Rajsamand-22 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-22 अगस्त 2024 की प्रमुख  खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
News from Rajsamand

News-विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण एवं मांझी का स्वागत किया

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं केन्द्रीय लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी के उदयपुर आगमन पर विमान पत्तन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। भाजपा के वरिष्ट पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ दोनों मंत्रीगण का दुपट्टा ओढ़ा कर भव्य स्वागत किया।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने बताया कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. किरण माहेश्वरी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भाजपा संगठन में एक साथ कार्य कर चुके हैं। उनके मध्य घनिष्ठ संबंध रहे हैं। निर्मला सीतारमण ने केन्द्रीय वित्त मंत्री के रूप में प्रभावी प्रदर्शन कर सम्पूर्ण महिला शक्ति का मान बढ़ाया है। उनके कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है।

News-वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण शुक्रवार को करेंगी प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन

राजसमंद 21 अगस्त। भारत की माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण 23 अगस्त 2024 शुक्रवार को सुबह नाथद्वारा पहुंचेंगी। वे यहां प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन कर उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी। माननीय वित्त मंत्री के भ्रमण के मध्य नजर अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। नाथद्वारा उपखंड अधिकारी अजय को प्रोटोकॉल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal