Rajsamand-23 मई 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-23 मई 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-जन जागरूकता हेतु मोबाइल वेन को दिखायी हरी झंडी 

आमजन में विधिक जागरूकता एवं जन जागरूकता हेतु राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश), राजसमंद के निर्देशानुसार संतोष अग्रवाल सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द ने मोबाईल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव संतोष अग्रवाल ने बताया कि उक्त मोबाईल वैन के माध्यम से जिले में कुल 18 दिन तक राजसमन्द जिले के गांव-गांव व ढाणी ढाणी में रालसा द्वारा आदिवासियों के कल्याण एवं उनके सरंक्षण हेतु, राष्ट्रीय लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, बाल विवाह रोकथाम, निःशुल्क विधिक सहायता, नाल्सा व रालसा द्वारा जारी जनकल्याणकारी योजनाओं, मध्यस्थता आदि के बारे में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन करते हुये आमजन को जागरूक किया जायेगा। 

News-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां

जिले में दर्ज प्रकरण

  • पुलिस थाना पर राजनगर पर प्रार्थी गणपत निवासी राज्यावास थाना राजनगर ने विरूद्व अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी की मोटर साईकिल हीरो एचएफ डिलक्स रजि, नंबर आरजे 30 एसवी 5204 को हुसैनी चौक से पुलिस थाने के बीच खडी मोटर साईकिल को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवाडा पर प्रार्थी खुमसिंह निवासी थोरिया थाना केलवाडा ने विरूद्व गणपतलाल पिता भंवरलाल जैन, घेगराज पिता भंवरलाल जैन व 5 अन्य  निवासी थोरिया थाना केलवाडा द्वारा प्रार्थी के साथ जमीन विवाद को लेकर रास्ते जाते हुऐ को रोकर मारपीट करना व जान से मारने का प्रयास करने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना आमेट पर प्रार्थीया ने विरूद्व इन्द्रजीत पिता रघुवीर सिंह निवासी हनुमानगढ हाल निवासी सरदारगढ तत्कालिन राउमावि दोवडा पुलिस थाना आमेट द्वारा प्रार्थीया को अश्लील फोटो सामग्री भेजना व अश्लील फोटो वायरल करने का दबाब बनाकर शारीरिक सम्बंध बनाना व संभोग के लिए विवश करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवा पर प्रार्थी महेन्द्रसिंह निवासी झांझर थाना केलवा ने धनसिह पिता प्रेमसिह उम्र 44 वर्ष की माईन्स पर आराम करते समय अचानक तबीयत खराब होने से मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना श्रीनाथ जी मंदिर नाथद्वारा पर प्रार्थी गोविन्द निवासी गांवगुडा रोड बागोल ने विरूद्व अज्ञात मुल्जिमान द्वारा प्रार्थी की मोटर साईकिल को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना देवगढ पर प्रार्थी प्रभुसिंह रावत निवासी फुकिया थड थाना देवगढ ने विरूद्व कालुसिह पिता आनन्दसिंह रावत निवासी फुकिया थड थाना देवगढ द्वारा प्रार्थी व पत्नी के साथ मारपीट कर मोबाईल चुरा ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थी ललित रेगर निवासी मोही रोड कोयड थाना कांकरोली ने विरूद्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की मोटर साईकिल को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जाँच जारी है।
  • पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी पन्नालाल गमेती निवासी झीलवाडा थाना चारभुजा ने पन्नालाल पित भूरालाल गमेती उम्र 68 साल की कुऐ मे गिरने से पानी मे डुबने से मृत्यु होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी सज्जनसिंह सोलंकी निवासी खरनीखेडा थाना चारभुजा ने विरूद्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि मे घर मे घुसकर सोने के जेवरातो की चोरी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना चारभुजा पर प्रार्थी राधेश्याम पालीवाल निवासी मोराणा टाडावाडा गुजरान, पुलिस थाना चारभुजा ने विरूद्व भोलीराम पिता प्रेमजी पालीवाल व 4 अन्य निवासीयान मोराणा, टाडावाडा गुजरान, पुलिस थाना-चारभुजा, द्वारा जमीनी विवाद को लेकर लडाई झगडा करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी यसवन्त मेनारिया निवासी गवारडी थाना रेलमगरा ने विरूद्व अज्ञात बदमानो द्वारा प्रार्थी के मकान की जाली तोड प्रवेश कर जेवारात व नकदी चुरा कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी ने विरूद्व अंकित पिता सत्यनारायण उर्फ लक्ष्मण जाट निवासी जुणदा व एक अन्य द्वारा प्रार्थी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर एवं अपराधीक षड्यंत्र रचकर गहने एवं नगदी चुराकर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना भीम पर प्रार्थी भूपेन्द्रसिंह रावत निवासी पेलाडोल ने विरूद्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की मोटर साईकील चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

News-धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति

  • थानाधिकारी दिवेर ने प्रभुलाल पिता नन्दलाल प्रजापत उम्र 35 साल निवासी डुगावास थाना दिवेर को लोक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
     
  • जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम:-
  • थानाधिकारी कांकरोली ने शांतिलाल पिता मोहनलाल मेघवाल उम्र 28 साल निवासी सुखार थाना चारभाुजा को प्रकरण संख्या 142/24 धारा 498 ए, 304 बी भादस में गिरफ्तार किया गया।
  • थानाधिकारी कांकरोली ने कोमल पुत्री श्री रमेश नायक उम्र 23 साल निवासी वगतपुरा थाना कुवारिया जिला राजसंमद को प्रकरण संख्या  170/24 धारा 363 भादस में गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी देवगढ ने शिवराज सोनी पिता घीसा लाल सोनी निवासी कुमावत कॉलोनी गली नम्बर 02 ब्यावर थाना ब्यावर सिटी जिला ब्यावर हाल स्थान सुनार की दुकान कामलीघाट चोराया देवगढ थाना देवगढ जिला राजसमन्द को प्रकरण सं. 183/24 धारा 457, 380,411 भादस में गिरफ्तार किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal