राजसमंद-26 फ़रवरी 2024 की प्रमुख खबरे


राजसमंद-26 फ़रवरी 2024 की प्रमुख खबरे 

ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े उदयपुर टाइम्स पर 

 
News from Rajsamand

News-निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर कल 

अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग संभाग उदयपुर के निर्देशन में आरोग्य समिति राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नाथद्वारा व धन्वतंरी (गुजरात) हर्ब के सहयोग से कल 10.00 बजे से 2.00 बजे तक चिकित्सालय परिसर में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजन किया जायेगा।

प्रभारी डॉ. राजेन्द्र कुमार जॉगिड के बताये अनुसार शिविर में शुगर (मधुमेह), बी.पी. व वात रोग जैसे साइटिका दर्द, घुटनो का दर्द, गर्दन व कन्धे का दर्द, कमर दर्द रोग, एडी दर्द, पक्षाघात व अवसाद एवं पंचकर्म सम्बन्धित चिकित्सा जांच एवं परामर्श व निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया जायेगा। शिविर में मधुमेह मरीजों की ब्लड शुगर व बी.पी की निःशुल्क जांच की जायेगी।

News-जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन

डेटोल बनेगा स्वस्थ इंडिया” कैंपेन के तत्वधान में रेकिट और प्लान इंडिया के संयुक्त कार्यक्रम "सेल्फ केयर फॉर न्यू मॉम्स एंड किड्स अंडर कार्यक्रम के अन्तर्ग्रत जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक का आयोजन लगभग महीने भर की अवधि में फरवरी माह में राजसमंद और कुम्भलगढ़ ब्लॉक के 50 गाँव में किया गया, जिसमे कुल 8000 से भी ज्यादा लोगो की प्रतिभागिता रही।

ग्राम स्तर पर नुक्कड़ नाटक के दौरान सभी जन प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा का प्रोत्साहन और सहयोग देखने को मिला और लाभार्थियों खासकर महिला एवं बच्चों ने बेहद
उत्साह से नाटक को देखा, सराहा और नाटक में दे गयी जानकारी को लाभकारी बताया ।

 

नुक्कड़ नाटक के सटीक अभिनय से डब्ल्यू. एच.ओ के सात सूत्र पर प्रकाश डाला गया, साथ ही ओ.आर.एस. बनाने का सही तरीका, हाथ धोने का सही तरीका, और दस्त एवं न्युमोनिआ प्रबंधन के बारे में बताया गया। प्लान संस्था से सुरेन्द्रनाथ नायक, अर्पिता दाधीच, राहुल शाकद्वीपिय, रोहित पालीवाल, जयदीप श्रीमाली, कुमकुम पुरबिया, मीना पालीवाल, हेमलता जोशी, मंजू मेघवाल और भाग्यवंती सेन द्वारा महीने भर चले इस अभियान को सहयोग किया गया।

News-राष्ट्रिय लोक अदालत जागरूकता शिविर

तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा श्री प्रवीण कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार आगामी दिनांक 09.03.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रिय लोक अदालत का प्रचार प्रसार कर आमजन को विधिक रूप से जागरूक करने एवं डॉर स्टेप काउंसलिंग हेतु कनिष्ठ सहायक गिर्राज प्रसाद मीणा के द्वारा ग्राम पंचायत केसुली के सभागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

उक्त शिविर में कनिष्ठ सहायक गिर्राज प्रसाद मीणा के द्वारा आगामी दिनांक 09.03.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में आमजन को जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही महिलाओं एवं वृद्धजनों के अधिकारों, पालनहार योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बालश्रम, मिडियेशन, निःशुल्क विधिक सहायता, केन्द्र तथा राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं रालसा एवं नालसा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

उक्त शिविर में ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार, ग्राम पंचायत के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण, कृषि विभाग एवं चिकित्सा विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं आमजन उपस्थित रहे।

News-जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां
जिले में दर्ज प्रकरण

  • पुलिस थाना काकंरोली पर पर प्रार्थी गौरव मैनी पिता स्व. अमर जीत मैनी उम्र 41 साल निवासी सडडु थाना विधानसभा जिला रायपुर छत्तीसगढ हाल डीजीएम सेल्स एण्ड मार्केटीग श्री बजरंग पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड रायपुर उरला इण्डस्ट्रीयल एरिया रायपुर ने विरूद्व बजरंग पावर इस्पात लिमिटेड द्वारा एमएचके एलएलपी विलेज शकंरपुरा थाना कांकरोली जिला राजसमंद द्वारा बजरंग पावर इस्पात लिमिटेड शकंरपुरा को टीमटी भेजा गया मगर उक्त कम्पनी द्वारा पावती नही दे प्रार्थी की कम्पनी के साथ धोखाधडी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना काकंरोली पर प्रार्थी उदय लाल पिता खुमा गुर्जर निवासी 55 साल निवासी भावा थाना कांकरोली ने काका का पुत्र गोपी लाल द्वारा खेत पर पिलाई करते समय मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना कुंवारिया अज्ञात द्वारा प्रार्थी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  • पुलिस थाना केलवाड़ा पर प्रार्थी भगाराम पिता केसाराम भील उम्र 60 साल निवासी वेणतलाई कडिया थाना केलवाडा ने प्रार्थीया की पत्नी का कुऐ में गिरने से पानी में डुबकर मृत्यु हो जाने की रिपोर्ट दी जिस पर मर्ग दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना श्रीनाथजी मंदिर पर प्रार्थी गोपाल पिता नारायण गाडरी निवासी मावली हाल श्रीनाथ कॉलोनी नाथद्वारा ने विरूद्व हरिश और रतन द्वारा प्रार्थी के साथ आडे फिर मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना भीम पर प्रार्थीया ने विरूद्व 1. शांतिलाल पिता सोहनलाल 2. प्यारीदेवी पत्नि शांतिलाल वगैरहा कुल 5 अन्य द्वारा गालीगलौच करते हुए मारपीट करने पर उतारु होना व लज्जा भंग करने की कोशिश करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी धरम चन्द्र पिता हिरालाल भील उम्र 26 वर्ष निवासी लकारा का बन्दा सनवाड थाना राजनगर ने विरूद्व प्रकाश पिता हिरालाल भील निवासी लकारा का बन्दा सनवाड थाना राजनगर द्वारा प्रार्थी का रास्ता रोक मारपीट करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना काकंरोली पर प्रार्थी राकेश माली पिता नाथु लाल माली निवासी हाउसिंग बोर्ड कांकरोली  थाना कांकरोली ने मोटरसाईकिल नं. आरजं 30 एसएम 7260 को  अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  • पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी मांगीलाल पिता टेका गायरी उम्र 48 साल पैशा व्यापार निवासी माणक नगर 100 फीट रोड थाना राजनगर ने विरूद्व अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मकान मे दिन के अन्दर ताले तोड चोरी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal