News-ई-रवाना एवं बकाया कर पर पेनल्टी छूट पर एमनेस्टी योजना
राजसमन्द। एमनेस्टी योजना के अंतर्गत बकाया वाहन कर 31 जुलाई तक जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में छूट मिलेगी। डीटीओ डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि जिले में 1.13 करोड़ रुपए का कर बकाया है। 18 वाहनों पर 6.90 लाख रुपए तथा 235 वाहनों पर 106.6 लाख रुपए का कर बकाया है। इन वाहनों को योजना के अंतर्गत रियायत दी जा रही है। कई वाहन स्वामियों ने अपने वाहन नष्ट कर दिए हैं, लेकिन उनके पंजीयन प्रमाण-पत्र निरस्त नहीं करवाए हैं। इसलिए ब्याज एवं पेनल्टी बढ़ती जा रही है। इन प्रकरणों का निराकरण नहीं होने पर वाहन स्वामियों के अन्य वाहन जब्त किए जाएंगे। पटवारियों व तहसील कार्यालयों से इन वाहन स्वामियों की चल-अचल सम्पत्ति का पता लगाकर भू-राजस्व अधिनियम के तहत कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसी प्रकार एमनेस्टी योजना के तहत भारी वाहनों में ई-रवाना चालान (ओवरलोड) से छूट दी गई है। 1 अगस्त से बकाया टैक्स व ई- रवाना चालान (ओवरलोड) पर नियमानुसार पूर्ण पेनल्टी व जुर्माना राशि वसूली जाएगी।
News-राजसमन्द में खुलेगा बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय
विधायक दीप्ति की मांग पर पशुपालन मंत्री ने की घोषणा
पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने विभाग की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए राजसमंद में बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह अच्छी परम्परा नहीं है कि किसी स्थान पर संचालित हो रहे संस्थान को राजनैतिक भेदभाव के कारण अन्यत्र ले जाया जाए। हम विधायक दीप्ति माहेश्वरी के यहां पर बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय खोलेंगे।
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने अनुदान मांगों पर चर्चा में कहा कि राजनैतिक प्रताड़ना के वशीभूत होकर तत्कालिन कांग्रेस सरकार ने 13 वर्षों से संचालित हो रहे बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय को नाथद्वारा स्थानान्तरित कर दिया था। जबकि इसके लिए राजसमन्द में 4.5 बीघा भूमि भी आवंटित हो गई थी। हमें हमारा अधिकार वापस दिया जाए।
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने राजसमन्द में सहकारी डेयरी संघ खोलने की मांग भी रखी। लघु एवं सीमान्त पशुपालकों को सशक्त बनाने के लिए लघु एवं सूक्ष्म डेयरी फार्म को प्रोत्साहन देने के लिए विशेष नीति बनानी चाहिए। पशु चिकित्सकों एवं परिचारकों के रिक्त पद शीघ्र भरे जाए।
आयुष मंत्रालय की अनुदान मांगों पर बोलते हुए विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने राजसमन्द में आयुष चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने की मांग की। इसके लिए 11 बीघा भूमि भी आवंटित हो चुकी है। आयुष परिचारकों को चिकित्सा विभाग के समान वेतनमान दिया जाए।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने देवस्थान विभाग की अनुदान मांगो पर चर्चा में कहा कि कांकरोली के द्वारकाधीश मंदिर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 8 एवं कांकरोली-भीलवाड़ा मुख्य सड़क से सम्पर्क मार्ग बनाए जाए। वर्तमान पहुंच मार्ग को भी चौड़ा किया जाए। चारभुजाजी, द्वारकाधीश कांकरोली, श्रीनाथजी एवं सांवरियां धाम मंदिरों को जोड़ते हुए नियमित बस सेवा प्रारम्भ की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में मन्दिरों के विकास के लिए विधायक विकास निधि के उपयोग की अनुमति दी जाए। पुजारियों एवं अंशकालीन पुजारियों के मानदेय में वृद्धि की जाए।
News-29 नव शिक्षकों को उपरणा ओढ़ाकर दिए नियुक्ति आदेश
राजसमन्द 25 जुलाई। नव नियुक्त शिक्षक अपना कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ करें, बच्चों को संस्कारवान बनाने के साथ ही विद्यालय में श्रेष्ठ कार्य करें। उक्त विचार माननीया जिला प्रमुख महोदया श्रीमती रतनी देवी चौधरी ने जिला परिषद् सभागार में आयोजित जिले में अध्यापक भर्ती 2022 की नियुक्ति के 29 शिक्षकों को नियुक्ति आदेश समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रकट किए।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए श्रीमान् मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री हनुमान सिंह राठौड़ ने नव नियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए इस वर्षाकाल में अपने विद्यालयों में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर उसकी सार संभाल करने की बात प्रमुखता से कही। विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिवकुमार व्यास ने शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि वह अपना दृष्ठिकोण उच्च रखें, बालकों में उचित नैतिक मूल्यों का निर्माण करें और अपने ज्ञान का विस्तार बालको तक पंहुचावें। समारोह में नव नियुक्त शिक्षकों ने पूर्ण निष्ठा से कार्य करने की इस अवसर पर शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी, समग्र शिक्षा श्री रूपेश पालीपाल ने किया।
News-कलक्टर ने की आर्थिक सहायता स्वीकृत
राजसमंद। जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने तालाब में डूबने से मृत्यु होने से मृतक श्री संजय नायक पुत्र श्री दिनेश नायक निवासी कीरों का ओडा पसुन्द, राजसमन्द को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतक के आश्रित को दुर्घटना सहायता के रूप में 1,00,000 रुपए की राशि प्रदान की।
News-नाथद्वारा में आयुर्वेद परामर्श शिविर
आयुर्वेद विभाग व झंडू फार्मा के संयुक्त तत्वाधान में आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर नाथद्वारा में निःशुल्क वात रोग एवं पंचकर्म चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. हरीश गहलोत व जिला प्रबंधक झंडू फार्मा प्रतिनिधि सचिन शर्मा के सानिध्य में दीप प्रज्जवलित कर के किया गया।
शिविर में डॉ. दिव्यप्रकाश स्वर्णकार व डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड एवं डॉ. गीतांजली के द्वारा 120 मरीजों की निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श देकर उपचार व निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया उनमें से 16 रोगियो का पचंकर्म चिकित्सा में जानु धारा 8, कटि बस्ति 4, ग्रीवा बस्ति 1 स्नेहन-स्वेदन 2 एवं 1 अग्निकर्म कर्म किया गया।
झंडू फार्मा के टेक्निशियन सचिन परमार के द्वारा 94 मरीजों की मशीन द्वारा हड्डियों में कैल्शियम एवं 30 रोगियों की शुगर की निःशुल्क जांच की गयी।चिकित्सको के द्वारा ओस्टियोंपेनिक व ओस्टियोंपोरोसिस के मरीजों को आहार-विहार की जानकारी दी गयी। शिविर में आमेट, कांकरोली, रेलमगरा, मावली, खमनोर, गांवगुडा, सेमा, बडा भाणुजा, सांयों का खेडा केलवाडा, कोठारिया, धांयला आदि दूर-दराज स्थानों से आए मरीजों ने लाभ लिया । शिविर में नर्सिंग स्टॅाफ छैल कंवर नर्स, दीपक, जशोदा, मधु, कंचन, जितेन्द्र, चन्दा, महेश आादि ने सहयोग किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal