News-विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
राजसमन्द 25 अक्टूबर। एवीवीएनएल कांकरोली के सहायक अभियंता के सी खटीक ने बताया की 26 अक्टूबर को 33 के.वी. बस स्टेशन पीपरडा से निकलने वाली 11 के.वी. तेजपुरिया फीडर से संबंधित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी। इसके साथ ही इसी दिन 33 के.वी. बस स्टेशन भावा से निकलने वाले 11 के.वी. मादडा फिडर से संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी आवश्यक रखरखाव की चलते प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी।
News-शपथ लेकर किया मतदान का आह्वान
राजसमन्द 25 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) राजसमन्द के निर्देशानुसार जन स्वास्थ्य अभियात्रिंकी विभाग राजसमन्द द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत मजदुर किसान शक्ति संगठन के सहयोग सेे विट्ठल नामदेव मन्दिर पर आयोजित कार्यक्रम में आईईसी समन्वयक प्रकाश बोलीवाल ने उपस्थित मतदाताओ से आव्हान किया कि आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 लोकतन्त्र का पर्व 25 नवम्बर 2023 को सब काम छोडकर मतदान कर लोकतन्त्र का मजुबत बनाने में अपनी महत्वपुर्ण भूमिका का निर्वहन करें। साथ ही अपने अपने क्षेत्र में नव मतदाता, दिव्यांग मतदाता, 80 वर्ष से उपर की आयु के मतदाता व प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए संकल्पित करे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से उपर की आयु के मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए ट्राई साईकिल के माध्यम से मतदान करवाया जायेगा। इस अवसर पर सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलवाई गई।
News-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां
थानाधिकारी भीम ने महेन्द्रसिह पिता दुदसिह रावत उम्र 45 साल निवासी देवडुंगरी थाना भीम को अवैध रूप से 48 पवे दे-रु39याी घुमर -रु39याराब एवं
देवेन्द्रसिह पिता घीसासिह रावत उम्र 33 साल निवासी टोगी थाना भीम को अवैध रूप 02 बीयर ,5 मेगडोल विस्की पव्वे, 7 मेगडोल रम, 3 वोडका वाईट पवा, 4 देशी घुमर शराब के पव्वे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
थानाधिकारी खमनोर ने गणपतसिंह पिता जालतसिंह राजपूत उम्र 38 साल निवासी निचली ओडन बोचवा पुलिस थाना श्रीनाथजी नाथद्वारा को अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री अपने कब्जे में रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।
थानाधिकारी भीम ने नरेन्द्रसिह पिता भूरसिह रावत उम्र 29 साल निवासी पोकरीया कोट भीम, दल्लासिह उर्फ दिलीपसिह पिता जेतसिह उर्फ जय सिह रावत उम्र 46 साल निवासी नालोई लालपूरा थाना भीम को अवैध रूप से क्रमशः 48 एवं 52 पव्वे देशी शराब अपने कब्जे मे रख कर परीवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया
News-जिले में दर्ज प्रकरण
धारा 107, 151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति
जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम
थानाधिकारी भीम ने महेन्द्रसिह पिता दुदसिह रावत उम्र 45 साल निवासी देवडुंगरी थाना भीम को प्रकरण सं. 330/23 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal