राजसमंद-24 फ़रवरी 2024 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-24 फ़रवरी 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
Rajsamand

News-जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन आयोजित

राजसमंद, 24 फरवरी। अणुव्रत प्रवक्ता एवं गांधीवादी विचारक डॉ महेंद्र कर्णावट ने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य, प्रेम, समन्वय एवं अहिंसक संघर्ष का सिद्धांत आज के समय भी हर समस्या का समाधान है जिस पर चलकर देश एवं विश्व में अहिंसा शांति संभव है। कर्णावट जिला परिषद सभागार में शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय कौमी एकता एवं शांति सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में विचार व्यक्त कर रहे थे।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक हरि सिंह रावत थे, अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी ने की। विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति राजसमंद प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद प्रमोद दवे, अहिंसा शांति विभाग के विजय कुमार गुप्ता, समाजसेवी माधवी चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी नूतन प्रकाश जोशी थे। विधायक हरि सिंह रावत, जिला प्रमुख रतनी देवी आदि ने विचार व्यक्त किए।

शांति एवं अहिंसा विभाग जयपुर से आए श्री विजय सरण गुप्ता, जिनेंद्र जैन ने भी विचार व्यक्त किए। सम्मेलन में डॉ महेंद्र कर्णावत ने सत्य एवं अहिंसा पर महात्मा गांधी विचार, चतुर कोठारी ने कौमी एकता एवं गांधी, डॉ विजेंद्र शर्मा ने गांधी जी एवं ट्रस्ट शिव सिद्धांत, कुसुम अग्रवाल ने वर्तमान में गांधी की प्रासंगिकता, नारायण सिंह राव ने सत्याग्रह अवधारणा एवं दिनेश श्रीमाली ने आजादी के आंदोलन एवं सामाजिक जागरण में गांधी की भूमिका पर वार्ताएं प्रस्तुत की। 

जिला अहिंसा शांति विभाग की ओर से प्रभारी छगनलाल प्रजापत ने सभी का स्वागत किया। सम्मेलन में गांधी सेवा सदन एवं स्मार्ट स्टडी के छात्र-छात्राओं ने सर्व धर्म प्रार्थना गांधी भजन एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। संयोजन दिनेश श्रीमाली एवं प्रियंका भारत ने किया। श्री राधे श्याम राणा स्काउट अध्यापक ने महात्मा गांधी की प्रासंगिकता पर कविता पाठ किया। सभी प्रतिभागियों को पेन स्लिप पेड, फोल्डर, सुजस, गांधी की जीवन कथा व राज्य सरकार का अन्य साहित्य वितरित किया गया। शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के प्रभारी छगनलाल प्रजापत ने महात्मा गांधी की प्रासंगिकता बताते हुए आभार व्यक्त किया।

News-मोबाइल पशु चिकित्सा वाहनों को दिखाई हरी झंडी

हेल्पलाइन नंबर 1962 डायल करते ही मिलेगी पशु चिकित्सा सुविधा

राजसमंद 24 फरवरी। जिला कलेक्ट्रेट में शनिवार को भीम विधायक श्री हरि सिंह रावत, जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी जाट, जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल, जिला परिषद सीईओ राहुल जैन, प्रधान अरविंद सिंह, समाजसेवी माधवलाल जाट सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर चार मोबाइल वेटनरी चिकित्सा इकाइयों को रवाना किया।

जिले को ऐसी 10 मोबाइल चिकित्सा इकाइयां प्रात हुई है। ये चिकित्सा इकाइयां एक फोन कॉल पर दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर पशुओं का उपचार करेंगी। इसके लिए पशुपालक को हेल्पलाइन नंबर 1962 डायल करना होगा। अगर कहीं किसी पशु का एक्सीडेंट होता है तब भी आप इस नंबर पर फोन करके चिकित्सा इकाई को बुला सकते हैं। 

हरी झंडी दिखाने के बाद अतिथियों ने मोबाइल चिकित्सा इकाइयों का अवलोकन किया एवं इसमें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉक्टर अजय अरोड़ा सहित विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने इन इकाइयों का सफल संचालन करते हुए अधिक से अधिक पशुपालकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal