राजसमंद-22 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-22 नवंबर 2023 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
News from Rajsamand

News-स्वीप गतिविधियों के तहत साकेत संस्थान के काव्य संग्रह ‘मेरा मत, मेरा अधिकार’ का विमोचन

मतदाता जागरूकता गतिविधियों के तहत साकेत संस्थान की ओर से मतदाता जागरूकता कविताओं का संग्रह 'मेरा मत, मेरा अधिकार' प्रकाशित किया है। सचिव नारायण सिंह राव ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में जिले के शिक्षक एवं साहित्यप्रेमी भी पीछे नहीं है। 

काव्य संग्रह का विमोचन जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना, जिला परिषद सीईओ एवं स्वीप प्रभारी राहुल जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेश बुनकर, मंदिर मण्डल सीईओ कैलाश चंद्र शर्मा, एसीईओ प्रमोद दवे, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, डीपीएम राजीविका सुमन अजमेरा, जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा सहित अन्य अधिकारियों द्वारा जिला कलेक्ट्रेट हॉल में किया गया। 

इस दौरान साकेत साहित्य संस्थान अध्यक्ष परितोष पालीवाल, सभा अध्यक्ष राजेंद्र सनाढ्य, राजन महिला मंत्री वीणा वैष्णव, कोषाध्यक्ष पूरण शर्मा, उपाध्यक्ष कमलेश जोशी, संगठन मंत्री बख्तावर सिंह चुंडावत, राधेश्याम राणा मौजूद रहे।

काव्य संग्रह में इन कवियों की रचनाओं का किया संग्रह: बख्तावर सिंह चुंडावत, मुरलीधर सोनी देलवाड़ा, ललिता शर्मा नयास्था, छोटे लाल सारस्वत, सुरेंद्र सिंह  फरारा, परितोष पालीवाल, जसवंतलाल खटीक, वीणा वैष्णव रागिनी, सत्यनारायण नागौरी, भावना  पालीवाल, मनमोहन पालीवाल, अश्विनी कुमार चावला, द्वीप सिंह चौहान, सत्य नारायण, प्रेम कुमारी  कुमावत, सुरेश शर्मा सशक्त बबेखर, नीरू सैनी अनीय, रमेश कुमार कंसारा, डॉ. प्रतिभा  शर्मा, नारायणी  कुमावत, लक्ष्मी लोहार, भाविका बंधु, छैलबिहारी शर्मा जनप्रिय, छगनलाल प्रजापत, कुसुम अग्रवाल बाल साहित्यकार, दिव्या सोनी, पदमा वैष्णव, रामगोपाल  आचार्य, नारायण सिंह निराकार, संपत लाल  शर्मा सागर, मंजू  पालीवाल आशु, राजेंद्र सनाढ्य राजन, राकेश तैलंग, ज्योत्सना  पोखरना, प्रज्ञा  पालीवाल धारणा, कमलेश  जोशी कमल, डॉ रतन पूरी  गोस्वामी, ओम  उज्ज्वल, प्रीति  सोनी देलवाड़ा, मनोज सिंह  रजवा, रतन सिंह, मुकेश चंद्र वैष्णव, डॉ सम्पतलाल  रेगर, ज्योत्सना  शर्मा, डॉ आनंद  श्रीवास्तव, मनीषा  शर्मा, मोहनलाल रैगर कुंदवा, वंदना बाबेल विनी एवं राधेश्याम राणा की कविताओं का संकलन प्रकाशित किया गया है।

News-नशा करता है खराब, मिलकर करो इसका बहिष्कार 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद द्वारा चलाए जा रहे ‘‘नवचेतना’’ अभियान के तीसरे दिन धोईंदा स्थित राउमावि में आयोजित साक्षरता शिविर में श्री वैष्णव ने कहा कि ‘‘नशा  करता है खराब, मिलकर करो इसका बहिष्कार’’। इस संदेश के साथ नशे से दूर रहने के लिए बालकों और आमजन को जागरूक करने हेतु विद्यार्थियों द्वारा रंगोली बनाई गई व रैली निकाली गई।

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद मनीष कुमार वैष्णव ने बताया कि बालकों में नशावृत्ति रोकने के लिए, नशे से दूर रहने हेतु जागरूक करने के लिए और नशे के दुष्परिणामों सहित नशा मुक्ति के लिए उपचार की जानकारी प्रदान करने के लिए धोईंदा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। 

विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर नशे से दूर रहने और नशे के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए संगठित होकर जागरूकता संदेश भी दिया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal