राजसमंद-25 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-25 अक्टूबर 2023 की प्रमुख खबरे

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर

 
News from Rajsamand

News-विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

राजसमन्द 25 अक्टूबर। एवीवीएनएल कांकरोली के सहायक अभियंता के सी खटीक ने बताया की 26 अक्टूबर  को 33 के.वी. बस स्टेशन पीपरडा से निकलने वाली 11 के.वी.  तेजपुरिया फीडर से संबंधित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी। इसके साथ ही इसी दिन 33 के.वी. बस स्टेशन भावा से निकलने वाले 11 के.वी. मादडा फिडर से संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी आवश्यक रखरखाव की चलते प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी।

News-शपथ लेकर किया मतदान का आह्वान

राजसमन्द 25 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) राजसमन्द के निर्देशानुसार जन स्वास्थ्य अभियात्रिंकी विभाग राजसमन्द द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान अन्तर्गत मजदुर किसान शक्ति संगठन के सहयोग सेे विट्ठल नामदेव मन्दिर पर आयोजित कार्यक्रम में आईईसी समन्वयक प्रकाश बोलीवाल ने उपस्थित मतदाताओ से आव्हान किया कि आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 लोकतन्त्र का पर्व 25 नवम्बर 2023 को सब काम छोडकर मतदान कर लोकतन्त्र का मजुबत बनाने में अपनी महत्वपुर्ण भूमिका का निर्वहन करें। साथ ही अपने अपने क्षेत्र में नव मतदाता, दिव्यांग मतदाता, 80 वर्ष से उपर की आयु के मतदाता व प्रवासी मतदाताओं को मतदान के लिए संकल्पित करे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से उपर की आयु के मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए ट्राई साईकिल के माध्यम से मतदान करवाया जायेगा। इस अवसर पर सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलवाई गई।

News-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां

थानाधिकारी भीम ने महेन्द्रसिह पिता दुदसिह रावत उम्र 45 साल निवासी देवडुंगरी थाना भीम को अवैध रूप से 48 पवे दे-रु39याी घुमर -रु39याराब एवं
देवेन्द्रसिह पिता घीसासिह रावत उम्र 33 साल निवासी टोगी थाना भीम को अवैध रूप 02 बीयर ,5 मेगडोल विस्की पव्वे, 7 मेगडोल रम, 3 वोडका वाईट पवा, 4 देशी घुमर शराब के पव्वे रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।

थानाधिकारी खमनोर ने गणपतसिंह पिता जालतसिंह राजपूत उम्र 38 साल निवासी निचली ओडन बोचवा पुलिस थाना श्रीनाथजी नाथद्वारा को अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री अपने कब्जे में रख परिवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया।

थानाधिकारी भीम ने नरेन्द्रसिह पिता भूरसिह रावत उम्र 29 साल निवासी पोकरीया कोट भीम, दल्लासिह उर्फ दिलीपसिह पिता जेतसिह उर्फ जय सिह रावत उम्र 46 साल निवासी नालोई लालपूरा थाना भीम को अवैध रूप से क्रमशः  48 एवं 52 पव्वे देशी शराब अपने कब्जे मे रख कर परीवहन करने पर विरूद्व प्रकरण दर्ज किया

News-जिले में दर्ज प्रकरण

  1. पुलिस थाना कुवांरियां पर प्रार्थी किशनलाल सेन उम्र 48 साल निवासी कुरज थाना कुवारिया ने विरूद्व आरजे 30 युए 2396 का चालक सुनिल पिता बाबुलाल जाति खटीक निवासी कुरज द्वारा अपनी वेन को लापरवाही पुर्वक चला प्रार्थी के पुत्र की बाइक को टक्कर मार प्रार्थी के पुत्र को चोटे पहुचाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  2. पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी गिरीराज हरिजन निवासी रेलमगरा थाना रेलमगरा ने विरूद्व रोशन लाल पिता मीठालाल वालिमिकी निवासी रेलमगरा थाना रेलमगरा द्वारा आडे फिर रोक मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  3. पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी रोशनलाल पिता मीठालाल वालिमिकी निवासी रेलमगरा ने विरूद्व गिरीराज पिता बाबुलाल हरिजन निवासी रेलमगरा द्वारा रोक मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  4. पुलिस थाना देलवाडा पर प्रार्थी लोकेश मेघवाल निवासी मेघवाल बस्ती देलवाडा ने विरूद्व अज्ञात बदमाशो द्वारा प्रार्थी की मोटर साईकिल को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  5. पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी शम्भूसिह राजपूत निवासी दोवड थाना राजनगर ने स्वंय की पत्नी श्रीमती मीराबाई की कुॅए में गिरने से पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज किया।

धारा 107, 151 व 109 सीआरपीसी में गिरफ्तार व्यक्ति

  1. थानाधिकारी राजनगर ने गणेश लाल पिता भगवानलाल भील उम्र 30 साल निवासी फरारा, जगदीश पिता मांगीलाल भील उम्र 29 साल निवासी फरारा उरी, केसुलाल पिता लच्छीराम भील उम्र 32 साल निवासी बामनहेडा थाना नाथद्वारा, किशनल पिता चुन्नी लाल गमेती उम्र 25 साल निवासी मादडी देवस्थान थाना केलवा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
  2. थानाधिकारी रेलमगरा ने गिरीराज पिता बाबुलाल जाति हरिजन उम्र 38 साल निवासी रेलमगरा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
  3. थानाधिकारी रेलमगर ने रोशनलाल पिता मीठालाल वाल्‍मिकी उम्र 49 साल निवासी रेलमगरा थाना रेलमगरा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
  4. थानाधिकारी श्रीनाथ जी मंदिर ने मोहित पिता नाथुलाल मेघवाल निवासी मकराना जिला नागौर, भीमा पिता लक्ष्मण भील, रोडी पिता देवा भील, नरेश पिता सवा भील निवासीयान डिंगेला को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
  5. थानाधिकारी खमनोर ने प्रेमराज पिता उदाजी उम्र 40 साल निवासी कांलीजर थाना केलवाडा, विक्रमसिंह पिता पौखरसिंह राजपुत उम्र 24 साल निवासी कानेला की भागल उनवास थाना खमनोर को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। 
  6. थानाधिकारी देवगढ ने हमराजसिह पिता सोहनसिह उम्र 45 साल निवासी पारडी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।
  7. थानाधिकारी भीम ने कालुसिह पिता रामसिह रावत नि सुनारकुडी भीम, कुशल सिंह पिता रामसिह रावत नि सुनारकुडी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफ्तार मुल्जिम

थानाधिकारी भीम ने महेन्द्रसिह पिता दुदसिह रावत उम्र 45 साल निवासी देवडुंगरी थाना भीम को प्रकरण सं. 330/23 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal