Rajsamand-24 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-24 अक्टूबर 2024 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

राजसमन्द 24, अक्टूबर। एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता के.सी. खटीक ने बताया की 25 अक्टूबर 2024 को 33 के.वी. जी.एस.एस. पीपरड़ा पर आवश्यक रखरखाव होने के कारण इस जी.एस.एस. जुड़े ग्रामों जैसे पीपरड़ा, पीपरड़ा रोड, बडारडा, देवपुरिया, तेजपुरिया, सौरडई आदि की विद्युत आपूर्ति प्रातः 09.00 से दोपहर 01.00 बजे तक बाधित रहेगी। 

News-बोनस संदाय एक्ट अंतर्गत संस्थानों को कार्मिकों को देना होगा बोनस

राजसमन्द 24, अक्टूबर। बोनस संदाय अधिनियम, 1965 की परिधि में आने वाले संस्थानों को वित्तीय वर्ष की समाप्ति के 8 माह के भीतर कार्मिकों को देय बोनस का भुगतान किया जाना अनिवार्य है। श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राइका ने बताया कि राजसमन्द जिले के समस्त संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्मिकों को देय बोनस का भुगतान दीपावली से पूर्व किया जाना सुनिश्चित करें। ऐसा नहीं करने कि स्थिति में कोई शिकायत कार्यालय को प्राप्त होता है तो संबंधित संस्थान के विरूद्ध उक्त अधिनियम के प्रावधानों के तहत विधिक कार्यवाही अमल में लायी जावेगी। इस संबंध में जानकारी हेतु कार्यालय श्रम कल्याण अधिकारी, राजसमन्द, कमरा नं 302 जिला कलेक्ट्रेट परिसर राजसमन्द में कार्यदिवस को कार्यालय समय व फोन नम्बर 02952-222522 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

News-हल्दीघाटी और सुखाड़िया विश्वविद्यालय का पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

राजसमंद, 24 अक्टूबर। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, राजसमंद के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक स्थलों और शैक्षणिक संस्थानों का अध्ययन करते हुए एक विशेष शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों के शैक्षणिक और सांस्कृतिक ज्ञान को बढ़ाना था।

प्रधानाचार्य घनश्याम मीना ने बताया कि कक्षा 6 के 66 विद्यार्थियों ने राजस्थान के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल हल्दी घाटी का भ्रमण किया। विद्यार्थियों ने हल्दी घाटी म्यूजियम और चेतक स्मारक का दौरा किया, जहाँ उन्हें महाराणा प्रताप और चेतक के वीरता के किस्सों से अवगत कराया गया। म्यूजियम में रखी गई कलाकृतियों ने विद्यार्थियों को उस समय की महत्त्वपूर्ण घटनाओं और संस्कृति की झलक दी।

विद्यालय के अन्य 99 विद्यार्थियों ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों का निरीक्षण किया और शिक्षकों से मिलकर विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों की जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा, उन्होंने आधुनिक शोध सुविधाओं और प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया, जिससे उनके शैक्षणिक विकास में नई दिशा मिली। ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के समग्र विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन भ्रमणों से उन्हें न केवल अपने ऐतिहासिक धरोहरों और शैक्षणिक संस्थानों की जानकारी मिलती है, बल्कि उनके व्यक्तित्व और सोचने की क्षमता में भी विस्तार होता है।

News-प्रधानमंत्री आवास योजना, नरेगा, एमपीलेड, एमएलएलेड, स्वामित्व योजना, घुमंतू जातियों को पट्टा वितरण सहित कई योजनाओं की बारीकी से की समीक्षा

राजसमंद, 24 अक्टूबर। राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं समाज के प्रत्येक वर्ग-चाहे वह आर्थिक रूप से कमजोर हो, पिछड़ा हो, महिला हो, किसान हो या युवा-सभी के विकास और उत्थान के लिए बनाई गई हैं। इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और सामाजिक सुरक्षा जैसी बुनियादी जरूरतों को प्राथमिकता दी जा रही है। राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी को समान अवसर मिलें और कोई भी वर्ग विकास की मुख्यधारा से वंचित न रह सके, जिससे समग्र और समावेशी विकास संभव हो सके। ये बातें शिक्षा और पंचायतीराज विभाग मंत्री मदन दिलावर ने राजसमंद जिले के देवगढ़ में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कही, वे यहां विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान भीम विधायक हरिसिंह रावत भी मौजूद रहे जिन्होंने विकास से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा की।

इस अवसर पर शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री दिलावर ने घुमंतू जातियों को पट्टा वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, और अन्य जनहितकारी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि घुमंतू जातियों के जरूरतमंदों को समय पर पट्टे उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है और सभी योजनाओं का ईमानदारी से क्रियान्वयन आवश्यक है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने पात्रता, स्वीकृत और पेंडिंग राशि, और एफटीओ की स्थिति पर भी जानकारी ली। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी स्वीकृत कार्य समय पर पूर्ण किए जाएं ताकि जनता को योजनाओं का लाभ मिल सके। स्वच्छ भारत मिशन के तहत की जा रही गतिविधियों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का संकल्प है कि देश स्वच्छ और साफ रहे। उन्होंने पॉलीथिन के बढ़ते उपयोग पर चिंता व्यक्त की और आमजन से इसका उपयोग न करने की अपील की। मंत्री मदन दिलावर ने राजसमंद जिले के देवगढ़ में आयोजित बैठक में प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग पर गहरी चिंता व्यक्त की। 

मंत्री ने विशेष रूप से बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाते हुए कहा कि बच्चों को प्लास्टिक के टिफिन में भोजन देना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए।

मंत्री ने मटके के पानी के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मटके के पानी में कई आवश्यक मिनरल होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं। इसके विपरीत, आजकल बोतल का चलन बढ़ रहा है, जो पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक है। मंत्री ने आमजन से मटके का उपयोग करने और प्लास्टिक की बोतलों का प्रयोग कम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हर साल गंदगी और पॉलीथिन से लाखों लोगों की जान जाती है। बैठक में जिला परिषद के सीईओ बृजमोहन बैरवा ने प्लास्टिक मुक्त अभियान और इससे जुड़े नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एक बड़े श्रमदान अभियान की योजना बनाई गई है, जिसके अंतर्गत पंचायतों को साधन उपलब्ध कराकर जनसहयोग से स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जाएगा।

दिलावर ने बढ़ते तापमान और पर्यावरणीय संकट पर चिंता जताई। उन्होंने अधिकाधिक पौधारोपण की अपील की और कहा कि पेड़ों को बचाना अत्यंत महत्वपूर्ण है। भारत में प्रति व्यक्ति पेड़ की संख्या केवल 28 है, राजस्थान में ये और भी कम है, जो कि बेहद चिंताजनक है। राजस्थान में यह संख्या और भी कम है। मंत्री ने नरेगा योजना के तहत श्रमिकों को नियोजन, जॉब कार्ड की स्थिति, और मानव दिवस सृजन की समीक्षा की। इसके अलावा, सांसद और विधायक स्थानीय क्षेत्र योजना के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों, मगरा विकास योजना, जनजाति आश्रम छात्रावासों की स्थिति, स्वामित्व योजना, और मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 की प्रगति की भी समीक्षा की। मंत्री मदन दिलावर ने राजसमंद जिले के देवगढ़ में नरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जॉब कार्ड की स्थिति, श्रमिकों के नियोजन, और 100 दिवस कार्य पूर्ण करने वाले परिवारों की स्थिति पर गहन चर्चा की गई। मंत्री ने नरेगा के तहत कार्यरत श्रमिकों को समुचित लाभ पहुंचाने पर जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रमिकों को समय पर वेतन मिले और उनके सभी अधिकारों की रक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करना और 100 दिनों का कार्य पूरा करने वाले परिवारों को उचित लाभ देना सरकार की प्राथमिकता है।

शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री ने नरेगा योजना के तहत किए गए कुल व्यय की समीक्षा की, जिसमें अकुशल, अर्ध-कुशल और कुशल श्रमिकों को किए गए भुगतान की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी श्रमिकों को समय पर और उचित भुगतान सुनिश्चित किया जाए ताकि श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा मिले और योजना का सही लाभ समाज के निचले तबकों तक पहुंचे। मंत्री ने मानव दिवस सृजन की स्थिति पर भी चर्चा की और इसे बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नरेगा के तहत अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार संकट से निपटा जा सके। मंत्री मदन दिलावर ने राजसमंद जिले के देवगढ़ में अधिकारियों के साथ सांसद स्थानीय क्षेत्र योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2024-25 तक स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री ने योजनाओं के कार्यान्वयन की प्रगति, प्रशासनिक, वित्तीय और तकनीकी स्वीकृतियों का बारीकी से अवलोकन किया। बैठक में मंत्री ने पंचायत वार आवंटित कार्यों की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्वीकृत कार्य समय पर पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि जनता के समुचित लाभ के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किया जाए ताकि योजनाओं का उद्देश्य सफल हो सके और विकास कार्यों का फायदा हर क्षेत्र तक पहुंचे। 

मंत्री ने कार्यों की अनुशंसा से लेकर प्रशासनिक, वित्तीय और तकनीकी स्वीकृतियों की प्रक्रिया का भी गहन विश्लेषण किया और सुनिश्चित किया कि इसमें किसी प्रकार की देरी न हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी स्तर पर कार्यों की स्वीकृति और क्रियान्वयन को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जाए ताकि योजनाओं के तहत स्वीकृत परियोजनाएं समय पर पूरी हो सकें और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। बैठक में जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, समाजसेवी मान सिंह बारहठ, माधव जाट, देवगढ़ प्रधान कल्पना कंवर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसीईओ सुमन अजमेरा, सीडीईओ मुकुट बिहारी शर्मा सहित सभी विकास अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, एडीपीसी, सहायक विकास अधिकारी आदि मौजूद थे।

News-विशेष स्वच्छता अभियान: शहर से लेकर गांवों तक आज एक लाख से अधिक व्यक्ति करेंगे श्रमदान

राजसमंद 24 अक्टूबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने अपने विशेष सफाई अभियान को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध और गंभीर हैं। आज शुक्रवार को सम्पूर्ण जिले में विशेष सफाई अभियान के दसवें और अंतिम दिन वृहद स्तर पर श्रमदान किया जाएगा जिसमें जिसमें हर नगर निकाय, ग्राम पंचायत की भागीदारी होगी, हर वर्ग का साथ लिया जाएगा। जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने बताया कि अभियान के तहत आज 25 अक्टूबर शुक्रवार को जिलेभर में एक लाख व्यक्ति श्रमदान करेंगे जिसके लिए प्रशासन द्वारा विस्तृत प्लान बनाया जाकर तैयारियां तेज कर दी गई है।

जिला कलक्टर ने समाज के सभी वर्गों किसान, महिलाओं, व्यवसायी, स्टूडेंट, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि आदि को साथ लेकर यह अभियान सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र चिन्हित कर अलग-अलग समूहों को स्वच्छता हेतु अलग-अलग स्थान आवंटित करने और जन सहयोग से अभियान को सफल बनाने की बात कही। सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को हर ग्राम पंचायत में अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए प्रभावी प्लान बनाकर लागू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस अभियान के बाद जिले की तस्वीर बदलनी चाहिए और धरातल पर व्यापक असर दिखना चाहिए। यह अभियान महज औपचारिकता नहीं है, इसे पूरी निष्ठा, कर्मठता और तन्मयता से सफल बनाना है। जिला परिषद एसीईओ डॉ सुमन अजमेरा ने बताया कि जिले में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा इसमें व्यापक तौर पर योगदान दिया जा रहा है। इसके लिए सभी उपखंड में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को अभियान में भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता ही असली सेवा है, जनहित के कार्य करने से आत्मिक शांति की अनुभूति होती है, सभी मन लगाकर इसमें काम करें। यह भी निर्देश दिए कि अधिकारी स्वयं भी इसमें जुटे, ऐसा न हो कि कनिष्ठ कार्मिक या अधिकारी सफाई करें और आप खड़े होकर देखें, आप स्वयं भी फील्ड में उतरें और स्वच्छता का संदेश दें।
जिला कलक्टर असावा ने अपील कर कहा है कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने के क्रम में राजसमन्द जिले में 'स्वच्छ राजसमन्द स्वस्थ राजसमन्द' विशेष स्वच्छता अभियान दिनांक 15 अक्टूबर, 2024 से संचालित किया जा रहा है।

अभियान के तहत जिले में ग्राम स्तर पर एक लाख लोगों की सहभागिता से विशेष सफाई अभियान का संकल्प लिया गया है। उनकी जिले के समस्त आमजन, समाजसेवी संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों, औद्योगिक संगठनों, धार्मिक संगठनों, एन.जी.ओ. सहित हर वर्ग से विनम्र अपील है कि 25 अक्टूबर 2024 शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से स्वेच्छा से एक वार्ड, सार्वजनिक परिसर, चौराहा या चिकित्सालय आदि का चयन करके पुराने कचरे को हटाकर जिले को स्वच्छ करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। आमजन अपने घरों और आस-पास के इलाकों में श्रमदान कर विशेष स्वच्छता अभियान में योगदान दें। उनका सभी व्यापारी बंधुओं से भी अनुरोध है कि अपने प्रतिष्ठानों के बाहर एक कचरा पात्र अवश्य रखें। आमजन का यह छोटा-सा सहयोग गांव-गांव स्वच्छता की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

News-बालकृष्ण स्टेडियम से पंचायत समिति तक होगा रन

राजसमंद 24 अक्टूबर। फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान अंतर्गत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य थीम के साथ प्रातः 8:30 बजे बालकृष्ण स्टेडियम कांकरोली से पंचायत समिति राजसमंद तक स्वच्छता दौड़ आयोजित की जाएगी। प्राप्त आदेश अनुसार इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु पुलिस जवान द्वारा बालकृष्ण स्टेडियम से पंचायत समिति तक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान ट्रैफिक एवं परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम में समन्वयक नेहरू युवा केंद्र एवं जिला खेल अधिकारी द्वारा आमजन एवं युवाओं की स्वैच्छिक सहभागिता सुनिश्चित करना, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जिला परियोजना प्रबंधक राजीविका द्वारा राजीविका समूह से जुड़ी महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करना, जिले के समस्त महाविद्यालय एसआरके, बी.एन.लॉ कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, सेन्ट मीरा कॉलेज,द्वारकेश कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज एवं माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों के दौड़ में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं की सुनिश्चितता प्रिंसिपल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा तय करना, स्काउट गाइड एवं हिंदुस्तान स्काउट गाइड से जुड़े युवाओं की जिम्मेदारी सीओ स्काउट गाइड एवं हिंदुस्तान स्काउट गाइड की होगी, फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान के अंतर्गत एंबुलेंस, डॉक्टर, दवाइयां इत्यादि की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा की जाएगी।  

News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार 

थानाधिकारी रेलमगरा ने घनश्यामसिह पिता गोर्धनसिह उम्र 34 साल निवासी सरवडियाखेडी थाना रेलमगरा, लादुसिह पिता गोर्धनसिह सोलंकी उम्र 36 साल निवासी सरवडियाखेडी, दुर्गेशसिह पिता हुकम सिह सोलकी निवासी सरवडियाखेडी, हुकमसिह पिता गोपालसिह सोलकी उम्र 45 साल निवासी सरवडियाखेडी थाना रेलमगरा, शिवलाल पिता प्यारचन्द बैरवा उम्र 18 साल निवासी शोपुरा थाना रेलमगरा को शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी खमनोर ने कालुंसह पिता भंवरिंसह उम्र 34 साल निवासी काडो का गुडा पुलिस थाना खमनोर को शांती भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

प्रकरणों में गिरफ्तार 

थानाधिकारी खमनोर ने किशनलाल पिता खेमा राम भील उम्र 18 साल निवासी सेमा पुलिस थाना खमनोर को प्रकरण संख्या 98/24 में गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी श्रीनाथजी मंदिर ने प्रेमसिंह पिता गुमानसिंह उम्र 28 साल, सुरेन्द्रसिंह पिता कमलसिंह उम्र 30 साल, निहालसिंह पिता इन्द्रसिंह उम्र 29 साल, गोविन्द पिता चमनसिंह उम्र 31 साल, संजयसिंह पिता इन्द्रसिंह उम्र 25 साल निवासीयान गोविन्द नगर तेलियो का तालाब नाथद्वारा थाना श्रीनाथजी मंदिर को प्रकरण संख्या 262/24 धारा 303(2), 324(2) बीएनएस में गिरफ्तार किया

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal