राजसमंद-24 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-24 अप्रैल 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
News from Rajsamand

News-वोटर आईडी नहीं है तब भी 12 वैकल्पिक दस्तावेज़ों से कर सकेंगे मतदान
आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेजों से कर सकते हैं मतदान

राजसमंद। भारत निर्वाचन आयोग ने आमजन के लिए मतदान करना काफी सुलभ बना दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भंवर लाल ने कहा है कि अगर मतदाता के पास उसका वोटर आईडी नहीं है या खो गया है तब भी वह वैकल्पिक दस्तावेजों से वोट दे सकता है। 

उन्होंने बताया है कि मतदाता आधार कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फ़ोटो सहित), पेन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पासपोर्ट, स्मार्टकार्ड (आरजीआई द्वारा जारी), ड्राइविंग लाइसेंस, सेवा पहचान पत्र फ़ोटो युक्त, मनरेगा जॉब कार्ड, फ़ोटो युक्त पासबूक, दिव्यांग युनीक आईडी दिखा कर मतदान कर सकते हैं। विधायक, सांसद उनको जारी विधायक, सांसद के पहचान पत्र से वोट कर सकते हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवर लाल ने बताया कि समस्त मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक सुविधाएं जैसे टॉइलेट्स, साइनेज, पेयजल, रौशनी, हेल्प डेस्क, व्हील चेयर, बैठक, छाया आदि सुनिश्चित की गई हैं ताकि मतदाताओं को कोई परेशानी न हो। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal