राजसमंद-21 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-21 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
Rajsamand

राजस्व अर्जन के लिए डीटीओ ने ली वाहन डीलर्स की बैठक

राजसमंद 21 मार्च। जिला परिवहन कार्यालय में जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा द्वारा राजस्व सृजन हेतु राजसमंद वाहन डीलर्स की बैठक आयोजित की गई जिसमें डॉ. शर्मा ने बताया कि राजस्थान में 01 अप्रैल 2024 से ई-आरसी शुरू की जा रही है।

इसके लिए सभी वाहनों की एचएसआरपी पेंडेंसी शून्य कर दी गई है और बेचे गए वाहनों पर टैक्स जमा कराने को कहा गया है। डीलर्स शोरूम पर आने वाले वाहन खरीददारों को समझाते हुए कहा कि अब स्मार्ट कार्ड के स्थान पर ई-आरसी मिलेगी, जिसे वाहन मालिक ई-मित्र प्लस से ई-आरसी प्रिंट करवा सकते हैं। इसके लिए कार्यालय में ई-मित्र प्लस मशीन लगाई गई है।

इस बैठक में टोयोटा, नेक्सा, हुंडई, टाटा, हीरो, महिंद्रा, टीवीएस, होंडा, बजाज, स्वराज, मेस्सी, एस्कॉर्ट, सुजुकी, रॉयल एनफील्ड आदि के वाहन डीलरों ने भाग लिया। इस अवसर पर आकाशगंगा से सतीश तापड़िया, बडोला हुंडई से विवेक बडोला, गोपाल सिंह, गणेश टी.वी.एस. विनायक मोटर्स से सुधाकर, करधर से लालजी सुथार, महावीर ट्रैक्टर से नरेन्द्र जैन, श्री कृष्णा से राकेश आदि ने भाग लिया। कार्यालय के गोपीलाल सालवी, सुदर्शन भटनागर, बनवीर सिंह राठौड़, सूर्यभान सिंह चौहान, लक्ष्मीनारायण सैनी उपस्थित थे।

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

अध्यक्ष महोदय, तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एव सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा प्रवीण कुमार मिश्रा एव सचिव महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद मनीष कुमार वैष्णव के  निर्देशानुसार । Awareness module for senior citizen एवं posch act  के तहत एवं आगामी  लोक अदालत का प्रचार प्रसार करने हेतु एव आमजन को विधिक रूप से जागरूक  करने हेतु पैरालिगल वाॅलेन्टियर दीपक सनाढ्य के द्वारा राजकीय उच्च  माध्यमिक विद्यालय, भानसोल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  

उक्त शिविर में दीपक सनाढ्य विद्यालय में महिलाओ के अधिकारों  उनके सशक्तिकरण एव उत्थान हेतु विधिक सहायता, जल की महत्ता, वरिष्ठ  नागरिकों को अधिकारों, स्थायी लोक अदालत, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान एव रालसा एव नालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की  गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संदीप एवं vocational trainer  शुभम सनाढ्य, को-कॉर्डिनटोर, जितेंद्र एवं विद्यालय कर्मचारी एव आमजन उपस्थित रहे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal