News-मुख्यमंत्री शनिवार को राजसमंद में
राजसमंद, 25 अक्टूबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार, 26 अक्टूबर को शाम 5 बजे राजसमंद पहुंचेंगे। वे यहां जिला मुख्यालय पर 100 फीट रोड स्थित कार्यक्रम स्थल भिक्षु निलियम में किरण माहेश्वरी स्मृति संस्थान की ओर से आयोजित 'अलौकिक स्मरण एवं दीपावली स्नेह मिलन समारोह' में शामिल होंगे। राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री शर्मा यहां इस कार्यक्रम में भाग लेने आ रहे हैं जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है ।
News-कल खुले रहेंगे समस्त राजकीय कार्यालय
राजसमंद। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के शनिवार को होने वाले राजसमंद दौरे के मध्यनजर जिला कलक्टर ने आदेश जारी किया है कि जिले के समस्त राजकीय कार्यालय आज 26 अक्टूबर शनिवार को खुले रहेंगे।
News-विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कमला नेहरु राजकीय चिकित्सालय में ब्लॉक स्तरीय रोग जाँच प्रयोगशाला का भूमि पूजन किया
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कमला नेहरु राजकीय चिकित्सालय में बनने वाली ब्लॉक स्तरीय रोग जाँच प्रयोगशाला के भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर भूमि पूजन किया। इस प्रयोगशाला में सभी प्रकार के रोगों और मौसमी बीमारियों की जाँच की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार सभी नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निर्धन परिवारों को 10 लाख रुपए तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही, 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को इस योजना का लाभ बिना किसी शुल्क के प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सशक्त करने का निरंतर प्रयास कर रही है, ताकि सभी नागरिकों को सहज और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि स्वास्थ्य सेवाएं हर व्यक्ति तक पहुँचें। यह नव निर्मित प्रयोगशाला आसपास की सभी तहसीलों से आने वाले जाँच नमूनों की जाँच की सुविधा भी प्रदान करेगी, जिससे क्षेत्र के आमजन को राहत मिलेगी और उन्हें दूर-दराज के शहरों में जाँच के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
कार्यक्रम के दौरान विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मचारियों को बधाई दी और उन्हें निर्देशित किया कि वे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में निरंतर कार्यरत रहें। अंत में उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन और आतिथ्य सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal