Rajsamand- R.K अस्पताल को 93 लाख के उपकरणों का मिला सहयोग


Rajsamand- R.K अस्पताल को 93 लाख के उपकरणों का मिला सहयोग

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 
 
rajsamand

News-आर. के. जिला चिकित्सालय को 93 लाख के उपकरणों का मिला सहयोग

राजसमन्द 22 जनवरी। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में प्रशासन ने अब ‘मिशन सहभागिता’ आरंभ किया है। इसके तहत प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर भामाशाहों एवं विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से जनहित के कार्य करवाए जा रहे हैं। अभियान को लेकर उत्साह ऐसा है कि भामाशाहों ने सहयोग करना भी शुरू कर दिया है।

जहां अभियान से एक ओर प्रशासन और संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित हुई है तो वहीं जनहित के कार्य भी पूरे हो रहे हैं। अभियान के नतीजे भी सामने आने लगे हैं। अभियान की शुरुआत आर के राजकीय जिला चिकित्सालय को कई संस्थाओं से कुल 93 लाख रुपए के उपकरणों के सहयोग से हुई है। इन उपकरणों के मिलने से अब मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।

अभियान के तहत जनहित के कार्यों जैसे अस्पतालों-विद्यालयों में सुविधाओं का विस्तार, सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण, राजकीय कार्यालयों में अति आवश्यक संसाधन, सार्वजनिक शौचालयों में सुधार, चौराहों का का सौंदर्यीकरण, बस स्टैंड आदि को शामिल किया गया है। जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि जनहित के कार्यों में संस्थाएं आगे आगे और बढ़-चढ़ कर योगदान दे। जिला कलक्टर असावा संस्थाओं, संगठनों और भामाशाहों से बात कर जनहित के कार्य होना सुनिश्चित कर रहे हैं। विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। 

पीएमओ डॉ रमेश रजक ने बताया है कि जिला चिकित्सालय में नवनिर्मित आईसीयू में मशीनरी और उपकरणों की जरूरत थी। इसके साथ ही इमयूनोअसाय सिस्टम और फुली ऑटो बायो केमिस्ट्री एनालाइजर की जरूरत थी। साथ ही पूर्ण ऑटोलोडर हेमेटोलॉजी एनालाइजर भी आवश्यक था। उन्होंने बताया कि मिशन सहभागिता के तहत एचडीएफसी बैंक, राजसमंद की ओर से नवनिर्मित आईसीयू में 55 लाख रुपए की लागत से मशीनरी और उपकरण जैसे आईसीयू बेड, मल्टी पैरा मॉनिटर, एबीजी मशीन, इसीजी मशीन, बेड साइड लॉकर, आईवी स्टैंड आदि उपलब्ध करवा करवाए गए हैं।

ऐसे ही स्थानीय न्यू भारत विकास संस्थान ने 8 लाख की लागत से इमयूनोअसाय सिस्टम और 12 लाख रुपए की लागत से फुली ऑटो बायो केमिस्ट्री एनालाइजर मशीन उपलब्ध कराई है। वहीं अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ राजनगर ने भी आगे आकर प्रयोगशाला के लिए 18 लाख रुपए की लागत से एक सीबीसी मशीन तथा एक बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन देने की सहमति दी गई थी, इसमें बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर मशीन प्राप्त हो गई है तथा सीबीसी मशीन शीघ्र प्राप्त होगी।

कलक्टर ने संस्थाओं का जताया आभार

जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने संस्थाओं का सहयोग हेतु आभार जताया है। इन उपकरणों से जिला चिकित्सालय का काम-काज सुलभ होगा और मरीजों को काफी फायदा मिलेगा। जिला कलक्टर ने कहा है कि जनहित के कार्यों को लेकर जो भी संस्थाएं आगे आना चाहती हैं उनका स्वागत है।

नई मशीनों से इस तरह मिलेगा मरीजों को लाभ

पीएमओ डॉ रमेश रजक ने बताया कि इम्यूनोअसाय मशीन एक प्रयोगशाला उपकरण है जो एक नमूने में हार्मोन, प्रोटीन, दवाएं या रोगजनकों का पता लगाने और उनकी मात्रा मापने के लिए इम्यूनोलॉजी के सिद्धांतों का उपयोग करता है। इन मशीनों का उपयोग सामान्यत: चिकित्सा निदान और विभिन्न प्रकार के रोगों का पता लगाने के लिए किया जाता है।

ऐसे ही फुली ऑटोमेटिक बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला उपकरण है जो रक्त, मूत्र या अन्य जैविक नमूनों पर विभिन्न बायोकैमिकल परीक्षणों को न्यूनतम मानव हस्तक्षेप के साथ करता है। यह उपकरण फोटोमेट्री, कैलोरीमेट्री और स्पेक्ट्रोफोटोमेट्री जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग करके ग्लूकोज, कोलेस्ट्रॉल, यकृत एंजाइम, इलेक्ट्रोलाइट्स आदि जैसे विभिन्न पैरामीटर मापता है।

यह एनालाइज़र तेज, सटीक और पुनरुत्पादनीय परिणाम प्रदान करते हैं, जो क्लिनिकल प्रयोगशालाओं में रोगों का निदान और निगरानी करने के लिए आवश्यक हैं और उच्च-प्रदर्शन परीक्षणों को कम समय में सुनिश्चित करते हैं। वहीं फुली ऑटोमेटेड हेमेटोलॉजी एनालाइजर एक उच्च तकनीकी उपकरण है जो रक्त के नमूनों में रक्त कोशिकाओं के विभिन्न प्रकारों (जैसे लाल रक्त कोशिकाएं, सफेद रक्त कोशिकाएं, प्लेटलेट्स) की संख्या और आकार का विश्लेषण स्वचालित रूप से करता है।

यह उपकरण रक्त परीक्षणों को तेज़ी से और सटीकता से करता है, जैसे कि सीबीसी (कंप्लीट ब्लड काउंट), जो रक्त में विभिन्न तत्वों के स्तर को मापता है। यह मशीन विभिन्न गणनाओं, जैसे हीमोग्लोबिन, हेमाटोक्रिट, और अन्य रक्त संबंधी मानदंडों को ऑटोमेटिक रूप से करती है, जिससे परीक्षण की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाती है।

News-शुक्रवार को सभी स्कूलों में मिशन मोड पर चलेगा विशेष सफाई अभियान

राजसमन्द 22 जनवरी। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के निर्देशन में शुक्रवार 24 जनवरी को "जन सहभागिता से स्कूल स्वच्छता" की थीम पर एक दिवसीय ‘माय स्कूल, क्लीन स्कूल अभियान’ का आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत जिले में स्थित समस्त विद्यालयों में अभिभावक, जनप्रतिनिधि, अध्यापक, स्थानीय निवासी, सफाईकर्मी, मनरेगा श्रमिक, समाजसेवी, संस्थाएं, स्टाफ आदि मिलकर श्रमदान करते हुए सफाई करेंगे। सभी नगर निकायों और ग्राम पंचायतें भी इसमें सहयोग करेंगी। अभियान में बच्चों को शामिल न करने को लेकर कलक्टर ने स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया है।

बुधवार को अभियान की प्रभावी क्रियान्विति को लेकर जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) राजेन्द्र गग्गड़ तथा जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) नूतन प्रकाश जोशी, एडीपीसी घनश्याम गौड़ तथा नरेगा अधिशाषी अभियंता विजय बहादुर पाल के साथ बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए।

कलक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में की जा रही विभिन्न गतिविधियों में दिवसीय ‘माय स्कूल, क्लीन स्कूल अभियान’ को एक हिस्से के रूप में लिया गया है जिसके तहत विद्यालयों की प्रभावी रूप से सफाई की जानी है। कलक्टर ने निर्देश दिए कि अभियान के दौरान विद्यालयों में अनुपयोगी सामग्री का निस्तारण करें, साथ ही सम्पूर्ण परिसर को साफ करें। सभी कक्षा-कक्षों, खेल मैदान, कैंपस के आस-पास के परिसर की अच्छे से सफाई हो। सफाई में आवश्यक संसाधन संबंधित ग्राम पंचायतों द्वारा विद्यालयों को उपलब्ध कराए जाएंगे। 

कलक्टर ने कहा कि अभियान में अधिकाधिक आमजन की सहभागिता सुनिश्चित की जाए ताकि जिले के सभी विद्यालय स्वच्छ और सुंदर बने तथा बच्चों को बेहतर माहौल मिले, साथ ही स्वच्छता को लेकर जन जागृति आए। कलक्टर ने निर्देश दिए कि श्रमदान में बच्चों को शामिल नहीं किया जाए। दोनों जिला शिक्षा अधिकारियों ने बैठक में कलक्टर को अभियान की प्रभावी क्रियान्विति को लेकर आश्वस्त किया।

News-जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में कलक्टर ने की समीक्षा

राजसमन्द 22 जनवरी। जल जीवन मिशन में शीघ्र से शीघ्र लक्ष्य अर्जित कर ग्रामीण क्षेत्र के समस्त घरों में नल से जल पहुंचाना सुनिश्चित करें, साथ ही जलापूर्ति संबंधी सभी पेंडिंग कार्य समय पर पूर्ण करें। ये निर्देश बुधवार को जिला कलक्टर ने दिए। वे जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में अधीक्षण अभियंता लोकेश सैनी ने घरों में नल से जल की स्थिति, ब्लॉक लेवल प्रोग्रेस, टाइम ओवर रन स्कीम आदि के बारे में बताया। इसके साथ ही राजकीय विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, ग्राम पंचायत कार्यालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों आदि में नल कनेक्शन की समीक्षा की गई। कलक्टर ने कनेक्शन से वंचित संस्थाओं में सर्वे करते हुए मिशन मोड पर नल कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

कलक्टर ने कहा कि आज भी जिले में कई आंगनवाड़ी केंद्रों में नल कनेक्शन नहीं है, जबकि वहाँ माताऐं और नन्हें बच्चों का आना भी रहता है, ऐसे में आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्राथमिकता पर कनेक्शन दें। अधीक्षण अभियंता ने बताया की जिले में 289 गांवों में शत प्रतिशत नल से जल पहुँच रहा है, शेष गांवों में भी जल जीवन मिशन के तहत कार्य जारी हैं।

कलक्टर ने बैठक में जाखम बांध आधारित वृहद पेयजल परियोजना, बेड़च का नाका संबंधी कार्य, चम्बल परियोजना संबंधी कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी लंबित कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिशाषी अभियंता परियोजना माँडलगढ़ रामप्रसाद जाट, एक्सईएन दीपक सिंघल, मनीष जैन, धर्मराज बैरवा, एईएन लोकेश वर्मा, लीलन गुर्जर, आकाश शर्मा, तन्मय शर्मा, सहयोग इकाई शुभम बगोरा, जिला स्वच्छता समन्वयक नानालाल साल्वी, भूजल वैज्ञानिक संदीप जैन आदि उपस्थित रहे।

शिकायतों पर समय पर हो समाधान

जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी ग्रीष्म ऋतु को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारी अभी से अलर्ट मोड पर रहें। लंबित कार्य समय पर पूरे होंगे तो गर्मी में लोगों को फायदा मिलेगा। कलक्टर ने कहा कि जिन इलाकों में गत वर्ष गर्मी के समय अधिक समस्या आई है वहाँ विशेष तौर पर फोकस करते हुए समस्या का समाधान अभी से कर लें। साथ ही उन्होंने जलदाय संबंधित संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का भी त्वरित समाधान करने की बात कही। इसके साथ ही कलक्टर ने नल-जल मित्र, विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की।

स्वच्छता को लेकर गतिविधियों की भी समीक्षा

ज़िला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण नानालाल सालवी द्वारा मॉडल ओडीएफ प्लस, वेरिफिकेशन, पिंक टॉयलेट, गोबरधन, बीएसआर दरो के टेंडर, स्वच्छता ग्रीन लीफ रेटिंग, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट आदि की प्रगति की जानकारी दी एवं 28-29 जनवरी को होने वाले विशेष सफाई अभियान एवं एआईपी 2025-26  की जानकारी दी गई।

News-कलक्टर के निर्देश पर पहुंची सरकारी मदद

राजसमन्द 22 जनवरी। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा निरंतर समाज के निर्धन तबके के संरक्षण और सहायता की दिशा में प्रयासरत हैं। जहां एक ओर जिले में पालनहार विशेष अभियान तथा प्रोजेक्ट श्रम संबल जैसे अभियानों से निर्धन और जरूरतमंद तबकों को लाभ मिला है, तो वहीं प्रशासन द्वारा व्यक्तिगत सहायता के प्रकल्प भी जारी हैं।

जिले के ओलानाखेड़ा में पति के आकस्मिक निधन के बाद चार माह से भरण पोषण को लेकर तरस रही एक विधवा महिला का प्रकरण संज्ञान में आते ही जिला कलक्टर के निर्देश पर प्रशासन ने त्वरित राहत प्रदान की है। जिला कलक्टर को ओलानाखेड़ा निवासी श्रीमती सोहनीदेवी भील की पीड़ा के संबंध में ज्ञापन प्राप्त हुआ था जिसमें बताया गया था कि 10 सितंबर को उसके पति का आकस्मिक बीमारी से निधन हो गया है, उसके दो बेटे और दो बेटियाँ है तथा परिवार का खर्चा चला पाना मुश्किल हो रहा है।

शिकायत मिलते ही कलक्टर असावा ने आमेट विकास अधिकारी को महिला के घर जाकर उसका हालचाल पूछकर पात्रता अनुसार अधिकाधिक योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए थे। असावा के निर्देश पर आमेट विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती सोहनी देवी के घर पहुंचे। महिला का हाथों-हाथ मनरेगा जॉब कार्ड बनाकर मास्टरोल में नाम दर्ज कर उसे रोजगार प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभान्वित करने की दृष्टि से आवास प्लान-2024 में नाम शामिल किया गया। 

विधवा पेंशन योजना के तहत पेंशन स्वीकृति आदेश हाथों-हाथ जारी किया गया। इसके साथ ही पालनहार योजना में उसके बच्चों को जोड़ते हुए प्रतिमाह आर्थिक सहायता सुनिश्चित की। कलक्टर ने निर्देश सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि आगे भी इस महिला की पात्रता अनुसार योजनाओं से लाभान्वित कर राहत प्रदान करें।

सहायता का सिलसिला जारी

उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर असावा ने इससे पूर्व नाथद्वारा उपखंड के खमनोर पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत उठारडा के गाँव जीवाखेडा निवासी 35 वर्षीय रोशन लाल का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो पश्चात उसकी पत्नी व उनके छह छोटे बच्चों की दयनीय स्थिति का पता चलने पर भी विभिन्न सहायता उपलब्ध कराई थी। प्रशासन का प्रयास है कि हर जरूरतमंद को पात्रता अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। 

News-आरएमजीबी द्वारा एक वर्ष में 82 लाख के क्लेम का भुगतान 

राजसमंद। भारत सरकार द्वारा लागू प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक द्वारा राजसमंद जिले मे अपनी 22 शाखाओ के द्वारा इस वर्ष 41 मृत ग्राहको के नॉमिनी को 82 लाख की क्लेम राशि का भुगतान किया गया है।

भारत सरकार की यह दोनों सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का उद्देश्य नागरिकों, विशेष रूप से समाज के हाशिये पर रहने वाले लोगों को जीवन एवं दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करना है। पीएमजेजेबीवाई वार्षिक 436 रुपए के प्रीमियम पर किसी भी कारण से मृत्यु की स्थिति में 2 लाख का बीमा कवर प्रदान करती है, जबकि पीएमएसबीवाई वार्षिक 20 रुपए के प्रीमियम पर दुर्घटना में मृत्यु अथवा स्थायी विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान करती है।

इन दोनों ही योजनाओं को हर परिवार तक पहुँचाने एवं आमजन को सुरक्षित करने की पहल के साथ जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा द्वारा राजसमंद जिले की हर पंचायत में कैंप का आयोजन करने के निर्देश दिए गए है।

आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा व झंडू फार्मा के  सहयोग से दिनांक 23 जनवरी  2025 को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक चिकित्सालय परिसर गांधी रोड नाथद्वारा में 24 वा निशुल्क वात रोग व पंचकर्म चिकित्सा सम्बन्धित तथा BMD मशीन द्वारा हड्डियों में कैल्शियम जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा । शिविर प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार जांगिड़ के बताएं अनुसार शिविर में साइटिका दर्द, घुटनों का दर्द, कन्धे दर्द, कमर दर्द,गर्दन दर्द एवम वेरीकोज वेन से पीड़ित  रोगियो की जांच कर निशुल्क चिकित्सा परामर्श व दवाइयां वितरित की जाएगी।  शिविर में उपरोक्त रोगियों की पंचकर्म चिकित्सा के अन्तर्गत  कटी बस्ती क़मर दर्द मे , जानुधारा मशीन से घुटनों के दर्द मे, ग्रीवा बस्ती सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस में, कंधे दर्द मे स्नेहन स्वेदन , एड़ी दर्द मे अग्निकर्म, माइग्रेन एवम रक्तचाप,अनिद्रा मे शिरोधारा  एवम रक्तमोक्षण कर्म द्धारा वेरीकोज वेन में उपचार किया जाएगा। रोगी रोग से पीड़ित अपनी पुरानी रिपोर्ट साथ लाए।

भवन एवं संनिर्माण श्रमिक कल्याण मण्डल राजस्थान के तहत ऑनलाईन पोर्टल पर पूर्व में निरस्त हुए निर्माण श्रमिक पंजीयन आवेदनों के संबंध में प्रस्तुत ऑनलाईन अपीलों पर सुनवाई हेतु कार्यालय में दस्तावेजो सहित दिनांक 29.01.2025, 30.01.2025 व 31.01 2025 को उपस्थित होने हेतु मेसेज ऑनलाईन माध्यम से आवेदकों के मोवाईल नम्बर पर भेजे गए है।

इस संबंध में सूचित किया जाता है कि अपीलार्थी अपील फार्म, वर्ष 2024 के कार्य प्रमाण पत्र हेतु 90 दिवस की प्रगाणित मनरेगा हाजिरी अथवा निर्धारित प्रारूप में नियोजक प्रमाण. आवेदक का आधार व जन आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड आदि मूल व प्रतिलिपि सहित कार्यालय में उक्त दिवसों को उपस्थित होना है। जिन आवेदकों को तकनीकी त्रुटि अथवा पुराने मोबाईल नम्बर होने के कारण मरोज प्राप्त नहीं हुए है तो भी वे उक्त दिवसों को उक्त दस्तावेजों सहित उपस्थित सकते है।

कार्यालय का पताः कार्यालय श्रम कल्याण अधिकारी, राजसमन्द, कमरा नं 302 जिला कलेक्ट्रेट परिसर राजसमन्द है। किसी भी तरह के भ्रामक व्यक्ति अथवा फोन काल के बहकावे में ना आवे तथा इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय में कार्यदिवस व कार्यालय समय मे तथा फोन नम्बर 02952-222522 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal