News-विशेष अभियान में 1 ट्रेक्टर मय ट्रोली में 3 टन बजरी सहित किया जब्त
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी आई.पी.एस. के सुपरविजन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवलाल बैरवा आरपीएस के नेतृत्व में जिले के समस्त वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षैत्र में हो रहे अवैध खनन/निगर्मन/भण्डारण/माफियां के विरूद्व विशेष कार्य योजना तैयार कर स्थानो का चिन्हीकरण किया जाकर जिले में नांकाबन्दी कर विशेष निगरानी रखते हुये अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिस पर निम्न कार्यावाहीयां की गई जो इस प्रकार है।
ओमसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना कुवांरियां द्वारा अभियान के दोरान मदन लाल पिता हरीराम गुर्जर निवासी करतवास थाना कुवांरियां द्वारा ट्रेक्टर बिना नम्बर जिसके इंजन नं. 391355 /513के12529 चेचिस नं. एमबीएनएएन48 एडीएलटीएल 5500 स्वराज ट्रेक्टर मय ट्रोली के चालक द्वारा अवैध पत्थर ट्रेक्टर में भरकर परिवहन करने पर वैध कागजात व रॉयल्टी बाबत पूछा तो नही होना बताया जिसे मौके पर ही जब्त कर थाना परिसर में खडा कराया गया। उक्त ट्रेक्टर मय् ट्रोली में बिना वैध कागजात व रॉयल्टी के अवैध पत्थर परिवहन करने के अपराध में अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग राजसमन्द को सूचित किया गया।
कैलाशसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना चारभुजा द्वारा अभियान के दोरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रेक्टर मय् ट्रोली में अवैध बजरी में भरकर परिवहन करते हुये पुलिस द्वारा पकड़ने के डर से बजरी से भरी हुई ट्रोली को रोड़ किनारे खडी कर टैक्टर को लेकर चले जाने पर मौके पर खडी ट्रोली को जब्त कर अन्य ट्रेक्टर की सहायता से थाना परिसर में खडी कराई गई। उक्त ट्रोली में बिना वैध कागजात व रॉयल्टी के अवैध बजरी परिवहन करने के अपराध में अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग राजसमन्द को सूचित किया गया।
News-जिले में अन्य मामलों में दर्ज प्रकरण
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal