Rajsamand:कलेक्टर बालमुकुंद असावा को दी गई भावभीनी विदाई


Rajsamand:कलेक्टर बालमुकुंद असावा को दी गई भावभीनी विदाई

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
rajsamand

News-निवर्तमान जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा को दी गई भावभीनी विदाई, 9 महीने का कार्यकाल रहा बेमिसाल

राजसमंद जिले में आज निवर्तमान जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा को भावभीनी विदाई दी गई। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा जारी 62 आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में उनका नाम आने के बाद, राजसमंद में कार्यरत कर्मचारियों और उच्च अधिकारियों ने माला पहनाकर और उपर्ना ओढ़ाकर उनका स्वागत-अभिनंदन किया और उन्हें विदाई दी।

इस अवसर पर कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने अपने 9 महीने के कार्यकाल को याद करते हुए कहा, "9 महीने का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा, पता ही नहीं चला किस तरह निकल गए।" उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्होंने बहुत कम अवकाश लिए और लगभग लगातार काम किया।

राज्य सरकार ने रविवार को जारी तबादला सूची में राजसमंद कलेक्टर के पद पर अरुण कुमार हसीजा को नियुक्त किया है, जो इससे पहले आयुक्त नगर निगम, जयपुर हेरिटेज जयपुर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पद पर कार्यरत थे। वहीं, बालमुकुंद असावा को अब जयपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) में संयुक्त शासन सचिव बनाया गया है।

राजसमंद से लंबा जुड़ाव और नवाचारों भरा कार्यकाल

कलेक्टर बालमुकुंद असावा का राजसमंद जिले से पहले भी लंबा जुड़ाव रहा है। वह उपखंड अधिकारी के रूप में राजसमंद में दो बार और नाथद्वारा में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने मंदिर मंडल नाथद्वारा में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 9 माह पूर्व उन्होंने कलेक्टर के पद पर राजसमंद में पदभार संभाला था।

अपने नौ माह के छोटे से कार्यकाल में भी कलेक्टर असावा ने जिले में कई महत्वपूर्ण नवाचार किए। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए "मिशन मोड" पर कार्य किया, जिसके परिणामस्वरूप राजसमंद प्रदेश में कई बार प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है। उनकी कार्यशैली और जनसहभागिता के साथ किए गए नए नवाचारों को राजसमंद के लोग हमेशा याद रखेंगे। कलेक्टर असावा की विदाई के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

News-अरुण कुमार हसीजा ने संभाला राजसमंद कलक्टर का पदभार

जसमंद 24 जून। आईएएस अरुण कुमार हसीजा ने मंगलवार को राजसमंद जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, एसडीएम बृजेश गुप्ता, प्रशिक्षु आरएएस लतिका पालीवाल आदि मौजूद रहे। 

पदभार ग्रहण करने के पश्चात हसीजा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 24 जून मंगलवार से अंत्योदय के कल्याण के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा शुरू किया गया है जिसमें हर ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से विभिन्न विभागों की योजनाओं से अधिकतम लोगों को लाभान्वित करने हेतु वे प्रयासरत रहेंगे। 

हसीजा ने कहा कि राजसमंद जिला विविधताओं से भरा है, यहाँ नाथद्वारा, कुंभलगढ़ सहित विभिन्न क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति समुदाय के व्यक्ति निवासरत हैं, उनके सर्वांगीण कल्याण की दिशा में वे कार्य करते हुए जनजाति समुदाय के लोगों के जीवन स्तर को सुधारने को लेकर प्रयासरत रहेंगे।

केंद्र एवं राज्य सरकार की समस्त योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देंगे। साथ ही राजसमंद के पर्यावरण, झील आदि को संरक्षित रखते हुए विकास को बढ़ावा देंगे।
हसीजा ने कहा कि यहाँ स्थित राजसमंद झील के केचमेंट एरिया में रुकावट नहीं हो और प्राकृतिक बहाव सुरक्षित रूप से जारी रहे, वे यह सुनिश्चित करेंगे। जिले में पर्यटन विकास को लेकर भी प्रतिबद्धता से कार्य करने के साथ-साथ सरकार की मंशा अनुरूप समस्त कार्यक्रमों एवं योजनाओं को सफल बनाएंगे।

देवदर्शन कर ग्रहण किया पदभार:

कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने प्रातः सर्वप्रथम नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के ग्वाल दर्शन किए। इस दौरान उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, वृत निरीक्षक मोहन सिंह व मंदिर मंडल राजस्व अधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने उनकी अगवानी की। ग्वाल झांकी के दर्शन पश्चात कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने मंदिर परंपरानुसार उपरना ओढ़ाकर व श्रीजी का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया। 

यहाँ से सीधे वे सर्किट हाउस होते हुए कंकरोली स्थित प्रभु श्री द्वारकाधीश जी के मंदिर पहुंचे और दर्शन लाभ लेकर राजसमंद कलक्टर का पदभार ग्रहण किया। सर्किट हाउस में एडीएम नरेश बुनकर, एसडीएम बृजेश गुप्ता, तहसीलदार विजय रैगर ने बुके भेंट कर स्वागत किया। 

News-जल संसाधन मंत्री रावत के हाथों मिलेगी सौगातें

राजसमंद 24 जून। प्रदेश सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत एवं विधायक दीप्ति माहेश्वरी दिनांक 25 जून, बुधवार को राजसमंद जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। वे दोपहर 1 बजे धोइंदा में कुमावत समाज भवन के पास स्थित धोइंदा तलाई के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत वे कमला नेहरू हॉस्पिटल के बाहर बनाए गए कन्या सुरक्षा सर्किल का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात रावत ग्राम पंचायत घाटी पहुंचकर वहां नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 3 बजे वे डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस एवं आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित संयुक्त गोष्ठी में भाग लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे सायं 4:30 बजे अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal