News-महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जाने रेडक्रॉस सोसायटी के सेवा कार्य
पोषण किट वितरण में प्रदेश के अग्रणी जिलों की सूची में अंकित है राजसमंद
राजसमंद। महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने वीसी के जरिये प्रदेश के सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी के साथ वर्चुअल बैठक ली। बैठक में इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी राज्य शाखा की समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय की क्रियान्विति के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई। इसी क्रम में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कक्ष में राजसमंद जिला शाखा रेडक्रॉस सोसायटी अध्यक्ष व जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल, सचिव व सीएमएचओं डॉ हेमंत बिंदल, सोसायटी चेयरमैन कुलदीप शर्मा, मानद सचिव बृजलाल कुमावत वीसी के मार्फत जुड़े। राज्यपाल श्री मिश्र ने रेडक्रॉस की सेवा कार्यों की समीक्षा के साथ, सदस्यता अभियान, रेडक्रॉस भवन निर्माण एवं कार्य प्रगति के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। इसके साथ ही मिश्र ने सोसायटी के सेवा प्रकल्पों में शामिल अंगदान, देहदान, जन जागरुकता, रक्तदान, एनीमिया रोकथाम एवं जनजाति क्षेत्र में रेडक्रॉस सेवा कार्यों की गतिविधि बढ़ाने, अनुसूचित क्षेत्रों में स्वस्थ्य संबंधित योजना चलाने आदि के निर्देश प्रदान किए। राज्यपाल मिश्र ने राजसमंद जिले में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की। मिश्र ने कहा कि राजसमंद टीम टीबी उन्मूलन सेवा कार्य यानि पोषण किट वितरण में पूरे राजस्थान में अग्रणी जिलों की सूची में दर्ज है। साथ ही उन्होंने कहा कि सोसायटी द्वारा जिले में टीबी रोग रोकथाम के लिए सराहनीय प्रयास किए जा रहे है। गौरतलब है कि राज्यपाल कलराज मिश्र रेडक्रॉस सोसायटी प्रदेश ईकाई के पदेन अध्यक्ष है। वीसी में जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष डॉ भंवरलाल, सीएमएचओं एवं वाईस प्रसिडेंट सचिव डॉ हेमंत कुमार बिंदल, जिला क्षय निवारण अधिकारी डॉ रामनिवास जाट, रेडक्रॉस चेयरमेन कुलदीप शर्मा, मानद सचिव बृजलाल कुमावत उपस्थित थे।
युवा, महिला एवं किसानों के सशक्तिकरण का ठोस प्रयास का बजट : विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि केन्द्र सरकार का बजट भाजपा के घोषणा पत्र को लागू करने का संकल्प दर्शाता है। यह बजट युवा, महिला, किसान एवं निर्धन वर्गों के सशक्तिकरण का बजट है। मुद्रा ऋण की सीमा को बढ़ा कर 20 लाख रुपये करने से लघु उद्यमियों, व्यवसायियों, महिलाओं एवं निम्न वर्ग के परिवारों को स्वरोजगार के लिए संबल मिलेगा। आयकर दरों में परिवर्तन और मानक कटौती में वृद्धि से वेतनभोगी कर्मचारियों और मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि शिक्षा, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए 14.8 खरब रुपये आवंटित किए गए हैं। कृषि में उत्पादकता बढ़ाने और कृषि अनुसंधान को चुनौति के रूप में वित्त पोषित करने से किसानों की आय बढ़ेगी। बड़े स्तर पर सब्जी उत्पादन केन्द्रों के विकास से कृषि अर्थव्यवस्था सशक्त बनेगी। समर्थन मूल्यों में लगातार वृद्धि और लागत पर 50% लाभ से किसान समृद्ध बनेंगे। नियोक्ताओं को रोजगार सृजन के लिए प्रोत्साहन लाभ से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत की संकल्पना साकार करने के लिए किसानों, युवाओं, महिलाओं और निर्धनों को चहुँमुखी, सर्वव्यापी और सर्व समावेशी विकास पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया है। केन्द्रीय बजट में समग्र सामाजिक न्याय के लिए वंचित वर्गों के उन्नयन की योजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने का प्रयास किया गया है।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 3 करोड़ अतिरिक्त आवास निर्माण को निर्धनता के विरुद्ध संघर्ष में महत्वपूर्ण बताया है। जनजातीय समुदायों के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन के लिए प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान में 63,000 गांवों का कायाकल्प किया जाएगा। शहरों का विकास केन्द्रों के रूप में विकास एवं 100 खरब रुपयों के निवेश से निम्न एवं मध्यम वर्ग की आवास समस्या का समाधान निर्धनता उन्मूलन का बड़ा प्रयास है। यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में ठोस प्रयास है।
News-पुलिस थाना भीम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा संचालित विशेष अभियान ‘‘पैन इंडिया कैम्पेन-रिस्टोरिंग द यूथ’’ के तहत अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राघवेन्द्र काछवाल (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राजसमंद के निर्देशानुसार पुलिस थाना भीम, राजसमंद में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य जेल में निरूद्ध नाबालिग बंदियों की पहचान एवं उनकों निःशुल्क विधिक सहायता हेतु पैन इंडिया अभियान के तहत जनजागरूकता फैलाना है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष अग्रवाल (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) ने बताया कि पैन इंडिया अभियान-कारागृह में निरूद्ध ऐसे बंदीगण जो अपराध के समय में नाबालिग थे, को विधिक सहायता बाबत् एक विशेष अभियान है। इस अभियान के तहत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं पुलिस प्रशासन की मदद से कारागृह में निरूद्ध किशोरों की पहचान की जायेगी इसके बाद उन्हें निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी जिससे वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें और न्याय प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर उन्होंने किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 की प्रमुख धाराओं के बारे में बताया। साथ ही श्री अग्रवाल ने थानाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी से किशोर बंदियों के मामलों की पहचान और रिपोर्टिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। उक्त शिविर में थानाधिकारी सुनील शर्मा, पुलिस उप निरीक्षक राजू सिंह, सहायक उप निरीक्षक राम हरि सिंह सहित पुलिस कर्मचारीगण, पीएलवी पुष्पा सोनी व शमशाद बानो उपस्थित रहे।
News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति
थानाधिकारी चारभुजा ने देवगिरि पिता नारायणगिरि गोस्वामी उम्र 55 साल निवासी उदा का गुडा थाना चारभुजा जिला राजसमंद को लोक शांति भंग के आरोप मे गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी आमेट ने 1. सुरेश चन्द्र पिता मांगीलाल रेगर उम्र 35 वर्ष निवासी पार्वती थाना आमेट जिला राजसमंद 2. जोगेन्द्रसिंह पिता गिरवर उम्र वयस्क निवासी भोपजी का खेडा थाना आमेट जिला राजसमंद को लोक शांति भंग के आरोप मे गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी भीम ने दिलावर सिंह पिता मोहनसिंह रावत आयु 19 साल निवासी निम्बा की कुई थाना भीम जिला राजमसंद को लोक शांति भंग के आरोप मे गिरफ्तार किया।
News-जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम
थानाधिकारी नाथद्वारा ने प्यारालाल पिता चम्पालाल गमेती उम्र 43 साल निवासी डांग बिजनोल थाना नाथद्वारा जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 160/24 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी नाथद्वारा ने भैरूलाल पिता जालुजी गमेती उम्र 47 साल निवासी डांग बिजनोल थाना नाथद्वारा जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 161/24 धारा 16/54 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी खमनोर ने 1. लालाराम पिता भैराजी उर्फ भैरूलाल गुर्जर उम्र 40 साल निवासी मडका थाना खमनोर जिला राजसमंद 2. श्रीमति मोहनी बाई पत्नि लालाराम गुर्जर उम्र 38 साल निवासी मडका थाना खमनोर जिला राजसमंद को प्रकरण संख्या 81/23 धारा 419,420,406,120बी में गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी दिवेर ने 1. वीरभान पिता पोकर नायक उम्र 23 साल निवासी भोपो का बाडीया नया नगर गणेश पुरा थाना ब्यावर सदर 2. गणपत पिता साजी नायक उम्र 23 साल निवासी सोपरा थाना आसींद जिला भीलवाडा को प्रकरण संख्या 44/21 धारा 379 भादस में गिरफ्तार किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal