय रैगर को तुरंत प्रभाव से प्रार्थी के दस्तावेजों की जांच कर नामांतरण कर शुद्धि पत्र जारी करने के निर्देश दिए। 

तहसीलदार द्वारा भी त्वरित कार्रवाई करते हुए शुद्धिकरण करते हुए प्रार्थि का नामांतरण दर्ज कर पीड़ित को राहत पहुंचाई। राहत मिलने पर पीड़ित गोपीलाल ने राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि वह वर्षों से इस समस्या को लेकर यहाँ-वहाँ भटकने को विवश था लेकिन जनसुनवाई की व्यवस्था से उसे त्वरित राहत मिली।

दरअसल राजा गांव डिप्टी खेड़ा के खाता संख्या 199 में वर्ष 1976-77 में विरासत नामांतरण में गलत नाम दर्ज कर दिया गया। प्रार्थी ने बताया कि उसके पिता ओंकार लाल गुर्जर की मृत्यु होने पर हुए नामान्तरण में गलती से गोपा दर्ज कर दिया गया है, जबकि उसका नाम गोपीलाल है। इस प्रकरण की विधिवत जांच करने के पश्चात तहसीलदार द्वारा शुद्धिकरण पश्चात नामांतरण दर्ज कर राहत दी गई।

News-मंत्रालयिक कर्मचारी निदेशालय के गठन पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

राजसमन्द। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बुधवार को राजसमन्द दौरे पर पधारने पर राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ जिला राजसमन्द का एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारी निदेशालय का गठन पर मुख्यमंत्री को आभार जताते हुए पत्र प्रस्तुत किया है। 

महा संघ जिलाध्यक्ष किशन सिंह झाला एवं महामंत्री महेन्द्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को प्रस्तुत आभार पत्र में बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी निदेशालय का गठन कर मंत्रालयिक कर्मचारियों की दशकों से लंबित मांग को आप द्वारा पूरा किया गया है जो सराहनीय होकर आपकी कार्मिक हितेषी एवं संवेदनशील नेतृत्व का प्रतीक है। दशकों से मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर विभिन्न तरीके से प्रयास किये गए जिस पर किसी भी सरकार से सार्थक परिणाम प्राप्त नहीं हो सके। अल्प अवधि ने सरकार ने कर्मचारियों की वाजिब मांगों में से निदेशालय का गठन करने का साहसिक निर्णय किया गया इसे कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने जल संसाधन मंत्री के साथ किए प्रभु दर्शन

राजसमन्द। राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के राजसमन्द प्रवास के दौरान राजसमन्द विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुँचकर मंत्री महोदय के साथ प्रभु श्रीनाथजी के राजभोग मनोरथ के दर्शन किए। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि व जनकल्याण की मंगल कामना की।

इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने जल संसाधन मंत्री का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके पश्चात विधायक जनसुनवाई केंद्र, राजसमन्द पर मंत्री रावत के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं के साथ भावभीना स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक ने मंत्री को एक मांग-पत्र सौंपकर क्षेत्र की महत्वपूर्ण जल परियोजनाओं को शीघ्र स्वीकृति देने का आग्रह किया।

राजसमन्द विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने जल संसाधन मंत्री को सौंपे गए प्रस्ताव में क्षेत्र की जल समस्याओं के समाधान हेतु कई आवश्यक सुझाव रखे। उन्होंने ग्राम पंचायत एमडी व भाटोली के मध्य बनास नदी पर एनीकट निर्माण की मांग की, जिससे भूजल स्तर बढ़ेगा और पेयजल संकट में राहत मिलेगी। पीपली अहिरान से चौकड़ी तक काजवे के पास सेफ्टीवॉल सहित एनीकट निर्माण का प्रस्ताव दिया गया। ग्राम लापस्या के खण्डेल गांव के जर्जर तालाब व मोरी के सुदृढ़ीकरण तथा दौलतपुरा गांव के तालाब की गहराई बढ़ाने की आवश्यकता बताई गई, जिससे जूणदा व दौलतपुरा में जल स्तर सुधरेगा। खड़बामणिया पंचायत के दामोदरपुरा गांव में एनिकट को गहरा करने व रपट की ऊँचाई बढ़ाने की मांग रखी गई, ताकि वर्षा जल का बेहतर संचयन हो सके। इन सभी प्रस्तावों का उद्देश्य भूजल संरक्षण, सिंचाई सुविधा में सुधार और ग्रामीणों की जल संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान करना है।

इसके अतिरिक्त, विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने राजसमन्द झील की दाहिनी और बांयी नहरों की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए उनके सुदृढ़ीकरण और पक्कीकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि इन नहरों के अपग्रेडेशन से जल अपव्यय रुकेगा और किसानों को पर्याप्त सिंचाई जल उपलब्ध होगा, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि व किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार संभव होगा।

News-श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक रहेंगे दौरे पर

राजसमंद। श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक 21 जून शनिवार को राजसमंद जिले के दौरे पर रहेंगे। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार वे यहाँ दोपहर 2 बजे प्रजापति धर्मशाला कांकरोली पहुंचकर श्रीयादे माटी कला बोर्ड द्वारा आयोजित जागरूकता शिविर में भाग लेंगे। सायं 4 बजे निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे। सायं 5:30 पर पर प्रस्थान कर नाथद्वारा पहुंचकर प्रभु श्रीनाथ जी के दर्शन करेंगे। यहाँ से 7 बजे प्रस्थान कर विश्वास स्वरूप पहुंचेंगे। वे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस राजसमंद में करेंगे एवं 22 जून रविवार को यहाँ से माउंट आबू के लिए प्रस्थान करेंगे।

News-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में, हरित योग का आयोजन संपन्न

राजसमंद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारियों के तहत मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, आयुष मंत्रालय भारत सरकार तथा अर्बुदा अरण्य आरोग्य संस्थान द्वारा जिला प्रशासन राजसमंद के सहयोग से "हरित योग" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत ऐतिहासिक राजसमंद झील तट पर कॉमन योग प्रोटोकॉल अभ्यास से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में योग साधकों ने सहभागिता की। तत्पश्चात झील क्षेत्र में श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण के साथ हुआ, जिसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और हरित जीवन शैली को प्रोत्साहित करने का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर इंडियन योग एसोसिएशन राजस्थान के संयुक्त सचिव श्री हिमांशु पालीवाल ने भारत सरकार की ओर से "हरित योग" अभियान की जानकारी साझा की। आयुर्वेद विभाग की ओर से डॉ विनोद सैनी एवं डॉ राहुल महात्मा ने अधिकाधिक जन सहभागिता से योग दिवस को सफल बनाने का आह्वान किया।

योग विशेषज्ञ मनोहरलाल पालीवाल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षकों विजया वैष्णव एवं हिमांशु साहू ने प्रतिभागियों को योग अभ्यास करवाया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के जवानों सहित मोहनलाल गुर्जर, डॉ दिव्य प्रकाश, डॉ अजय दाधीच, डॉ दीपक खींची सहित अनेक गणमान्य नागरिकों एवं सैकड़ों योग प्रेमियों ने भाग लिया।

हरित योग कार्यक्रम ने जिले में योग और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता को नई ऊर्जा दी है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य आयोजन की तैयारियां पूर्णता की ओर हैं।

News-प्रशासन की पहल ‘मेरा विद्यालय – श्रेष्ठ विद्यालय’ से बेहतर होगी विद्यालयों की तस्वीर

राजसमंद । जिला कलक्टर बालमुकुन्द असावा की अध्यक्षता में गुरुवार को शिक्षा विभाग की जिला निष्पादन समिति की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिला प्रशासन के नवाचार ‘मेरा विद्यालय – श्रेष्ठ विद्यालय’ को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश पालीवाल, एडीपीसी घनश्याम गौड़, एडीईओ माध्यम शिक्षा शिव कुमार व्यास, समग्र शिक्षा पीओ रूपेश पालीवाल सहित समस्त सीबीईओ उपस्थित रहे।

नवाचार ‘मेरा विद्यालय – श्रेष्ठ विद्यालय’ के तहत बनाए गए एक्शन प्लान 2025-26 पर विस्तार से चर्चा करते हुए कलक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में समस्त विद्यालयों की सूची तैयार करें जिनमें उनकी आवश्यकताओं जैसे फर्नीचर, खेल मैदान, टॉइलेट आदि का स्पष्ट जिक्र हो ताकि योजनाबद्ध रूप से यहाँ कार्य कराए जा सकें। कलक्टर ने बताया कि प्रशासन ने अति आवश्यकता वाले चिन्हित 96 विद्यालयों में ट्यूबवेल के लिए सीएसआर के माध्यम से प्रयास शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि 100 से अधिक विद्यालय भी जन सहयोग से सोलर से जुड़ें।

कलक्टर ने निर्देश दिए कि प्रशासन के नवाचार ‘मेरा विद्यालय – श्रेष्ठ विद्यालय’ एवं ‘क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम’ के तहत जिले में समस्त विद्यालयों के टॉप बच्चों की सूची तैयार करें, इन बच्चों के अलग-अलग ग्रुप बना कर अलग-अलग शिक्षकों को इनका मेन्टर बनाया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा इन बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर चुके व्यक्तियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से करियर गाइडेंस प्रदान कराया जाएगा जो इन बच्चों की नींव मजबूत करेगा।

कलक्टर ने समस्त विद्यालयों में छतों की सफाई, टंकियों की सफाई, पौधारोपण करने एवं पौधों को बच्चों को गोद देने के साथ-साथ 20 लाख रुपए से अधिक राशि के कार्य करवाने वाले भामाशाहों की सूची तैयार करने के निर्देश समस्त सीबीईओ को दिए। कलक्टर ने यह कहा कि जिले में सबसे खराब एवं जर्जर विद्यालयों की सूची भी तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि इन विद्यालयों की स्थिति में सुधार हेतु प्रयास किए जा सकें। बैठक में समग्र शिक्षा अभियान से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में असावा ने आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी योजना की समीक्षा करते हुए विद्यालयों में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में वंदे गंगा कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय पखवाड़ा, मिड-डे मील योजना और प्रवेशोत्सव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने बारिश के दौरान विद्यालय भवनों की मरम्मत और रखरखाव के लिए पूर्व तैयारी के निर्देश दिए, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े।

‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत स्कूल परिसर में अधिकाधिक वृक्षारोपण कराने पर बल दिया गया। असावा ने यह भी निर्देश दिए कि जिले में शिक्षा विभाग से संबंधित सभी योजनाएं जैसे संपर्क पोर्टल, आरटीई, और छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ योग्य विद्यार्थियों को समय पर मिले, इसके लिए सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए। प्रशासन की एक ओर पहल प्रोजेक्ट श्रम संबल के तहत श्रम विभाग की छात्रवृति योजना में श्रमिकों के बच्चों को समयबद्ध रूप से स्कॉलरशिप उपलब्ध कराने में अधिकतम सहयोग प्रदान करने भी निर्देश दिए।

राउप्रावि भोपा की भागल को सराहा:

कलक्टर असावा ने मोलेला के नजदीक स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भोपा की भागल का उदाहरण सभी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए बताया कि वे हाल ही में इस विद्यालय में निरीक्षण पर गए थे और यहाँ देखा कि शिक्षक कृष्ण गोपाल गुर्जर द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं। साथ ही विद्यालय में बच्चों की शिक्षा और ज्ञान का स्तर भी बहुत अच्छा है। जब उन्होंने बच्चों से बात की तो वे हर प्रश्न का जवाब देने की स्थिति में थे। कलक्टर ने कहा कि इसी तरह जिले में अन्य जगहों पर भी प्रयास हों।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal