राजसमंद-22 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-22 मार्च 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
News from Rajsamand

News-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां

  • थानाधिकारी काकंरोली ने राजकुमार पिता हजारी लाल सेन उम्र 31 साल निवासी मुखर्जी चौराहा काकंरोली जिला राजसमंद द्वारा अपने कब्जे मे बिना वैध कागजात के 52 देशी मदिरा शराब  के पव्वे रख परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  • थानाधिकारी केलवाड़ा ने भरतसिह पिता बलवन्तसिह उम्र 25 साल निवासी खेडा दादिया थाना गोगुन्दा जिला उदयपुर द्वारा बिना लाईसेन्स के 52 पव्वे देशी घुमर शराब के अपने कब्जे में रख परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  • थानाधिकारी केलवाड़ा ने बाबुसिह पिता शंकरसिह निवासी उसर चपटेलो की भागल थाना केलवाडा द्वारा बिना लाईसेन्स के 4 लीटर देशी हथकड महुए की शराब को अपने कब्जे में रख परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  • थानाधिकारी केलवाड़ा ने किशनसिह पिता हिरसिह उम्र 25 साल निवासी देवडो की भागल केणुजा थाना केलवाडा द्वारा बिना लाईसेन्स के 55 पव्वे देशी घुमर शराब के अपने कब्जे में रख परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  • थानाधिकारी आमेट ने भवंरसिंह पिता कुपसिंह रावत उम्र 30 साल निवासी लिकी थाना आमेट जिला राजसमंद द्वारा बिना लाईसेन्स अपने कब्जे मे लोहे का धारदार छुर्रा लेकर घुमने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  • थानाधिकारी नाथद्वारा ने बाघसिंह पिता गमेरसिंह उम्र 60 साल निवासी पाखण्ड थाना नाथद्वारा जिला राजमसंद द्वारा बिना किसी वैध कागजात के अपने कब्जे में 05 लीटर देशी महुवे की हथकड शराब परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  • थानाधिकारी रेलमगरा ने माधव लाल पिता कालुराम कीर निवासी अमरपुरा पुलिस थाना रेलमगरा द्वारा देशी मदिरा शराब के 52 पव्वे अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  • थानाधिकारी दिवेर ने भैरूलाल पिता उमा उम्र 35 साल निवासी केरपुरा थाना दिवेर जिला राजसमन्द द्वारा अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  • थानाधिकारी देवगढ़ ने मदनलाल पिता हजारीलाल कलाल उम्र 41 साल निवासी कलालो की आंती थाना देवगढ जिला राजसमन्द द्वारा अवैध शराब के 55 पव्वे अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  • थानाधिकारी केलवाड़ा ने गणेशसिंह पिता चान्दसिंह चदाना उम्र 54 साल निवासी चदाना की भागल धोरण थाना केलवाडा द्वारा वि़्द्यालय परिसर की 50 मीटर की परिधि में धुम्रपान सामग्री बेचने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  • थानाधिकारी श्रीनाथजी मंदिर ने सुरेन्द्र पिता बालकृष्ण साहु निवासी श्रीनाथ कॉलोनी नाथद्वारा द्वारा 02 लीटर अवैध देशी हथकड शराब कब्जे मे रख परिवहन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
  • थानाधिकारी श्रीनाथजी मंदिर ने नारायण लाल पिता जमनालाल भील निवासी उपली ओडन नाथद्वारा द्वारा स्कुल परिसर की 50 मीटर की परिधि में धुमप्रान साम्रगी विक्रय करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।

News-जिले में अन्य मामलों में दर्ज प्रकरण

  • पुलिस थाना राजनगर पर पर प्रार्थी फौजी नाथ कालबेलिया निवासी मचिन्द थाना खमनोर ने विरूद्व दुर्गेशनाथ निवासी सोमनाथ चोराहा थाना राजनगर तथा 5 अन्य द्वारा प्रार्थी व उसकी पत्नी के आडे फिर रोक मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी ईश्वरलाल कुमावत उम्र 48 वर्ष निवासी सनवाड जिला राजसमन्द ने विरूद्व सोजु प्रजापत उर्फ गब्बर निवासी करोली द्वारा प्रार्थी की पुत्री को धमकीया देकर मानहानी कर विवाह करने बाबत धमकाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थी प्रकाश सालवी उम्र 32 साल निवासी केलवा थाना केलवा जिला राजसंमद ने अज्ञात बदमाशन द्वारा मोटर साइकिल चुरा ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थी ने विरूद्व देवानाथ, शंकरनाथ, हजारीनाथ, अन्तरनाथ, घीसानाथ पिता देवानाथ मांगुनाथ, लक्ष्मणनाथ, लादूनाथ पिता देवानाथ  कालबेलिया सभी निवासीयान बाबा की पतवारीयां चारभुजा थाना चारभुजा व मांगुनाथ पिता शंकरनाथ लालुनाथ पिता हीरानाथ रूपानाथ पिता लालुनाथ जाति कालबेलिया निवासीयान झीलवाडा थाना चारभुजा द्वारा हमसलाह होकर प्रार्थी व उसके परिवार का रास्ता रोक मारपीट कर परिवार की आरौतो के साथ लज्जा भंग कराने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना नाथद्वारा पर प्रार्थी ने विरूद्व 1. मांगीलाल पिता नारायण गायरी निवासी देपर पुलिस थाना नाथद्वारा जिला राजसमन्द 2. भैरू पिता मांगीलाल गायरी निवासी देपर पुलिस थाना नाथद्वारा जिला राजसमन्द 3. रवि पिता मांगीलाल गायरी निवासी देपर पुलिस थाना नाथद्वारा जिला राजसमन्द 4. धुलीबाई पत्नी मांगीलाल गायरी निवासी देपर पुलिस थाना नाथद्वारा जिला राजसमन्द द्वारा प्रार्थिया व उसके पति के साथ मारपीट करना व प्रार्थिया की लज्जा भंग कर प्रार्थिया के घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थीया श्रीमति नाराणी पिता रामचन्द्र कम्हार निवासी गिलुण्ड पुलिस थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द ने विरूद्व 1 देउबाई पत्नी देवीलाल कुम्हार निवासी कोषिवाडा खमनोर 2 काली बाई पत्नी गणेश कुम्हार निवासी उदयपुर 3 चन्द्रा बाई पत्नी मिश्री लाल कुम्हार निवासी देवगढ द्वारा दुकान के ताले लगाकर कब्जा करना व मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी माधव लाल पिता नारू अहीर निवासी सकरावास थाना रेलमगरा जिला राजसमन्द ने मृतक द्वारा खेत पर कृर्षि कार्य करते हुए अचानक मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना खमनोर पर प्रार्थी श्रीमती हीना पत्नि राधेष्याम वैरागी उम्र 24 साल निवासी टांटोल  थाना खमनोर ने अज्ञात मुल्जिमों द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर प्रार्थिया के पति को टक्कर मारने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी दिलीपसिह पिता गोपालसिह रावत निवासी बस स्टैण्ड भीम ने विरूद्व इक़बाल पिता सफी मोहम्मद, हेमेन्द्रसिह पिता गोकुलसिह,  मुमताज बानु पिता उमर फारूक, यशोदादेवी समस्त निवासीयान भीम थाना भीम द्वारा हमसलाह हो कुटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी के साथ धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना भीम पर प्रार्थीया कंचनदेवी निवासी जस्सखेडा थाना भीम ने विरूद्व देवेन्द्रसिह पिता रणजीतसिह रावत निवासी पीपलीनगर प्रार्थीया को दहेज के लिये प्रताडित कर पुर्व पत्नी के जिवित होते हुये दुसरी शादी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी प्रेम शंकर पिता नारायणलाल पुरोहित उम्र 35 साल निवासी मुण्डोल थाना राजनगर ने विरूद्व निलेश पालीवाल पिता गिरीराज पालीवाल निवासी मुंडोल थाना राजनगर द्वारा प्रार्थी को रास्ते जाते हुये को रोक कर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थीया ने विरूद्व फतहलाल पिता पन्नालाल लौहार उम्र 35 साल निवासी पुठोल थाना राजनगर जिला राजसमन्द द्वारा प्रार्थीया की बेटी को बिना बताये घर से ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना कुंवारिया पर प्रार्थीया ने विरूद्व राजु पिता गेहरूदास वैरागी व मुकेश पिता गेहरूदास वैरागी निवासियान लोढियाणा द्वारा प्रार्थीया की जमीन के अंदर घुस कर नुकसान कारित करना, मारपीट करना व जाति गत गाली गलौच कर अपमानित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी विजय कुमार ने मुल्जिम द्वारा वाहन को लापरवाही पुर्वक चाल एक्सीडेन्ट कारीत करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी नैना सिह निवासी कालादेह ने विरूद्व 1. बाबु लाल एंड संस 2. कनिष्‍ठ अभियंता देवगढ 3. स‍हायक अभियंता देवगढ मुल्जिम द्वारा प्रार्थी की जमीन पर अवैध खुदाई करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।

News-धारा 107-151 व 109 CRPC में गिरफ्तार व्यक्ति 

  • थानाधिकारी राजनगर ने प्रताप पिता रामलाल भील उम्र 21 साल निवासी बोरज का खेडा पुलिस थाना राजनगर जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी देलवाड़ा ने 1. मंगनीलाल पिता नानजी उम्र 60 साल निवासी शीशवी देलवाडा 2. चैनाराम पिता लेहराजी उम्र 40 साल निवासी शीशवी देलवाडा राजसमन्द को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी श्रीनाथजी मंदिर ने 1. सत्यदेव पिता प्रेमपालसिंह नायक उम्र 20 साल निवासी महमुदपुर हरदुआगंज जमालपुर पोस्ट अलहदादपुर जिला अलीगढ उत्तरप्रदेश 2. हीरा पिता प्रेमपालसिंह नायक उम्र 31 साल निवासी महमुदपुर हरदुआगंज जमालपुर पोस्ट अलहदादपुर जिला अलीगढ उत्तरप्रदेश 3. दशरथ पिता प्रेमपालसिंह नायक उम्र 28 साल निवासी महमुदपुर हरदुआगंज जमालपुर पोस्ट अलहदादपुर जिला अलीगढ उत्तरप्रदेश 4. रामलाल कुमार पिता राजदेवराय उम्र 30 साल निवासी वार्ड नम्बर 04 पंचायत बधारी गांव मनोर्थि बघारी सितामढी बिहार 5. कृष्णकुमार पिता रामनाथराय उम्र 20 साल निवासी वार्ड नम्बर 01 बहुरार सितामढी बिहार 6. पुष्कर पिता हरिप्रसाद यादव उम्र 40 साल निवासी रामपुरा यादव मौहल्ला नाथद्वारा 7. मंगल सिंह पिता रोडीलाल यादव उम्र 45 साल निवासी रामपुरा यादव मौहल्ला नाथद्वारा 8. सुनील पिता रामसिंह मेवाडा उम्र 44 साल निवासी सुखाडिया नगर थाना श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा जिला राजसमंद 9. रामपालसिंह पिता बाबूलाल उम्र 48 साल निवासी छावा नगरीया थाना सादाबाद जिला हाथरस उतरप्रदेश को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी देवगढ़ ने 01. सुरेश कुमार पिता गोपाललाल भाट उम्र 22 साल निवासी नाई का कुऑ थाना देवगढ जिला राजसमन्द 02. राजेशसिह पिता जीवनसिह उम्र 22 साल निवासी खीमा खेडा छापली थाना दिवेर जिला राजसमन्द 03 पृथ्वीराज पिता सुरेश कलाल उम्र 21 साल निवासी सोपरी 03. नवरतनलाल पिता प्रताप कलाल उम्र 22 साल निवासी सोपरी थाना देवगढ 04. बाबुसिंह पिता मिठुसिंह रावत उम्र 35 साल निवासी मालकोट थाना देवगढ जिला राजसमन्द को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal