News-त्यौहारो के मध्येनजर खाद्य पदार्थो मिलावट पर कार्यवाही जारी
सनवाड़, बड़गांव व केलवाड़ा में खाद्य कारोबारीयों के यहां हुई कार्यवाही
राजसमंद, 18 अक्टूबर। त्यौहारो के मध्येनजर खाद्य पदार्थाे में मिलावट की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा शुद्ध आहार - मिलावट पर वार अभियान के तहत राजनगर के सनवाड़, कुम्भलगढ़ ब्लॉक के बड़गांव व केलवाड़ा में टीम ने कार्यवाही कर खाद्य पदार्थो के नमुने लिये तथा प्रथम दृष्टया दूषित एवं बदबूदार पाये जाने पर खाद्य सामग्री को मौके पर ही नष्ट करवाया गया। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने दी। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव व टीम ने सनवाड़ स्थित देवनारायण गृह उद्योग से मिल्क पेड़ा का नमुना लेकर वहां पेकिट व ट्रे में रखा लगभग 100 किलो मिल्क पेड़ा जो कि देखने व सुंघने पर दूषित पाया गया मौके पर नष्ट करवाया गया।
टीम ने बड़गांव में क्षेत्रपाल रेस्टोरेंट से मिल्क केक व बालाजी टी एण्ड नास्ता सेंटर पर बेसन चक्की का नमुना लिया। टीम ने केलवाड़ा कस्बे से जोधपुर मिष्ठान भण्डार से कलाकंद का नमुना लिया तथा लगभग 10 किलो दूषित मिठाई जो पुरानी थी को मौके पर ही नष्ट करवाया तथा जोधपुर मिष्ठान भंडार से गुलाब जामुन का नमुना जांच हेतु लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबारीयों के यहां साफ - सफाई एवं स्वच्छता को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिये गये।
News-राइजिंग राजस्थान: इन्वेस्टर मीट का आयोजन आज नाथद्वारा में, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा होंगे मुख्य अतिथि
राजसमंद। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में जनकल्याणकारी राज्य सरकार विकसित राजस्थान का सपना साकार करने के लिए अधिक से अधिक निवेश लाकर प्रदेश के सर्वांगीण विकास और रोजगार सृजन की दिशा में प्रतिबद्ध है।
नाथद्वारा स्थित होटल दी मारुति नंदन ग्रैंड में राइजिंग राजस्थान के तहत इन्वेस्टर मीट का आयोजन बुधवार सुबह 11 से होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं राजसमंद जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर राजसमंद जिले के लिए निवेश आने की संभावना है। जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने सफल आयोजन को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम समापन के पश्चात उपमुख्यमंत्री जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
News-जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलक्टर असावा ने दिए दिशा-निर्देश
राजसमंद 22 अक्टूबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक लेते हुए जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं, गतिविधियों, विकास कार्यों, महत्वपूर्ण समस्याओं और भविष्य की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने शत-प्रतिशत टीआईडी जनरेट करने, माँ वाउचर योजना से हर पात्र गर्भवती महिला को लाभान्वित करने, संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने, सोनोग्राफी में आ रही समस्याओं को दूर करने और अस्पतालों में समुचित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि 25 नवंबर को सभी चिकित्सालयों में एक विशेष अभियान चलाएं जिसके तहत अस्पताल के साथ-साथ 50 मीटर के रेडियस में सफाई सुनिश्चित करें।
बैठक में चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि कुछ जाँचें ऐसी है जिनके सैंपल उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज भेजने पड़ रहे हैं, इस पर कलक्टर ने कहा कि आवश्यक जांच मशीनों की खरीद कर यह व्यवस्था करें कि सभी जाँचें यहीं हो जाए और सैंपल बाहर न भेजने पड़ें। उन्होंने दीपावली से पहले-पहले डायबटीज़ मे होने वाली एचबीएवनसी की जांच जिले में ही शुरू करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बाकी अन्य एडवांस लेवल की जाँच भी जिले में शुरू करने के निर्देश दिए। इसके लिए आरएमआरएस में जांच उपकरणों के खरीद प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने कहा कि मरीजों को अनावश्यक निजी चिकित्सा संस्थानों या बाहरनहीं जाना पड़े, इसके लिए हर संभव उपाय सुनिश्चित करें।
आमजन को मिले गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा व्यवस्था
जिला कलक्टर असावा ने चिकित्सा अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी मरीजों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचना चाहिए और कोई भी व्यक्ति समुचित उपचार से वंचित नहीं रहना चाहिए। अस्पतालों में गुणवत्ता और सेवा की निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत जिले के लगभग 85 फीसदी परिवार पात्रता रखते है इसलिए इसी अनुपात में चिकित्सा संस्थानो पर भर्ती होने वाले मरीजों को इस योजना का लाभ मिले इसके लिये व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की जिला चिकित्सालयों तथा उप जिला चिकित्सालय के साथ ही जिन सीएचसी पर अधिक मरीज आते है वहां पर्ची के लिये अतिरिक्त कम्प्यूटर ऑपरेटर अथवा दवा वितरण केंद्र की आवश्यकता है तो तुरंत कार्यवाही करें जिससे मरीजों एवं परिजनों को अनावश्यक लम्बी कतारों में नहीं खड़ा होना पडे़।
मां वाउचर योजना से कोई पात्र गर्भवती महिला वंचित न रहे
उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए कहा की चिकित्सा संस्थानों में ओपीडी समय में चिकित्सा अधिकारी अपने कार्यस्थल पर रहे तथा रात्रि समय में ड्यूटी वाले चिकित्सकों के नाम संस्थान पर प्रदर्शित करवायें। साथ ही मां वाउचर योजना के लिये प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क सोनोग्राफी मिले इसके लिए आशा एवं एएनएम के माध्यम से नियमित ट्रैक कर उन्हें सोनोग्राफी के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं का अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव राजकीय चिकित्सा संस्थानों में हो इसके लिये भी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने चिकित्सा संस्थानों के लिये जिले में जारी नवाचार के तहत परफोरमेन्स इंडिकेटर में मां वाउचर एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत चिकित्सा संस्थान द्वारा उपलब्धि को जोड़ने के लिये भी निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की ब्लॉकवार समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए।
तम्बाकू मुक्त अभियान, एंटी लार्वा गतिविधियां, एनीमिया मुक्त राजस्थान की हुई समीक्षा
बैठक में सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सभी चिकित्सा संस्थानों में चिकित्सकीय उपकरणों की मैपिंग करने के निर्देश दिए जिससे अतिरिक्त उपकरणो को आवश्यकता वाले चिकित्सा संस्थानो को उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समीक्षा की तथा मिसिंग डिलीवरी को चिन्हित करने के साथ ही संस्थान के डेटा एन्टी ऑपरेटर से नियमित संवाद कर किये गये कार्यो का समय पर इन्द्राज करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिये संचालित गतिविधियों को लेकर गंभीरता के साथ कार्य करने के लिये कहा तथा मौसमी बीमारियों के लिये नियमित एंटी लार्वा गतिविधियां संपादित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के तहत सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को अधिक से अधिक चालान के लिए निर्देशित किया।
बैठक में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण डॉ नरेन्द्र यादव ने परिवार कल्याण कार्यक्रम व एनीमिया मुक्त राजस्थान को लेकर समीक्षा की। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रामनिवास जाट ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर विस्तार से समीक्षा की। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आर.के जिला चिकित्सालय डॉ रमेश रजक, नाथद्वारा जिला चिकित्सालय डॉ कैलाश भारद्वाज, उपजिला चिकित्सालय भीम डॉ गिरधारी गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम आशीष दाधीच, जिला लेखा प्रबंधक नरेश जावरिया तथा सभी चिकित्सा चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थे।
News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार
थानाधिकारी कांकरोली ने दिनेश कुमार बंसल पिता ललित कुमार बंसल उम्र 44 साल निवासी 88 ए लालन विला सनसिटी कांकरेली थाना कांकरोली को शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी आमेट ने राजेश पिता गोपीलाल रेगर उम्र 33 वर्ष, किशन पिता नानालाल रेगर उम्र 27 वर्ष निवासी आमेट थाना आमेट को शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी रेलमगरा ने मुकेश पिता गोरधनलाल बन्जारा उम्र 22 साल निवासी चोकडी बन्जारा बस्ती, नानालाल पिता रता बन्जारा उम्र 35 साल निवासी चोकडी बन्जारा बस्ती पुलिस थाना रेलमगरा को शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी खमनोर ने पन्नासिंह पिता तोलसिंह दसाणा उम्र 45 साल निवासी कोषीवाडा थाना खमनोर, महेन्द्रसिंह पिता मोहनसिंह दसाणा उम्र 24 साल निवासी कोशीवाडा थाना खमनोर, किशनसिंह पिता मोहनसिंह जाति दसाणा उम्र 28 साल निवासी कोषीवाडा थाना खमनोर को शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी दिवेर ने संग्रामसिंह पिता हजारीसिंह रावत उम्र 40 साल निवासी हरेडा थाना दिवेर को शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
प्रकरणों में गिरफ्तार
थानाधिकारी खमनोर ने किशनलाल पिता खेमा गमेती उम्र 18 साल निवासी धोली मगरी सेमा थाना खमनोर को प्रकरण संख्या 149/2024 धारा 331(4), 305(1) बीएनएस में गिरफ्तार किया।
News-स्वच्छता अभियान: 25 अक्टूबर को राजसमंद जिले में एक लाख से अधिक व्यक्ति करेंगे श्रमदान
जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने अपने विशेष सफाई अभियान को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध और गंभीर हैं। 25 अक्टूबर, शुक्रवार को पूरे सम्पूर्ण जिले में विशेष सफाई अभियान के दसवें और अंतिम दिन वृहद स्तर पर श्रमदान किया जाएगा जिसमें जिसमें हर नगर निकाय, ग्राम पंचायत की भागीदारी होगी, हर वर्ग का साथ लिया जाएगा। जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने बताया कि अभियान के तहत 25 अक्टूबर को जिलेभर में एक लाख व्यक्ति श्रमदान करेंगे जिसके लिए प्रशासन द्वारा विस्तृत प्लान बनाया जाकर तैयारियां तेज कर दी गई है।
जिला कलक्टर असावा ने मंगलवार देर शाम तक वीडियो कॉन्फ्रेंस लेकर अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए सभी उपखंड अधिकारियों, तहसीलदार, विकास अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आदि से चर्चा करते हुए दिशा-निर्देश दिए। जिला कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, नाथद्वारा उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, एसीईओ सुमन अजमेरा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकुल शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जय प्रकाश चारण आदि उपस्थित रहे।
वीसी में कलक्टर ने समाज के सभी वर्गों किसान, महिलाओं, व्यवसायी, स्टूडेंट, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि आदि को साथ लेकर यह अभियान सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र चिन्हित कर अलग-अलग समूहों को स्वच्छता हेतु अलग-अलग स्थान आवंटित करने और जन सहयोग से अभियान को सफल बनाने की बात कही। सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को हर ग्राम पंचायत में अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए प्रभावी प्लान बनाकर लागू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस अभियान के बाद जिले की तस्वीर बदलनी चाहिए और धरातल पर व्यापक असर दिखना चाहिए। यह अभियान महज औपचारिकता नहीं है, इसे पूरी निष्ठा, कर्मठता और तन्मयता से सफल बनाना है।
जिला परिषद एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा ने बताया कि जिले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा इसमें व्यापक तौर पर योगदान दिया जा रहा है। इसके लिए सभी उपखंड में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को अभियान में भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं।
इधर नगर परिषद राजसमंद कार्यवाहक आयुक्त तरुण बाहेती से चर्चा करते हुए उन्होंने संसाधनों की उपलब्धता, कार्मिकों की संख्या सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। बाहेती ने बताया कि पहले से ही ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करेंगे जहां वर्षों से कचरे के ढेर जमा है या जहां लंबे अरसे से ढंग से सफाई नहीं हुई, ऐसे स्थानों पर प्रभावी तौर पर सफाई अभियान चला कर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे। टीमें गठित कर उन्हें वार्ड वाइज तैनात करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 8 जेसीबी और 10 ट्रेक्टर उपलब्ध हैं, इस पर कलक्टर ने कहा कि वे अपने स्तर से अतिरिक्त संसाधनों की व्यवस्था कराएं, बस अभियान धीमा न पड़े।
जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता ही असली सेवा है, जनहित के कार्य करने से आत्मिक शांति की अनुभूति होती है, सभी मन लगाकर इसमें काम करें। यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी स्वयं भी इसमें जुटे, ऐसा न हो कि कनिष्ठ कार्मिक या अधिकारी सफाई करें और आप खड़े होकर देखें, आप स्वयं भी फील्ड में उतरें और स्वच्छता का संदेश दें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal