राजसमंद 21 सितंबर 2023। उदयपुर संभाग के राजसमंद ज़िले से संबंधित प्रशासनिक, राजनैतिक, खेल एवं अपराध से जुडी खबरे
News- रैन बसेरा का किया औचक निरीक्षण
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री मनीष कुमार वैष्णव, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा दिनांक 21.09.2023 को नाथद्धारा शहर में संचालित रैन बसेरा में आश्रितों हेतु भोजन, आवास, सुरक्षा व सफाई व्यवस्था आदि का जायजा लिया जाकर औचक निरीक्षण किया गया।
मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने बताया कि वक्त निरीक्षण 06 व्यक्ति आश्रय स्थल पर ठहरे हुए थे। रैन बसेरा की सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई, सफाई कार्मिक अनुपस्थित मिला रैन बसेरा में आग से सुरक्षा हेतु अग्निशमन यंत्र लगे हुए पाये गये, सीसीटीवी कैमरे कार्यशील अवस्था में पाये गये तथा आश्रितों के उपचार हेतु प्राथमिक चिकित्सा किट भी उपलब्ध
है।
आश्रय स्थल में पर्याप्त मात्रा में बिस्तर, तकिया, रजाई व चद्दर उपलब्ध होना बताया तथा चद्दर व तकियों के कवर की नियमित धुलाई करवाने के निर्देश दिए। महिला और पुरूषों के लिए पृथक-पृथक कमरे बने होकर, 02 स्नानागार एवं 02 शौचालय उपलब्ध है। पीने हेतु स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था उपलब्ध है। महिलाओं और पुरूषों के लिए मनोरंजन हेतु पृथक-पृथक टी.वी. की सुविधा उपलब्ध है। निरीक्षण के समय रैन बसेरा कार्मिक श्री भूपेन्द्र मीना उपस्थित मिले।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal