राजसमंद-22 फरवरी 2024 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-22 फरवरी 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स

 
Rajsamand

News-शक्ति वंदन कार्यक्रम में राजीविका की सफल महिलाओं ने साझा की सफलता की कहानियाँ

राजसमंद 22 फरवरी। गुरुवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित हुआ शक्ति वंदन कार्यक्रम मिसाल बन गया। अक्सर यह होता है कि उपहार पाने वाले व्यक्ति मंच पर आकर अतिथियों से प्राप्त करते हैं, लेकिन इस कार्यक्रम में अलग ही तस्वीर देखने को मिली। यहाँ कार्यक्रम समापन पश्चात विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, जिला कलक्टर डॉ भंवर लाल, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन आदि मंच से नीचे उतरे और कार्यक्रम में उपस्थित राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की सखियों के बीच जाकर प्रत्येक को उपहार स्वरूप रजीविका द्वारा तैयार उत्पादों की टोकरियाँ भेंट की। इस दौरान महिलाओं ने भी अतिथियों के साथ सेल्फ़ी ली। 

जिला परियोजना प्रबंधक सुमन अजमेरा ने बताया कि इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली सखियों को सम्मानित किया गया। सखियों ने अपनी सफलता की कहानियाँ सभी से साझा की जिसके बाद तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी। कार्यक्रम में समाजसेवी माधव लाल जाट, संयुक्त निदेशक डीओआईटी हिम्मत कीर, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक भानु प्रताप राणावत, श्रम कल्याण अधिकारी उमेश रायका, कार्यक्रम अधिकारी रूपेश पालीवाल, आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला प्रबंधक भैरूलाल बुनकर द्वारा किया गया।

महिलाओं ने सुनाए इस तरह के अनुभव
कार्यक्रम में सफल सखियों राधिका पालीवाल, सरोज, सरिता कंवर, कांता सालवी आदि ने सफलता की कहानियाँ व्यक्त की। किसी ने कहा कि ‘पहले सिर्फ घर में रहती थी, अब काम करती हूँ तो पूरे गाँव में लोग पहचानने लगे हैं’, तो किसी ने कहा कि ‘मैं अब नियमित आय से अपने परिवार को संबल दे पा रही हूँ, अन्य महिलाओं को भी जागरूक करती हूँ’। ऐसे ही एक अन्य सखी ने कहा कि ‘पहले घर रहती थी, आस-पास का कुछ पता नहीं होता था, अब मुझे पता है राजसमंद का कलक्टर कौन है, विधायक कौन है’ क्योंकि अब घर से बाहर निकल कर दुनिया देख रही हूँ।

इन जगहों पर हुए कार्यक्रम

जिला परियोजना प्रबंधक सुमन अजमेरा ने बताया कि जिले में शक्ति वंदन कार्यक्रम सामुदायिक भवन खमनोर, पंचायत समिति आमेट एवं नगर पालिका सभा भवन देवगढ़ में भी आयोजित हुए जहां उत्कृष्ट कार्य करने वाली सखियों का सम्मान किया गया। डीपीएम अजमेरा ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राजीविका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के प्रोत्साहन हेतु ये कार्यक्रम हो रहे हैं। राजीविका द्वारा जिले में 8409 स्वयं सहायता समूहों का गठन कर 1,23,620 महिलाओं के साथ आजीविका संवर्धन की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

राजीविका ने महिलाओं के सपनों को दी उड़ान :विधायक

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में राजीविका के तहत सराहनीय कार्य हुए हैं। राजीविका की एसएचजी की सखियां महिला सशक्तिकरण की मिसाल है। इन महिलाओं ने अपने दम पर यह साबित करके दिखाया है कि वे भी किसी से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है। अन्य महिलाएं भी आगे बढ़ सकती हैं बस आत्मविश्वास की जरूरत है। उन्होंने जिला परियोजना प्रबंधक सुमन अजमेरा द्वारा जिले में किए गए कार्यों को मुक्त कंठ से सराहा और कहा कि जिले में रजीविका को लेकर उत्कृष्ट कार्य हुए हैं।

एसएचजी की सखियां महिला सशक्तिकरण की मिसाल :जिला प्रमुख

जिला प्रमुख रतनी देवी जाट ने कहा कि एसएचजी की सखियाँ आज रोजगार के माध्यम से अपने परिवार को सहयोग कर पा रही है। महिलाओं के काम करने से न सिर्फ उन्हे संभाल मिला है बल्कि उनके परिवार भी सशक्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में पढ़-लिख कर मेहनत कर आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाएं जो चाहें वह पा सकती हैं बस मोटिवेशन और परिश्रम की जरूरत है।

एसएचजी को करेंगे हर संभव सहयोग :जिला कलक्टर

जिला कलक्टर ने कार्यक्रम में कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान कर प्रोत्साहन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। कलक्टर ने कहा कि वे स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का मार्केट लिंकेज बेहतर कर उनके उत्पादों को बेहतर मार्केट प्रदान करने की दिशा में प्रयास करेंगे। उन्होंने महिलाओं से कहा कि आप नए-नए प्रॉडक्ट्स तैयार करें जो आज की मांग के अनुरूप हो। उन्होंने सखियों को टेक्नोलॉजी में दक्ष करने हेतु भी दिशा-निर्देश दिए। कहा कि प्रशासन आपके साथ हर समय खड़ा है।

उत्पादों में विविधता लाएं, आय बेहतर होगी :सीईओ

जिला परिषद सीईओ ने कहा कि राजीविका की महिलाएं अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करती है। गत दस वर्षों में आपने अपने दम पर जो करके दिखाया है वह अपने आप में उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जरूरत है कि अब आप एक स्टेप और आगे जाएं और नवाचार करें। अलग-अलग प्रोडक्ट बनाएं। ऐसे प्रोडक्ट हों जिनका मार्केट अच्छा हो जिनसे आपकी आमदनी और बढ़ सके। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना आदि की भी मंच से जानकारी देते हुए भ्रांतियाँ दूर की और सभी से इनका लाभ लेने की अपील की।

News-न्यायाधीश ने किया शिशु गृह का औचक निरीक्षण

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनीष कुमार वैष्णव, राजसमंद द्वारा राजकीय शिशु गृह का औचक निरीक्षण कर शिशु गृह की सफाई, आवास एवं अन्य व्यवस्थाओं का आकलन किया गया।  

वक्त निरीक्षण शिशु गृह में कोई शिशु आवासरत नहीं पाया गया। श्री वैष्णव द्वारा पालना गृह की जांच की गई पालना गृह कार्यशील अवस्था में पाया गया। गृह में बालक-बालिकाओं को अलग से रखने की व्यवस्था है, गृह में सुरक्षा हेतु अग्निशमन यंत्र लगा हुआ है गृह में आवक-जावक रजिस्टर उपलब्ध है। गृह में स्नानघर, शौचालय व रसोईघर उपलब्ध है। शिशु गृह की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। गृह में शिशुओं के उपयोग हेतु पर्याप्त मात्रा में राशन, कपड़े व अन्य दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना बताया गया। वक्त निरीक्षण श्रीमती दुर्गा देवी उपस्थित मिली।

News-पी एम् श्री योजना के अन्तर्गत आयोजित नृत्य कार्यशाला जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमन्द में गैर नृत्य का समापन

पीएम स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय राजसमंद में राजस्थान की प्रसिद्ध लोक नृत्य कला गैर नृत्य का आयोजन 15 दिवसीय कार्यशाला के रूप में आयोजित कर 30 छात्रों को नृत्य प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 

प्राचार्य घनश्याम मीणा ने बताया कि शिक्षा में कला के अंतर्गत पांच वर्षीय पी एम् श्री योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के सर्वंगीण विकास हेतु यह कार्यशाला आयोजित कर छात्रों को नृत्य प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 

कार्यशाला समन्वयक विद्यालय के संहित शिक्षक परमानन्द भट्ट ने बताया कि उक्त कार्यशाला में विद्यार्थियों को नृत्य व संगीत प्रशिक्षण की बारीकियों से अवगत कराने हेतु सिलोर बालोतरा से दो प्रशिक्षक ओम सिंह (मुख्य कलाकार) व रामा राम (सहायक कलाकार) को बुलाया गया जिन्होंने 15 दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया। 

गैर नृत्य मूलतः पुरुष प्रधान नृत्य है जो फाल्गुन माह होली के अवसर या देव मंदिरो में किया जाता है। यह राजस्थान की लोक संस्कृति का प्रमुख अंग है। समापन के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ने सभी प्रशिक्षित विद्यार्थियों को कार्यशाला के सफलता पूर्वक संचालन हेतु बधाई दी। 

News-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां

जिले में दर्ज प्रकरण

  • पुलिस थाना राजनगर पर पर प्रार्थी ने अपनी नाबालिग पुत्री बिना बताये घर से कही चली जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना काकंरोली पर प्रार्थी चम्‍पालाल पिता लालुराम गायरी निवासी नौगामा कांकरोली ने विरूद्व देवीलाल पिता भैरूलाल सेन 2. लोकेश पिता देवीलाल सेन 3. देवनारायण पिता गणेश सेन सभी निवासीयान नौगामा थाना कांकरोली द्वारा प्रार्थी के खेत की पाईप लाईन फोडना व प्रार्थी के साथ लडाई झगडा करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना काकंरोली पर प्रार्थीया ने विरूद्व जोधा पिता मिठु बागरिया 2.रतन पिता मिठु बागरिया 3. संतोषी पत्नि जोधा बागरिया 4. प्रेमी पत्नि मिठु बागरिया सभी निवासीयान धोईन्दा थाना कांकरोली द्वारा प्रार्थीया व उसके परीवार के साथ विपक्षीगणो द्वारा मारपीट करना व आये दिन लडाई झगडा करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थी भैरूसिह पिता रूपसिह रावत उम्र 45 साल निवासी कुशलपुरा थाना भीम जिला राजसमन्द ने ट्रेक्टर का चालक तेज गति व लापरवाही पुर्वक चलाकर टककर मार एक्सीडेन्ड करने से मृत्यू होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना देवगढ़ पर प्रार्थी मोहनसिह पिता वस्तुसिह रावत उम्र 25 साल निवासी सोनियाण चौडा थाना जवाजा जिला ब्यावर ने ट्रेक्टर का चालक तेज गति व लापरवाही पुर्वक चलाकर टककर मार एक्सीडेन्ड करने से मृत्यू होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी उदाराम पिता लच्छा बलाई उम्र 60 साल निवासी सांगठ खुर्द थाना राजनगर जिला राजसमंद ने पुत्र नंद लाल खेत पर कार्य करते समय कुए में गिर जाने से मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।

धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति

  • थानाधिकारी रेलमगरा ने ओमप्रका खटीक पिता मदनलाल खटीक उम्र 26 साल निवासी खटीक मौहल्ला रेलमगरा थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम

  • थानाधिकारी नाथद्वारा ने देवीलाल पिता रामलाल उम्र 51 साल, 2 शिवलाल पिता रामलाल उम्र 47 साल एव राहुल पिता देवीलाल उम्र 21 साल निवासी आकोदडा थाना नाथद्वारा को प्रकरण संख्या प्रकरण सख्या 34/2024 धारा 341,323,308,,34 भादस में गिरफ्तार किया गया।
     
  • थानाधिकारी देवगढ़ ने भीमसिह पिता रामसिह रावणा उम्र 29 साल निवासी काकरोद थाना देवगढ़ जिला राजसमन्द प्रकरण संख्या 36/24 धारा 379 भादस व  4/21 एमएमआरडी एक्ट व 54ए60 रुलस आरएमएमसी 2017 में गिरफ्तार किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal