Rajsamand-24 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे


Rajsamand-24 सितंबर 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 
Rajsamand

News-IAS बालमुकुंद असावा होंगे राजसमंद के नए जिला कलक्टर
जिले में विभिन्न पदों पर दे चुके हैं सेवाएं

राजसमंद 24 सितंबर। नए जिला कलक्टर के रूप में बालमुकुंद असावा की नियुक्ति की गई है। रविवार रात जारी स्थानांतरण सूची में आईएएस श्रीमती शुभम चौधरी को जिला कलक्टर, राजसमंद के पद से स्थानांतरित जिला कलक्टर, सवाई माधोपुर के पद पर लगाया गया है तो वहीं जिला कलक्टर डीडवाना-कुचामन बालमुकुंद असावा को स्थानांतरित कर जिला कलक्टर राजसमंद के पद पर लगाया गया है।

असावा ने पहले भी दी है जिले में सेवाएं

आईएएस असावा का प्रशासनिक अनुभव बेहद व्यापक और विविधतापूर्ण रहा है। साथ ही उन्हें राजसमंद का पुराना अनुभव रहा है। उन्होंने जिले में सबसे पहले 15 जुलाई 2000 से 23 अगस्त 2001 तक उपखंड अधिकारी, राजसमंद के रूप में अपनी सेवाएं दी। इसके बाद 2 अक्टूबर 2001 से 30 मई 2002 तक उपखंड अधिकारी, भीम के पद पर कार्यरत रहे और 18 सितंबर 2003 से 2 मार्च 2006 तक दोबारा उपखंड अधिकारी, राजसमंद के पद पर नियुक्त हुए। इसके अतिरिक्त 31 मई 2017 से 17 जुलाई 2017 तक वे श्रीनाथजी मंदिर मंडल, नाथद्वारा में सीईओ पद पर भी कार्यरत रहे।

इन पदों का भी है अनुभव

डीओपी के अनुसार बालमुकुंद असावा का गृह जिला चित्तौड़गढ़ है। उनके पास विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य करने का अनुभव है। जिससे उन्हें हर विभाग की गहरी समझ है जिसका लाभ राजसमंद को मिलेगा। आईएएस में प्रमोशन से पूर्व बतौर सीनियर आरएएस उदयपुर में उनका यूआईटी सचिव का कार्यकाल भी बेहद सराहनीय रहा था। इसके अलावा अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) आबकारी उदयपुर, संयुक्त सचिव वित्त विभाग जयपुर, अतिरिक्त निदेशक खान एवं भू विज्ञान विभाग उदयपुर आदि पदों पर वे सेवाएं दे चुके हैं।

आईएएस असावा का जन्म 1 जुलाई 1969 को हुआ था। उन्होंने इतिहास, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में स्नातक किया है। इसके साथ ही अर्थशास्त्र में एमए व पीजीडीबीएम (आईएमटी गजियाबाद से) की योग्यता हासिल की। राजसमंद में पूर्व में विभिन्न पदों पर सेवाएं देने से वे इस क्षेत्र के भौगोलिक और प्रशासनिक परिदृश्य को भली-भांति समझते हैं। राजसमंद को श्री असावा के अनुभव और प्रशासनिक कौशल का लाभ मिलेगा।

News-यहाँ विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

राजसमन्द। एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता केसी खटीक ने बताया कि 24 सितम्बर को कुंवारिया जीएसएस से निकलने वाले बड़लिया फिडर पर आवश्यक रखरखाव होने के कारण इससे जुडे बड़लिया गांव की विद्युतआपूर्ति प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी।

News-गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदनों के लिए दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड द्वारा होगा कैम्पों का आयोजन

राजसमन्द। राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में गो-पालन को बढावा देने के लिए गो-पालकों को एक लाख रू. तक का बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की पैक्स लैम्पस व डेयरी संघ उदयपुर एवं राजसमंद के अधीन संचालित दुग्ध समितियों की ओर से उदयपुर, सलूम्बर एवं राजसमंद जिले में संयुक्त कैम्पों का आयोजन किया जायेगा। जानकारी के अनुसार 25 सितंबर से 08 अक्टूबर तक दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की ओर से 29 ब्लॉक हेतु 17 शाखाओं में शिविर आयोजित होंगें। तीनों जिलों में 15000 से अधिक गो-पालकों को एक साल की अवधि के लिए ऋण हेतु शिविरों में आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवाई जाएगी।

दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आलोक चौधरी ने बताया कि योजना के लिए राज्य सरकार द्वारा पृथक से पोर्टल का शुभारंभ किया जा चुका है। गोपालक परिवारों को गाय, भैंस के लिए शेड, खेली निर्माण, चारा, आवश्यक उपकरण इत्यादि खरीदने के लिए समय पर राशि उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से यह योजना प्रारंभ की गयी है।

दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के कार्यक्षेत्र में आने वाले उदयपुर, राजसमंद, सलूंबर जिले एवं प्रतापगढ़ के धरियावद ब्लॉक में लगाये जाने वाले कैम्पों के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 सितंबर को शाखा बडगांव, ऋषभदेव, सराडा तथा भीम, 26 सितम्बर को शाखा गिर्वा, शाखा ऋषभदेव (ब्लॉक खेरवाड़ा) शाखा भीण्डर, शाखा सराडा (ब्लॉक सेमारी) एवं शाखा देवगढ में कैम्प का आयोजन होगा।

इसी प्रकार 27 सितम्बर को शाखा गिर्वा (ब्लॉक कुराबड) शाखा ऋषभदेव (ब्लॉक नयागांव), शाखा भीण्डर (ब्लॉक वल्लभनगर), शाखा सराडा (ब्लॉक जयसमंद) एवं शाखा आमेट में तथा 1 अक्टुबर को शाखा गोगुंदा, सलूम्बर, एवं शाखा नाथद्वारा (ब्लॉक खमनोर) में कैंप आयोजित किये जायेंगे। 4 अक्टूबर को शाखा गोगुन्दा (ब्लॉक कोटडा), शाखा सलूंबर (ब्लॉक झल्लारा), शाखा रेलमगरा एवं धरियावद में तथा 5 अक्टुबर  को शाखा गोगुन्दा (ब्लॉक सायरा), शाखा फतहनगर (ब्लॉक मावली), शाखा लसाडिया एवं शाखा नाथद्वारा (ब्लॉक देलवाडा) में कैम्प आयोजित होंगे। तथा दिनांक 7 अक्टूबर को शाखा झाडोल एवं शाखा कांकरोली (ब्लॉक राजसमंद) और 8 अक्टुबर को शाखा झाडोल (ब्लॉक फलासिया) एवं शाखा कांकरोली (ब्लॉक कुम्भलगढ़) में केम्प का आयोजन होगा। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिये बैंक की शाखाओं में सम्पर्क किया जा सकता है।

News-बडारड़ा पीएम सूर्य घर मु्फ्त बिजली योजना शिविर 

राजसमन्द। केन्द्र सरकार की महत्वाकाक्षीं योजना पीएम सूर्य घर मु्फ्त बिजली योजना के संबध मे विस्तृत जानकारी एंव पंजीकरण हेतु ग्राम पंचायत बडारड़ा मे 24 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जावेगा। ताकि आमजनों को सौलर ऊर्जा और सतत् विकास को बढावा देने, घरों पर सौलर पेनल लगवाने हेतु जागृत किया जा सकेगा।

News-एडीजे एवं डीएलएसए सचिव अग्रवाल ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण

राजसमन्द 23 सितंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष राघवेन्द्र काछवाल (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशानुसार संतोष अग्रवाल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राजसमंद द्वारा जिला कारागृह का निरीक्षण कर कारागृह की भोजन, सफाई, आवास, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

अग्रवाल ने बताया कि वक्त निरीक्षण कारागृह में कुल 105 बंदी निरुद्ध मिले। नवीन प्रवेशित बंदियो से संवाद किया गया सभी ने अपने प्रकरण में पैरवी हेतु अधिवक्ता नियुक्त होना बताया। कारागृह में कोई भी बंदी 18 साल से कम उम्र का निरुद्ध नहीं पाया गया। चिकित्सक द्वारा बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण करना बताया। अग्रवाल ने कारागृह में सजायाफ्ता बंदियों की जानकारी प्राप्त की। बंदियों के मनोरंजन हेतु बैरक में टेलीविजन लगी हुई है तथा सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील अवस्था में हैं। बंदियों से वार्ता करने पर उन्होंने किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने तथा भोजन व्यवस्था के प्रति संतोष व्यक्त किया। वक्त निरीक्षण जेल उपाधीक्षक हेमन्त सालवी उपस्थित रहे।

News-राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राजसमन्द। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत राजीविका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य व स्वच्छता एफएनएचडब्ल्यू एवं जेण्डर विषय पर जागरूकता हेतु एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ-सुमन अजमेरा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

अजमेरा ने बताया कि राजीविका महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन के साथ-साथ लिंग भेद] भोजन] पोषण एवं लिंग आधारित हिंसाओं की रोकथाम हेतु निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने सितम्बर माह में ही पोषण दिवस मनाने के उद्देश्य व पूरक पोषाहार के बारे में बताते हुए बताया कि संतुलित व पौष्टिक भोजन का सेवन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं हेतु पौष्टिक भोजन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को शपथ भी दिलवाई।

बैठक में राजीविका के जिला प्रबंधक भेरुलाल बुनकर, डीआरसी हेड प्रीति लोधा, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर मीना व एफएनएचडब्ल्यू के मास्टर ट्रेनर भावना, ललिता, सुमन, जमुना माली, प्रेम सहित 220 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

News-निरोधात्मक कार्यवाही में गिरफ्तार 

  • थानाधिकारी केलवाडा ने गोविन्दसिंह पिता भंवरसिंह राठोड उम्र 25 साल निवासी ठुमियां थाना बदनोर जिला ब्यावर, पूनाराम पिता नोजाराम भील उम्र 22 साल निवासी मायली भागल बांरा थाना केलवाडा, कमल किशन पाण्डेय पिता हीरा वल्लभ पाण्डेय उम्र 35 साल निवासी सिमाली थाना घणाई गंगोली जिला पिथौरागढ राज्य उत्तराखण्ड हाल करणी पैलेस के सामने केलवाडा को लोक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी देवगढ ने नारायण लाल पिता छोगाजी गुर्जर उम्र 25 साल निवासी खरनिया थाना देवगढ़, सुआलाल पिता घीसाजी गुर्जर उम्र 26 साल निवासी गागेला का बाडिया थाना देवगढ को लोक शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

News-प्रकरणों में गिरफ्तार 

  • थानाधिकारी कांकरोली ने गणेशलाल पिता रूपलाल सालवी उम्र 19 साल निवासी गागांगुढा थाना केलवाडा को प्रकरण सं. 191/2014 में गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी चारभुजा ने ललित प्रजापत पिता देवीलाल प्रजापत निवासी दर्जियों का बंदा अंटालिया, गंगासिंह पिता देवीसिंह खरवड नीचली भागल अंटालिया को धारा 379, 34 भादस में गिरफ्तार किया।
  • थानाधिकारी रेलमगरा ने भैरूलाल पिता मोहनलाल गाडरी उम्र 36 साल निवासी खड बामणियां पुलिस थाना रेलमगरा को प्रकरण सं. 270/24 धारा 74, 126(2), 115(2), 333 बीएनएस 2023 में गिरफ्तार किया। 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal