News-मार्बल उद्योग को विशेष प्रोत्साहन पेकेज दिया जाए : विधायक दीप्ति माहेश्वरी
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने उद्योग विभाग की अनुदान मांगों पर सदन में चर्चा करते हुए मार्बल उद्योग को मंदी से उबारने के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज देने की मांग की। मार्बल उद्योग इस समय भयंकर मंदी का सामना कर रहा है। कई औद्योगिक इकाईयां बंद हो चुकी है। औद्योगिक इकाईयां तरलता संकट का सामना कर रही है। मार्बल उद्योग की कई इकाईयां ऋण किश्तों का भुगतान भी नहीं कर पा रही है। मार्बल उद्योग राज्य में रोजगार का बड़ा माध्यम है। मार्बल उद्योग को मंदी से बाहर निकालने के लिए विशेष उपाय करने की आवश्यकता है।
प्रदेश बनेगा 350 खरब रुपयों की अर्थव्यवस्था
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार 350 खरब रुपये का करने के संकल्प की सराहना की। अर्थव्यवस्था को सशक्त बना कर ही हम निर्धनता के विरुद्ध निर्णायक विजय प्राप्त कर सकते हैं। पिछली कांग्रेस सरकार ने जनविरोधी नीतियों से प्रदेश में निवेश विरोधी वातावरण बना दिया था। बेरोजगारी में कांग्रेस शासन में प्रदेश पहली पंक्ति में आ गया था। बेरोजगारी और निर्धनता के अभिशाप को समाप्त करने के लिए एक सशक्त और गतिशील अर्थव्यवस्था होना जरूरी है।
स्थानीय युवाओं को उद्योगों में रोजगार
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने क्षेत्र के उद्योगों में स्थानीय युवाओं प्राथमिकता के लिए नीति बनाने की मांग की। हिन्दुस्तान जिंक का उदाहरण देते हुए बताया कि वहां पर अफ्रीका तक के व्यक्ति माइनिंग में काम कर रहे हैं। क्षेत्र के बड़े उद्योगों को स्थानीय युवाओं को उद्योग की आवश्यकता के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करें।
कुरज औद्योगिक क्षेत्र का विकास
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कुरज औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में भूखण्ड खाली रहने का विषय उठाया। यहां पर आवश्यक सुविधाओं का विकास नहीं होने के कारण उद्यमी आने में रुचि नहीं दर्शा रहे हैं। राजसमंद में औद्योगिक विकास के लिए पाइप द्वारा प्राकृतिक गेस की आपूर्ति भी अति आवश्यक है।
आई.टी.आई. छात्रों को विशेष प्रोत्साहन
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों से प्रशिक्षित छात्रों को अपना स्वयं का उद्योग - व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिए अनुदान, बिजली दरों में छूट, ब्याज अनुदान, अनुदानित मूल्यों पर भूखण्ड आदि प्रोत्साहन देने की मांग रखी।
एक जिला एक उत्पाद योजना
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने एक जिला एक उत्पाद योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्थानीय उद्योगों एवं व्यवसायों को प्रोत्साहन मिलेगा। राजसमंद जिला मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग के लिए पूरे विश्व में ख्याति रखता है। यहां पर मार्बल एवं ग्रेनाइट पत्थर से मूर्तियों, कलाकृतियों एवं फर्नीचर आदि बनाने में क्षेत्र में बड़ी संभावनाऐं है। राजसमंद जिले में मार्बल एवं ग्रेनाइट के हस्तशिल्प, मूर्ति, कलाकृति एवं फर्नीचर निर्माण और निर्यात के लिए विशेष प्रोत्साहन देने की नीति बनाई जाए।
News-जिले के कारोलिया की मोक्षिता आमेटा राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर अवार्ड से सम्मानित
उदयपुर। राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच एवं श्री कल्याणेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कारोलिया (कांकरोली) निवासी मोक्षिता आमेटा पिता कैलाश चंद्र आमेटा को श्रेष्ठ साहित्य लेखन में सस्थान द्वारा राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। इस दौरान देशभर के 105 प्रतिभागियों का सम्मान हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उदयपुर श्री कुलदीप शर्मा रहे और अध्यक्षता डॉ. लक्ष्मीनारायण आमेटा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच ने की। विशिष्ट अतिथि माधोसिंह चम्पावत संयुक्त निदेशक कृषि विभाग (विस्तार) उदयपुर, डॉ. राजश्री गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष उपभोक्ता सुरक्षा संगठन नई दिल्ली एवं पर्यावरणविद् किशोर कोठारी उदयपुर थे।
कोऑर्डिनेटर डॉ. ललित नारायण आमेटा, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ द भारत के अनुसार डिजिटल माध्यम से एक मंच प्रदान कर समाज को मुख्य धारा से जोड़ने में प्रमुख भूमिका निभाई है। 45 राष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। श्रेष्ठ प्रतिभाओं में राष्ट्रीय पर्यावरण संरक्षण में 11, चित्रकला चैंपियन में 4, नृत्य चैंपियन में 6, स्टार चैंपियन में 5 और श्रेष्ठ साहित्य लेखन में 75 सम्मानित हुए। इस प्रकार देशभर से कुल 101 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
मुख्य वक्ता डॉ. सुनील दुबे पारिस्थितिकी वैज्ञानिक, उदयपुर ने घर बैठे प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर राष्ट्रीय पुस्तकों में जगह दिलाई। संचालन डॉ. ओम प्रकाश किराड़ एवं रूपेश चंद्र पालीवाल, राजसमंद द्वारा किया गया। एडीजे श्री कुलदीप शर्मा ने राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर सम्मान प्राप्त करने की बधाई दी एवं डॉ. लक्ष्मीनारायण आमेटा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal