राजसमंद-26 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-26 अगस्त 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 
News from Rajsamand

News-विधायक दीप्ति ने मार्बल ग्रेनाइट पर GST कम करने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री को लिखा पत्र

विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने मार्बल एवं ग्रेनाइट उत्पादों पर माल एवं सेवा कर की दरें कम करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखे पत्र में मार्बल उद्योग की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। कुछ दिवस पूर्व मार्बल गैंगसा एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा एवं अन्य प्रतिनिधियों ने विधायक दीप्ति माहेश्वरी से भेंट कर उन्हें इस उद्योग की समस्याओं के बारे विस्तृत विवरण दिया था।

विधायक दीप्ति ने केन्द्रीय वित्त मंत्री को पत्र में बताया कि मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग कृषि के बाद रोजगार देने का राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है। विगत वर्षों में मार्बल ग्रेनाइट की 100 इकाईयां बंद हो चुकी है। माल एवं सेवा कर की 18% की दर इस उद्योग पर भारी बोझ बन गई है। कम लागत एवं उपभोक्ता रुचियों में परिवर्तन के कारण सिरेमिक टाइल्स और कृत्रिम पत्थर से तीव्र प्रतिस्पर्धा में यह उद्योग संकट का सामना कर रहा है।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने अपने पत्र में बताया कि मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग की अधिकांश इकाईयां लघु एवं मध्यम स्तर की है। इस उद्योग में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को बड़ी संख्या में रोजगार मिला है। मार्बल व ग्रेनाइट के हस्तशिल्प उत्पादों का बाजार भी उच्च कर दरों के कारण प्रभावित हो रहा है। विगत वर्षों में मार्बल का उत्पादन एक तिहाई घट गया है। माल एवं सेवा कर की प्रचलित 18% की दर को कम करके 5% करने से इस उद्योग को नई संजीवनी मिलेगी। जीएसटी में कमी करने से प्राकृतिक पत्थर उत्पादों की खपत बढ़ेगी। यह कृत्रिम एवं निर्मित विकल्पों की तुलना में पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक अनुकूल होगा।

विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी को भी पत्र लिख कर मार्बल व ग्रेनाइट पर माल एवं सेवा कर की कम करवाने में सहयोग हेतु आग्रह किया है।

News-प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में जन्माष्टमी उत्सव मना धूमधाम से....

तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा ने श्रीजी प्रभु का किया पंचामृत स्नान....

नाथद्वारा प्रधान पीठ प्रभु श्री नाथजी की हवेली में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रभु के सेवा क्रम में गो.ति.108 श्री राकेश जी (श्री इंद्रदमन जी) महाराज एवं गो.चि. 105 श्री विशाल बावा व गो. चि.105 श्री लाल बावा ने मंगला दर्शन में प्रातः श्रीजी प्रभु को दूध,दही,घी,शक्कर व शहद से भव्य पंचामृत स्नान कराया व प्रभु की आरती उतारी! तत्पश्चात जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीजी प्रभु का विशेष श्रृंगार किया गया जिसमें प्रभु को दुहरा श्रृंगार, चाकदार केसरी वस्त्र, श्री मस्तक पर मोर चंद्रिका का अद्भुत शृंगार धराया गया। 

श्रीजी प्रभु के पांच हजार एक सौ नब्बे (5190) वें जन्मोत्सव वर्ष के अवसर पर श्रृंगार दर्शन में श्रीनाथ जी मंदिर के पंड्या जी परेश नागर द्वारा श्रीजी प्रभु के सम्मुख प्रभु की जन्म पत्रिका का वाचन किया गया तत्पश्चात  प्रभु को राजभोग आरोगाया गया व श्री विशाल बावा ने श्री प्रभु की आरती उतारी। 

इस अवसर पर तिलकायत श्री की आज्ञा व श्री विशाल बावा की प्रेरणा से श्रीजी प्रभु के वैष्णव गिरीश भाई शाह व उनकी धर्मपत्नी प्रतिभा बैन शाह ने श्रीजी प्रभु की सेवा में बूंदी का भोग अरोगाकर एक लाख (100000) प्रसाद के पैकेट के प्रसाद वितरण की सेवा की जिसका शुभारंभ जन्माष्टमी के अवसर पर मंगला दर्शन में श्री विशाल बावा ने अपने कर कमलों से वैष्णव जन को प्रसाद वितरीत करके किया जिसका लाभ हजारों वैष्णव जनों ने लिया। जन्माष्टमी एवं नंद महोत्सव के अवसर पर दो दिवस लगातार निःशुल्क प्रसाद वितरित किया जाएगा जिससे कि दर्शनार्थियों एवं वैष्णव जन श्रीजी प्रभु के प्रसाद का लाभ उठा सके! इस अवसर पर गिरीश भाई शाह व प्रतिभा बैन शाह ने प्रसाद वितरण में अपनी सराहनीय, पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा प्रदान की। इस अवसर पर श्रीनाथ बेंड व श्रीनाथ गार्ड ने श्रीजी प्रभु की सेवा में गोवर्धन पूजा चौक में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दी व श्रीनाथ बेंड ने मधुर स्वर लहरियां बिखेरी। 

News-राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत 26 से 31 अगस्त तक होंगे आयोजन
सोमवार को मैराथन दौड़ से होगा आगाज़

राजसमंद। राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत जिले में विविध कार्यक्रम होंगे। जिला खेल अधिकारी धर्म देव सिंह ने बताया कि 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष केंद्र और राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मिशन के तहत इसे दिनांक 26 से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

राष्ट्रीय खेल सप्ताह का शुभारंभ 26 अगस्त को बालकृष्ण स्टेडियम, कांकरोली से मैराथन दौड़ के साथ होगा। इस मैराथन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी, राजस्थान पुलिस, नेहरू युवा केंद्र, युवा बोर्ड, विद्यालय और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ, एनएसएस, एनसीसी, भारतीय स्काउट गाइड तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी हिस्सा लेंगे।

इस अवसर पर प्रतिभागियों को प्रतिदिन 30 मिनट अपनी फिटनेस पर ध्यान देने, सक्रिय और स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली अपनाने, अपने परिवार और पड़ोसियों को भी स्वास्थ्य रहने के लिए प्रोत्साहित करने और फिट इंडिया मोबाइल एप्लिकेशन पर फिटनेस मूल्यांकन का प्रशिक्षण लेने की शपथ दिलाई जाएगी। राष्ट्रीय खेल सप्ताह के सफल आयोजन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शारीरिक शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal