News-मंदिर मण्डल सीईओ, देवगढ़ एसडीओ और नगरपरिषद आयुक्त को 17 सीसी के नोटिस जारी
चुनाव में लापरवाही सहित अन्य शिकायतों पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए नोटिस, तीन दिन में देना होगा स्पष्टीकरण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव-2023 के तहत जारी गतिविधियों में लापरवाही बरतने पर तीन अधिकारियों नाथद्वारा मंदिर मण्डल सीईओ कैलाशचंद्र शर्मा, देवगढ़ उपखण्ड अधिकारी अजय और नगर परिषद आयुक्त आर के मेहता को 17सीसी के नोटिस जारी किए हैं। नोटिस जारी कर तीनों अधिकारियों को तीन दिवस के भीतर भीतर व्यक्तिशः उपस्थित होकर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा नहीं होने पर एक तरफा कार्यवाही अमल में लाई जा सकेगी।
डाक मत पत्र प्रकोष्ठ प्रभारी मंदिर मण्डल सीईओ को इस शिकायत पर नोटिस
नाथद्वारा मंदिर मण्डल सीईओ कैलाशचंद्र शर्मा को पोस्टल बैलट संबंधी कार्य में लापरवाही पर नोटिस दिया गया है। नोटिस संख्या 1151 के अनुसार राजकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज में पोस्टल बैलट को लेकर पोलिंग पार्टी की शिकायत एवं अव्यवस्था की जानकारी जिला कलक्टर को मिली थी। इस पर स्वयं कलक्टर 18 नवंबर शनिवार को यहां पहुंचे और अव्यवस्था को ठीक किया।
नोटिस अनुसार इस दौरान मंदिर मण्डल सीईओ शर्मा को संभागवार पोस्टल बैलेट संधारित कर व्यवस्थित रूप से पोलिंग पार्टियों का मतदान कराने हेतु निर्देशित किया गया था। परंतु उन्होंने कलक्टर की उपस्थिति के दौरान ही परिसर छोड़ दिया। मंदिर मण्डल सीईओ शर्मा को डाक मत पत्र प्रकोष्ठ प्रभारी बनाया गया है किंतु चुनवा संबंधी गंभीर कार्य के प्रति असजग एवं उदासीन रहने पर उन्हें नोटिस जारी किया गया है।
देवगढ़ एसडीएम को इसलिए दिया नोटिस
जिला निर्वाचन अधिकारी ने देवगढ़ उपखण्ड अधिकारी अजय को भी नोटिस दिया है। इन्हें जारी नोटिस क्रमांक 1152 के अनुसार नोटिस अनुसार चुनाव पर्यवेक्षक भीम-देवगढ़ क्षेत्र के दौरे पर थे इस दौरान एसडीओ भीलवाड़ा में मौजूद थे। 15 नवबंर से 18 नवंबर तक ईवीएम कमिशनींग के दौरान भी एसडीओ एक भी दिन उपस्थित नहीं थे। नोटिस अनुसार इससे पहले भी 3 जुलाई एवं 23 अगस्त को बिना पूर्वानुमति के वे मुख्यालय से अनुपस्थित रहे। इस सभी बिंदुओं को लेकर उन्हें 17 सीसी का नोटिस दिया गया है।
जल निकासी में लापरवाही एवं चुनाव में लापरवाही पर आयुक्त को नोटिस
नगर परिषद आयुक्त आर के मेहता को भी जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस दिया है। इन्हें जारी नोटिस क्रमांक 1150 के अनुसार नोटिस अनुसार 16 नवंबर को राजसमंद झील से नहर में पानी छोडा गया जिसके उपरांत जल निकासी होने से शहरी क्षेत्र जलमग्न हो गया और आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। इस पर आयुक्त तथा जल संसाधन विभाग के एक्सईएन को इस स्थिति की समीक्षा करके अतिशीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया पर नोटिस अनुसार 18 नवंबर का दिन बीत जाने पर भी कलक्टर से इन अधिकारियों ने न तो किसी प्रकार का संपर्क किया और न ही समस्या के समाधान हेतु कोई कार्यवाही की जानकारी दी।
साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर 18 नवंबर शनिवार को दोपहर 2 बजे बालकृष्ण स्टेडियम में पोलिंग पार्टी रवानगी की तैयारी हेतु कलक्टर समीक्षा हेतु पहुंचे थे जिसमें भी आयुक्त अनुपस्थित थे। नोटिस अनुसार जब आयुक्त को फोन लगाया गया तो उनका फोन स्वीच ऑफ पाया गया। किसी भी स्टाफ को उनके मुख्यालय में रहने की जानकारी नहीं थी। इसके अलावा आयुक्त को आदेश 1077 के तहत चुनाव संबंधित सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ का सहायक प्रभारी बनाया गया है फिर भी चुनाव कार्य में उदासीनता बरती गई। इन शिकायतों को लेकर आयुक्त को नोटिस दिया गया है।
तीन दिन में देना होगा जवाब, नहीं तो कार्रवाई
नोटिस अनुसार इन अधिकारियों पर राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1958 के नियम 17 के तहत एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। इन अधिकारियों को तीन दिन में जिला कलक्टर को जवाब प्रस्तुत करना होगा। ऐसा नहीं करने पर एकतरफा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
News-मतदान दलों की रवानगी से लेकर मतदान पूरा होने तक हर व्यवस्था पर किया मंथन
राजसमंद 20 नवबंर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नीलाभ सक्सेना ने सोमवार को सभी प्रकोष्ठों के प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की बैठक लेकर मतदान दलों की रवानगी, निर्वाचन के दिन विभिन्न दायित्वों एवं मतदान दलों के तृतीय प्रशिक्षण को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के लिए जिले की चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण 24 नवंबर को दो चरणों में राजकीय बालकृष्ण स्टेडियम कांकरोली में सम्पन्न होगा। विधानसभा क्षेत्र भीम एवं कुम्भलगढ़ का तृतीय प्रशिक्षण प्रातः 8 बजे एवं विधानसभा क्षेत्र राजसमन्द एवं नाथद्वारा का तृतीय प्रशिक्षण दोपहर 12 बजे प्रारम्भ होगा।
अधिकारियों को सौंपे दायित्व
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रशिक्षण के लिए बैठक, माइक एवं टेंट की व्यवस्था प्रभारी अधिकारी, सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ द्वारा 23 नवंबर को शाम 5 बजे तक सुनिश्चित की जाएगी। सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त एरिया एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण स्थान पर उपस्थित रहेंगे। तत्पश्चात् अपनी निर्वाचन सामग्री प्राप्त कर मतदान दलों की रवानगी सुनिश्चित करेंगे। माइक्रो ऑब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर सम्बन्धित मतदान केन्द्र के लिए मतदान दल के साथ ही उन्हीं के वाहन से प्रस्थान करेगें। संबंधित पीठासीन अधिकारी इस बात का ध्यान रखेगें।
व्यवस्थाओं में न रहे कोई कमी
महिला एवं दिव्यांग मतदान दलों के लिये पृथक से 200 सदस्यों की तृतीय प्रशिक्षण स्थल पर बैठक व्यवस्था की जाएगी। तृतीय प्रशिक्षण में मतदान दलों के सभी सदस्य उपस्थित होंगे। इस हेतु राजकीय श्रीबालकृष्ण स्टेडियम कांकरोली के मैदान में शामियाना, मंच आदि लगाकर समुचित व्यवस्थाएं आवश्यकतानुसार विधानसभा वार (टीम) दलवार बैठक व्यवस्था की जानी है। इस संबंध में प्रभारी अधिकारी, सामान्य व्यवस्था प्रकोष्ठ इसकी पूर्ण सुनिश्चितता करेंगे।
प्रशिक्षण की गुणवत्ता की परम आवश्यकता को मद्देनजर रखते हुए उनको बैठाने की व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित की जावे कि मतदान दल के सभी सदस्य एक साथ बैठ सकें, इस हेतु प्रत्येक विधानसभा की मतदान दल वार संख्या की स्लिप लगाई जाएगी तथा पंक्तियों के सम्बन्ध में मतदान दलों की संख्या का विवरण मोटे अक्षरों में दोनों ओर साइडों में भी अंकित किया जाएगा। जिससे उनका आपस में मिलना सुगमता से सम्भव हो सके। प्रभारी अधिकारी, सामान्य व्यवस्था इस हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
इन दायित्वों को लेकर भी किया निर्देशित
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर ऑफिसर्स, मतदान दलों की प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थिति लेने, पुलिस व्यवस्था, पोस्टल बेलेट पेपर व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, नियत्रंण कक्ष स्थापना, सामान्य व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन एवं अस्थायी शौचालय व्यवस्था, ई.वी.एम. मय वीवीपैट वितरण व्यवस्था, मतदान दलों की रवानगी आदि को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान दल सर्वप्रथम प्रशिक्षण प्राप्त कर सामग्री लेने के उपरान्त अपना आवंटित वाहन लेकर निर्धारित चेक पोस्टों को अवगत कराते हुए निर्धारित मार्ग से ही मतदान केन्द्र के लिये प्रस्थान करेंगे, जिससे सभी मतदान दल समय पर अपने गंतव्य के लिये प्रस्थान करें इसके लिए सचेत रहना परम आवश्यक है।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रभारी वाहन प्रकोष्ठ एवं समस्त रिटर्निंग अधिकारी तथा एरिया एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि विधानसभा क्षेत्र भीम एवं कुम्भलगढ़ के सभी मतदान दल प्रातः 11 बजे तक एवं विधानसभा क्षेत्र राजसमन्द एवं नाथद्वारा के सभी मतदान दल दोपहर 3 बजे तक हर हालत में अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर जाएं। इस हेतु समन्वय एवं मॉनिटरिंग रख प्रभारी अधिकारी वाहन प्रकोष्ठ द्वारा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
नियन्त्रण कक्ष और रिजर्व दलों की व्यवस्था भी अहम
उन्होंने इसके अलावा ई.वी.एम. के प्रायोगिक प्रशिक्षण, माइक्रो आर्ब्जवर एवं विडियोग्राफी, लाईव वेब कास्टिंग व्यवस्था, पर्यवेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष व्यवस्था, पूछताछ केंद्र, नियन्त्रण कक्ष, रिजर्व दलों की व्यवस्था को लेकर भी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों के रवाना होने पर सभी विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय चिन्हित तहसील मुख्यालय पर रिजर्व दल भेजे जाएंगे जिसकी रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी मुख्यालय पर ठहरने व उपस्थिति लेने की व्यवस्था रिटर्निंग अधिकारी करेंगे। आवश्यकतानुसार रिटर्निंग अधिकारी मतदान कर्मियों व दलों को प्रतिस्थापित कर सकेंगे। रिजर्व दलों को वाहन प्रकोष्ठ प्रभारी संबंधित रिटर्निंग अधिकारी तहसील मुख्यालय पर पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे।
News-पुलिस पर्यवेक्षक पी रेणुका देवी ने नाथद्वारा और केलवाडा में की जनसुनवाई
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस पर्यवेक्षक पी रेणुका देवी आईपीएस ने श्रीनाथजी पुलिस थाने और केलवाड़ा पुलिस थाने में आमजन से मुलाकात की। उन्होंने आमजन की शिकायतें सुनी और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव भी नोट किए।
उन्होंने जनसुनवाई के दौरान कहा कि जिले में पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर चौबीस घंटे कार्य किया जा रहा है। पुलिस पर्यवेक्षक की एलओ सोनाली शर्मा एसआई ने बताया कि जिला पुलिस पर्यवेक्षक पी रेणुका देवी आईपीएस इससे पूर्व राजनगर और भीम पुलिस थाने में भी जनसुनवाई कर चुकी हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal